""
"ना जाने,
ज़िंदगी की किस राह,किस मोड़,पर,
आ गए,है हम,बिखर,रहे,या निखर रहे, अंजान h हम,
आसान थे वो इम्तिहान क्लास के,
जो बताकर,होते,थे,
यहां कुछ फ़िक्स,नहीं, हैं,
कब,किस,समय, कोनसा,
सवाल, ज़िन्दगी, ले, आए,
बहुत, कठिन,लग रहे ये इम्तिहान,
नए,नए,
बन परिणाम, नैनो ,से होती,है बरसाते,
और नए नए तज़ुर्बे ,जोड़ती ,y जिंदगी,
बड़े कठिन लग रहे, इम्तिहान, जिंदगी के,
बचपन,को अलविदा,कह, क़दम,क्या ,
रखा,यौवन ,की दहलीज,पर,
सारे, पन्ने, इम्तिहानों,के ही खोल,
दिए, रज़ा तेरी यही,तो,
y ख़ुदा ,सब, तुझ,पर , छोड़, तैयार,h, हम,
चाहें,तो, संभाल,ले,
चाहें,तो,,,,,,,,,,,,,,संभाल ही लें,
y इम्तिहान बड़े कठिन लग रहे,
बड़े कठिन लग रहे,
😕😕🙏🏻🙏🏻🙄✍🏻
दिल,से,🙏🏻
©nensi gangele"