यादों में #हम रहे ये #एहसास रखना,
#नजरों से दूर सही।
पर #दिल के पास #रखना,
ये नहीं कहते के साथ रहो,
#दूर सही पर हमें #याद रखना।
#shayari
199 Views
Sonu Sohanlal
बेटी बचाके रखना बेटी बचाके रखना
62 Views
Rjmrsuraj
दूर रहकर भी हमसे वास्ता रखना,
मुलाकात ना सही पर बातों का सिलसिला रखना।
छू लो आसमान यह हमारी तमन्ना है,
पर हम तक वापस आने का रास्ता रखना।।
21 Views
Ritik Soni
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
🌹💐🇮🇳🇨🇮🇮🇳🇮🇳💐🌹🏌
0 Views
Bardhan☕
बरकरार मोहब्बत का ,
फासला रखना। कुछ फासला में रखूं तो कुछ फासला तुम रखना ।