Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best महाराणा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best महाराणा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about महाराणा प्रताप की मृत्यु कैसे हुई, महाराणा प्रताप की जीवन कथा, महाराणा प्रताप की, महाराणा प्रताप का युद्ध, महाराणा प्रताप का भाला,

  • 63 Followers
  • 154 Stories
    PopularLatestVideo
7814def1d3c39158cce55762e619ce97

अशोक विशिष्ट

एक विशाल मुगल सेना को अपने दम पर डाँट दिया।
अपनी भूमि पर अरिदल को उतार मौत के घाट दिया।
सो-सो बार नमन ऐसे महाराणा के पौरुष को,
इक प्रहार से बहलोल संग घोड़े तक को काट दिया।

©अशोक विशिष्ट
  #महाराणा
b7281871d0aa331eafca01b6dbc21952

miss_sanjanaa

मेवाड़ के राजा 👑👑
#maharanapratap #MaharanPratapJayanti #महाराणा #मेवाड़ #Reels #reelsinstagram #Video #Nojoto #nojoto❤ #nojoto2021
59fbda785ca442720002b2f4943175ec

Santosh Kumar

हिंदुआ सूरज #महाराणा_प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी:-

1... महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन सैनिक को काट डालते थे।

2.

3.... महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलोग्राम था और कवच का वजन भी 80 किलोग्राम ही था|

कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था।

4.... आज भी महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं |

5.... अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है, तो आधा हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे,  पर बादशाहत अकबर की ही रहेगी|

लेकिन महाराणा प्रताप ने किसी की भी अधीनता स्वीकार करने से मना कर दिया |

6.... हल्दी घाटी की लड़ाई में मेवाड़ से 20000 सैनिक थे और अकबर की ओर से 85000 सैनिक युद्ध में सम्मिलित हुए |

7.... महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का मंदिर भी बना हुआ है,  जो आज भी हल्दी घाटी में सुरक्षित है |

8.... महाराणा प्रताप ने जब महलों का त्याग किया तब उनके साथ लुहार जाति के हजारो लोगों ने भी घर छोड़ा और दिन रात राणा कि फौज के लिए तलवारें बनाईं | इसी समाज को आज गुजरात मध्यप्रदेश और राजस्थान में गाढ़िया लोहार कहा जाता है| मैं नमन करता हूँ ऐसे लोगो को |

9.... हल्दी घाटी के युद्ध के 300 साल बाद भी वहाँ जमीनों में तलवारें पाई गई।

आखिरी बार तलवारों का जखीरा 1985 में हल्दी घाटी में मिला था |

10..... महाराणा प्रताप को शस्त्रास्त्र की शिक्षा "श्री जैमल मेड़तिया जी" ने दी थी,  जो 8000 राजपूत वीरों को लेकर 60000 मुसलमानों से लड़े थे। उस युद्ध में 48000 मारे गए थे । जिनमे 8000 राजपूत और 40000 मुग़ल थे |

11.... महाराणा के देहांत पर अकबर भी रो पड़ा था |

12.... मेवाड़ के आदिवासी भील समाज ने हल्दी घाटी में

अकबर की फौज को अपने तीरो से रौंद डाला था । वो महाराणा प्रताप को अपना बेटा मानते थे और राणा बिना भेदभाव के उन के साथ रहते थे ।

आज भी मेवाड़ के राजचिन्ह पर एक तरफ राजपूत हैं, तो दूसरी तरफ भील |

13..... महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक महाराणा को 26 फीट का दरिया पार करने के बाद वीर गति को प्राप्त हुआ | उसकी एक टांग टूटने के बाद भी वह दरिया पार कर गया। जहाँ वो घायल हुआ वहां आज खोड़ी इमली नाम का पेड़ है, जहाँ पर चेतक की मृत्यु हुई वहाँ चेतक मंदिर है |

14..... राणा का घोड़ा चेतक भी बहुत ताकतवर था उसके

मुँह के आगे दुश्मन के हाथियों को भ्रमित करने के लिए हाथी की सूंड लगाई जाती थी । यह हेतक और चेतक नाम के दो घोड़े थे|

15..... मरने से पहले महाराणा प्रताप ने अपना खोया हुआ 85 % मेवाड फिर से जीत लिया था । सोने चांदी और महलो को छोड़कर वो 20 साल मेवाड़ के जंगलो में घूमे ।

16.... महाराणा प्रताप का वजन 110 किलो और लम्बाई 7’5” थी, दो म्यान वाली तलवार और 80 किलो का भाला रखते थे हाथ में।

महाराणा प्रताप के हाथी की कहानी:

मित्रो, आप सब ने महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में तो सुना ही होगा,

लेकिन उनका एक हाथी भी था। जिसका नाम था रामप्रसाद। उसके बारे में आपको कुछ बाते बताता हुँ।

रामप्रसाद हाथी का उल्लेख अल- बदायुनी, जो मुगलों की ओर से हल्दीघाटी के

युद्ध में लड़ा था ने अपने एक ग्रन्थ में किया है।

वो लिखता है की- जब महाराणा प्रताप पर अकबर ने चढाई की थी,  तब उसने दो चीजो को ही बंदी बनाने की मांग की थी । एक तो खुद महाराणा और दूसरा उनका हाथी रामप्रसाद।

आगे अल बदायुनी लिखता है की-  वो हाथी इतना समझदार व ताकतवर था की उसने हल्दीघाटी के युद्ध में अकेले ही अकबर के 13 हाथियों को मार गिराया था ।

वो आगे लिखता है कि- उस हाथी को पकड़ने के लिए हमने 7 बड़े हाथियों का एक

चक्रव्यूह बनाया और उन पर14 महावतो को बिठाया,  तब कहीं जाकर उसे बंदी बना पाये।

अब सुनिए एक भारतीय जानवर की स्वामी भक्ति।

उस हाथी को अकबर के समक्ष पेश किया गया । 

जहा अकबर ने उसका नाम पीरप्रसाद रखा।

रामप्रसाद को मुगलों ने गन्ने और पानी दिया।

पर उस स्वामिभक्त हाथी ने 18 दिन तक मुगलों का न तो दाना खाया और न ही

पानी पिया और वो शहीद हो गया।

तब अकबर ने कहा था कि- जिसके हाथी को मैं अपने सामने नहीं झुका पाया,  

उस महाराणा प्रताप को क्या झुका पाउँगा.?

इसलिए मित्रो हमेशा अपने भारतीय होने पे गर्व करो।

©Santosh Kumar
  #महाराणा
19a6cbf4dfa62f9e18f5f82762eb0591

Jain Saroj

जिसके जाने पर दुश्मनों ने आंसू बहाएं।
जो वीरो का वीर।
योद्धाओं के योद्धा।
जिसके भाले, कवच और तलवार का वजन भी दुश्मनों के वजन से ज्यादा।
 जिसने  घास की रोटी खाई, जंगलों में रहना स्वीकार किया, ना दुश्मनों के आगे झुके, ना दुश्मनों से हाथ मिलाया।
जिसने पिता का नाम रोशन किया, पिता के नाम से एक शहर बसाया।
मां के दूध का कर्ज़ चुकाया।
मातृभूमि की रक्षा करके।
उन शूरवीर महाराणा प्रताप के वंशज है हम
महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन नमन 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

©Saroj Patwa
  #महाराणा प्रताप
हल्दीघाटी में समर लड्यो

#महाराणा प्रताप हल्दीघाटी में समर लड्यो #पौराणिककथा

27 Views

c64c964cdb484cba61966268704207f7

Sunil Kumar Sharma

महाराणा प्रताप जी की जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामकाऐ व बधाई। हर हर महादेव, जय भवानी।🙏

©Sunil Kumar Sharma
  #NojotoHindistory #महाराणा................

146 Views

ccc07a721a9de26c6118b0550a76821e

yogesh kansara

#humarikahani #महाराणा प्रताप #संकल्प #सहयोग
d6f24b8d2e02ab6f55a809fbd30f341a

Mr. India

(त्याग, बलिदान और पराक्रम के प्रतीक, मेवाड़ के स्वाभिमानी योद्धा एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप 'जी की 'जयंती पर उन्हें शत-शत नमन

©Mr. India
  #महाराणा प्रताप जयंती

#महाराणा प्रताप जयंती

4,620 Views

e2bf8dfc9cacf69a98060ec1bb40a90c

PRITHVI GOSWAMI

#महाराणा #MaharanPratapJayanti
e2bf8dfc9cacf69a98060ec1bb40a90c

PRITHVI GOSWAMI

#MaharanPratapJayanti #महाराणा
4a2b158ce38f2047cf5bed6874f5d77a

Mahendar singh uthad

#महाराणा #महाभारत #श्रीकृष्ण
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile