""
"मेरी प्यारी बहना
तू रोया मत कर
तू मुझे दे दे अपने आंसू
पर दुखी मत हुआ कर
मेरी प्यारी बहना तू रोया मत कर
तुझे खुद से ज्यादा चाहता हूं
तुझे खुद से ज्यादा खुशी देने की सोचता हूं
खुसनसीब हूं मैं जो मुझे तू मिली पर
प्यारी बहना तू रोया मत कर
कुछ आंसू उधर दे दे मुझे
मैं वापिस नहीं लौटाऊंगा तुझे
इस मामले में थोड़ा कंजूस हूं ना
पर तू अपने आप को अंधेरे में मत रख
प्यारी बहना तू रोया मत कर
तेरे लिए मेरा स्नेह लिख नहीं पाऊंगा
मेरी कलम में इतनी स्याही नहीं
और कमी हैं दुनिया में शब्दों कि
पर तू कभी अपनी आंखें भिगोया मत कर
प्यारी बहना तू रोया मत कर"