Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जाकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जाकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कहना तो उनसे जाकर, जाकर के गाने, चल कही और जाकर बसे, चल कही और जाकर, कहीं और जाकर बसें हमनशी,

  • 111 Followers
  • 1071 Stories
    PopularLatestVideo

Shubham Bhardwaj

mute video

Ajaynder singh rana

#जाकर विषम परिस्थितियों से कह दो, हारा नहीं हूं मैं। #HeartfeltMessage #कविता

read more
mute video

my BEST

#जाकर के दो उसे 🙂🙄 गौर कीजिए गौ जनाब 🤷‍♀️🥂❣️🙃 #phonecall

read more
नए दोस्त, नए लिबाज, नया इत्र और नए ख़ाब। 
 एक - हमे छोड़कर,  सब पसंद है,  उसे।। 

                              - बस हम पुराने जो ठहरे, 
                 और युं ही कहीं भूले से मिल गए।।

©my BEST #जाकर के दो उसे 🙂🙄
गौर कीजिए गौ जनाब 🤷‍♀️🥂❣️🙃

#phonecall

ArmaaN ❤

#उफ़्फ़्फ , ये #हिचकियाँ ...😍😍

#कह' दो उनसे #जाकर कोई, हमें यूँ #याद ना करें ,😉

हमने #इंतज़ार किया है, #हम इंतज़ार #करवाएँगे #

©ArmaaN Sahani #dearzindgi

Shivam Verma

तूने रुला के रख दिया ए 
ज़िन्दगी हमको।
जाकर पूछ मेरी माँ से 
कितने लाड़ले थे हम।।? #Walk_on_the_way#जाकर#पूछ

Sushmita singh uff guggu

#टुटा _हुआ _इनसान#

read more
जो घर बाहर से देखने में जीतना सुंदर लगता हैं
उसके करीब जाकर ही पता चलता है कि वो कितना खाली हैं
वैसे ही एक इनसान बाहर से जीतना खुश नजर आता है
उसके करीब जाकर ही पता चलता है कि वो अंदर से कितना टुटा हुआ होता है #टुटा _#हुआ _#इनसान#

#CTK -Funny 0r Die

सरकारी व्यवस्थाओं में संवेदनहीनता की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। बुधवार को एक पिता अपने मासूम बेटे की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल (#Hospital) में सिर्फ डेथ सर्टिफिकेट (#Death #Certificate) के लिए दौड़ता रहा। आंखों में आंसू और कंधे पर बेटे की लाश का बोझ देखकर भी संवेदनहीन व्यवस्था का कलेजा नहीं पिघला। घंटों मशक्कत के बाद कहीं जाकर पिता को जिला अस्पताल से मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सका। एक लाचार पिता की ये तस्वीर जिसमें उसने बेटे के शव को कंधे पर रखा हुआ है। दरअसल, थाना क #sarcasm #nojotophoto #ctk

read more
 सरकारी व्यवस्थाओं में संवेदनहीनता की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। बुधवार को एक पिता अपने मासूम बेटे की लाश को कंधे पर लेकर अस्पताल (#Hospital) में सिर्फ डेथ सर्टिफिकेट (#Death #Certificate) के लिए दौड़ता रहा। आंखों में आंसू और कंधे पर बेटे की लाश का बोझ देखकर भी संवेदनहीन व्यवस्था का कलेजा नहीं पिघला। घंटों मशक्कत के बाद कहीं जाकर पिता को जिला अस्पताल से मृत्यु प्रमाण पत्र मिल सका। एक लाचार पिता की ये तस्वीर जिसमें उसने बेटे के शव को कंधे पर रखा हुआ है।

दरअसल, थाना क

heer jain(somi)

#Teri khamoshi# #कविता

read more
खास दिन
तेरी खामोशी बता रही है तू उदास बहुत है।
जा जाकर दुनिया घूम ये दिन खास बहुत है।।
तेरी खामोशी की होगी जरूर वजह कुछ,फिर भी ये सोच ले कि वजह कुछ खास नही है।
मत गवा इस लम्हे को इस कदर क्योंकि जो तेरे पास है , वो बहुतों के पास नही है।
कर्द कर जो साथ है उनकी, क्योंकि हर किसी के पास वक़्त कुछ खास नही है।
तेरी खामोशी बता रही है तू उदास बहुत है।
जा जाकर दुनिया घूम ये दिन खास बहुत है।। #teri khamoshi#

Nishh.

समझाओ ना उसे कोई जाकर,कि अना हम भी रखते हैं।
समझाओ ना उसे कोई जाकर,कि अना हम भी रखते हैं। 
पूरे ना हो जो दिल के अरमाँ उन्हें फ़ना भी किया करते हैं। #Nojoto #NojotoHindi #HindiPoetry #NishhShayari #Anaa #Armaan #Dil #Fanaa

laxman swami

read more
किसान

सूरज उगते ही मधुबन में
जैसे कलियां छा जाती है
वैसे किसान हल बैल लेकर
खेत खलिहान पहुंच जाते है
पहर दोपहर काम करके 
थक हार जाते है
तब भोजन पानी को वह
तरस,,,,,, खाते है
नयन पल-पल 
घर की ओर घूमाते है
तब कहीं जाकर
भोजन उनके आते है

सर से पांव तक उनका
धूल कण से भर जाते है
घाम पसीना से लथपथ
कहीं का ना वह रह पाते हैं
फिर भी नहीं वह
काम छोड़ कहीं जाते है
कठिन परिश्रम कर
दो पैसे कमाते है
तब कहीं जाकर
भोजन कर पाते हैं

सुबह से शाम तक
चट्टानों सा डट जाते है
सीधा साधा सरल
तंबू अपना घर बनाते हैं
जलती मिट्टी को वह
गले से लगाते हैं
उसे शोध कर कहीं
उसमें फसल उगाते हैं
तब कहीं जाकर
भोजन उनको मिल पाते हैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile