Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हरिओम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हरिओम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about साधकों की हरिओम बोली, पुनश्च हरिओम meaning, पुनश्च हरिओम, हरिओम, rangeela हरिओम,

  • 11 Followers
  • 133 Stories
    PopularLatestVideo

Hariom Shrivastava

mute video

Hariom Shrivastava

mute video

Nk Nitesh

mute video

kavi manish mann

हे
हरि
हर लो
संकट सबके #मौर्यवंशी_मनीष_मन #हरिओम #संकट

Mudit Bhargava

और उस मैं तेरा ना होना 
एक बराबर सा है 
#मेराहोना #collab #yqdidi 
#yqbaman #yqbaba #yqdidi 
#own_words #हरिओम 🔱🔱

साहस

💐नमस्कार ! साथियों Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते है ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper ख़राब न हो । #हरिओम #YourQuoteAndMine #दूद #सुनसानगलियाँ #nofriendforever #संजोगिनी #बेज़ुबानआईना #गुमएहसास #§NéoGiNee

read more
दबी हुई साख को हम बिन तीसरी श्रेणी में 
क्यों खोदेंगे?
आग भी लगेगी दूद भी बैठेगा,
 💐नमस्कार ! साथियों 
Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते है ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ ।

💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें ....
(2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी)

💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper
ख़राब न हो ।

Unconditiona L💓ve😉

शून्य से अंनत की ओर बढ़ती वैरागी मन 😔🙏हर हर महादेव 🙏😔 माँ गौरी की कृपा आप सभी पे बनी रहे 🙏🌺🌺🌺 🌺अपना और अपने मोतियों का ख़्याल रखना बहना प्यारी गोपिका 😘👸🥺🥺💖💖🥰🥰 #हरिओम #माँ_मेरी_दुनिया love #yqbaba #kanha #yqdidi #कृष्णमेरे

read more
अब चाहत बची नहीं कि..
किसी के दिल की ख़ास बनूँ l
मुझे अपनी चरणों में जगह
दें देना महादेव..
मुझे अपने में समा लेना प्रभु 😔
अब सिर्फ़ एक ही चाह..
तुझमें ख़ुद को अर्पण कर,
मैं शिव❤शक्ति की दास बनूँ !! शून्य से अंनत की ओर बढ़ती वैरागी मन 😔🙏हर हर महादेव 🙏😔
माँ गौरी की कृपा आप सभी पे बनी रहे 🙏🌺🌺🌺

🌺अपना और अपने मोतियों का ख़्याल रखना बहना प्यारी  गोपिका 😘👸🥺🥺💖💖🥰🥰

#हरिओम
#माँ_मेरी_दुनिया
#love

Hariom Shrivastava

mute video

Hariom Shrivastava

विधा - गीतिका ::शीर्षक "ज़िन्दगी"
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
1-
जीवन में जिसने किए, सही समय सब काम।
अमर उसी का हो गया, इस  दुनिया में  नाम।।
2-
सुखमय जीवन के लिए, तन-मन रखिए स्वस्थ।
आवश्यक  है  इसलिए,  सुबह-शाम  व्यायाम।।
3-
आवश्यक  जो  कार्य  हैं, उनको  करें  तुरंत।
पता नहीं हो कब कहाँ, इस जीवन की शाम।।
4-
मानव  जन्म  अमोल  है,  मिले  न  बारम्बार।
जीवन है दिन चार का, लम्बित कार्य तमाम।।
5-
समय न व्यर्थ गँवाइए, पाना है यदि लक्ष्य।
इसीलिए यह प्रण करें,  है  आराम  हराम।।
6-
देवों को  दुर्लभ  रहा, मानव का यह जन्म।
ईश्वर  के  अवतार  थे, पुरुषोत्तम  श्रीराम।।
7-
जब तक है यह ज़िन्दगी, कर लीजे सद्कर्म।
प्राण निकलने पर किसी, काम न आना चाम।।
8
जीवन जीने का रहा, जिसका  जैसा  ढंग।
देती  है  यह  ज़िन्दगी, वैसा  ही  परिणाम।।
9-
कभी  लगे   रंगीन  यह,  कभी  लगे  बदरंग।
विविधा है यह ज़िन्दगी, लिए विविध आयाम।।
10-
कभी  कष्टकारी  लगे, कभी लगे सुनसान।
कभी लगे यह ज़िन्दगी, सुख के चारों धाम।।
11-
जिन लोगों की ज़िन्दगी, रहती खुली किताब।
उनको ही अक्सर सभी, करते नमन् प्रणाम।।
12-
जीवनभर कुछ व्यक्ति जो, रहते हैं संदिग्ध।
मनोविकारी  लोग  वह,  मलते  झंडू  बाम।।

#हरिओम श्रीवास्तव#

©Hariom Shrivastava #guru

Hariom Shrivastava

- सरसी छंद -
(अंतिम छंद क्र.10 "सार छंद")
( 21मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर रचित )
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
1-
चाय    बढ़ाती   भाईचारा,   और   परस्पर   प्यार।।
इसीलिए  तो  आज  मनाता, 'चाय दिवस'  संसार।।
सब  पेयों  में  प्रथम  पेय  है,  सस्ती   सुंदर   चाय।
पियो पिलाओ मौज मनाओ,जन-जन की यह राय।।
2-
माना गया चाय को भी अब, एक फंक्शनल फूड।
बनवा देती  चाय  शीघ्र  ही, किसी काम का मूड।।
मोटापा  कम  करने  में  भी,  गुणकारी  है  चाय।
और शक्तिवर्धक भी है यह, वैद्यों  की  यह  राय।।
3-
सबसे  अच्छी  मानी  जाती,  अदरक  वाली  चाय।
किंतु वही अच्छी होती जो, सही समय मिल जाय।।
हुए चाय पर भी हैं अब तक, तरह-तरह  के  शोध।
जो कहते हैं  चाय पियो तुम, जब भी  आए  क्रोध।।
4-
पालो एक चाय की खातिर, भैंस बकरिया गाय।
घर के शुद्ध दूध की दिनभर, पियो बनाकर चाय।।
वैद्य हकीमों की हो  कुछ भी, इस  बारे  में  राय।
मगर निरंतर  पीते  रहना, सुबह-शाम  की  चाय।।
5-
चाय   उपजती   बागानों   में,  किंतु   कई  हैं  ब्रांड।
कलियुग में है हुआ चायमय,आज अखिल ब्रह्मांड।।
फीकी  मीठी  काली  हर्बल,  कैसी  भी   हो  चाय।
कोई भी  इसको  पी  सकता, कितनी भी हो आय।।
6-
घटी कार्यक्षमता की करती, चाय शीघ्र क्षतिपूर्ति।
सुस्त और अलसाए तन में, ला  देती  है  स्फूर्ति।।
सुबह-शाम  तो  दो-दो  पीना, एक आफ्टर नून।
और  एक अंतिम  पीना  जब, दिखे रात में मून।।
7-
कभी किसी ऑफिस में कोई, अटका हो जब काम।
और  घूस  देने  खीसे  में,  बचे   न   हों   जब  दाम।।
तब  अपनाएँ  सहज  सरल  सा, सुंदर  एक उपाय।
ऑफिस जाकर  बाबू जी  को, एक  पिला दें  चाय।।
8-
चाय  पिलाने  पीने  पर  तो, कहीं नहीं प्रतिबंध।
बड़े  बड़ों  से  यह  बनवाती, पलभर  में  संबंध।।
चाय पिलाते ही ऑफिस का, हो जाएगा  काम।
फिर घर आकर कड़क चाय पी,खूब करें आराम।।
9-
चाय पार्टी खुद रख लें या, जाकर  करें  अटेंड।
चाय पिलाकर जिसका चाहें, खूब बजाएँ बेंड।।
चाय लाभकारी होती है, कितना  करूँ  बखान।
चाय  बना   देती  है  मित्रो, मंत्री  यहाँ  प्रधान।।
10-
चाय  पिलाने   पीने  वाले,  करते  खूब  तरक्की।
चाय  न  पीने  वाले  होते, बहुत  बड़े  हैं  झक्की।।
रचना में यदि कमियाँ हों तो, उन्हें कीजिए नक्की।
और अगर तारीफ़ करें तो, चाय आपकी पक्की।।
        #हरिओम श्रीवास्तव#v

©Hariom Shrivastava #Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile