Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best MayanK Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best MayanK Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmaya serial images with love quotes in tamil, maya serial images with love quotes, maya angelou love poems in and out of time, maya angelou quotes about love and relationships, maya serial love quotes in tamil,

  • 48 Followers
  • 474 Stories

mayank mbk

#sad_dp #MayanK mbk

read more
White मुझे उस रोज नहीं सुननी चाहिए थी उस लड़की की आवाज़, 
न ही देखनी चाहिये थी उसकी आंखें, 
ये धड़कने, 
उसकी साँसें जो गूंजी हैं कानों में हजारों पूरी रात,

आज बिछङ लग रहा, 
उस लड़की की फ़क़त मुझे ज़रूरत ज़्यादा है l
मयंक कुमार l

©mayank mbk #sad_dp #mayank mbk

mayank mbk

#moon_day #mayankmbk #MayanK mbk @mayankmbk

read more
White सुनो ना, बुरा ना लगे तो एक बात बतांऊ, 
अभी वो तुम्हारी पुरानी तस्वीरें देख रहा था, 
पता है क्यूं लगता है फिर जैसे कुछ खास हो गया, 
हां सुनो ना, मयंक को फिर से इश्क हो गया, 
ये अजीब बात है ना,  तुम्हारे आने के पहले भी एक चेहरा था मोहब्बत का,
तुम्हारे साथ भी प्यार बेशुमार हुआ,
अब जो तुम हो नहीं, 
तो क्यूं और कैसे नहीं जानता, 
पर हो गया फिर एक इश्क किसी और से हो गया, 
वो नायब लग रह रही है मुझे,
इकदम अनमोल एकदम खास,
तारीफ के शब्द भी नहीं लिख पा रहा, 
बस ये समझ लो, होठों की मुस्कान मेरे आंखो में देख सकते हो तुम,
वो बहुत पास है मेरे, रूह जितना पास पास होता है, 
नाम सोचता हूं ले लू अगर कभी तो, धड़कन थम ना जाए मेरी, 
या कोई कह दे तो नजर खोजने लग जाती है, 
तुम जानती हो, वो कहती है वो दुर नहीं जाएगी तुम्हारी तरह,
वो रात मे भी नही आने देती आंसु आँखो में,
वो तुम्हारी याद की तरह भी नही रुलाती,
तुम तो मोहब्बत में कह गई कि मैंने रोका नहीं, 
मोहब्बत में तुम रुक जाते ये क्यों नहीं किया तुमने, 
वो खुद रुक कर साथ बैठ जाती है,
अब, घंटो हम कुछ नहीं कहते,
पर सुकून बहुत होता है अब, 
मैंने देखा है उसे वो भी देखती है मेरी आँखो में, 
वो पन्ने पर नाम बार-बार लिखती है,
वो ख्वाब मेरे नाम की बुनती है, 
वो इश्क मुझसे बेशुमार करती है, 
वो ना तो पुरानी मोहब्बत जैसी है ना तुम्हारी जैसी, 
अभी है ना उसकी कुछ तस्वीर मेरे पास, 
मेरे रूह के सुकून के लिए, 
उसने कहां था एक खास तस्वीर जो उसका खास है, 
वो मेरे भी दिल का बहुत पास है,
जिसमें वो अपने एक गोलु टेडी को 'बंदर' कहती है, 
मोहब्बत बंदर से वो खूब करती है,
ख्वाब में अब वो नाम किसी और का लेती है, 
रूह मे अब भी नाम वो बंदर रखती है, 
वो एक लड़की की तस्वीर हर रोज देखता हूं, 
प्यार थी तुम और तुम्हें छोड़कर उसके चेहरे से अब इश्क करता हूं,
जब जब इश्क आता है तस्वीर निहार लेता हूं, 
इश्क जिसे अब मैं खुदा सा करता हूं,
तुम्हारे जाने के बाद अब किसी और से मोहब्बत करता हूं,
जब भी तुम्हारी याद आती तुम्हारी तस्वीर निहार लेता हुं।
 मयंक

©mayank mbk #moon_day #mayankmbk #mayank mbk @mayankmbk

Mayank Patel

#MayanK

read more

santosh bhatt sonu

ख्वाब और तुम #संतोष_भट्ट_सोनू #santosh_bhatt_sonu #MayanK Pic credit- मयंक (भांजा)

read more
दिल के अरमान और तुम, 
गुत्थी अजीब, इसे सुलझना नही है।
एक ख्वाब बचपन से ही जहन में घर करता रहा था
और अब तुम भी उतरने लगे हो इस दिल में
जिंदगी को आसान बनाना है, इनमें उलझना नही है
वैसे तो आग लगाते है हर कोई दूसरे की खुशियों में
अगर उनकी खुशियां ना हो इनमें शामिल
मैंने खुद ही कोशिश की , और चिंगारियों से नाता जोड़ा
तो खुशियां बोल उठी- "वो गैर होते है जो नजर लगाते है।
तुम मेरे अपने हो, हमे अपनो से सुलगना नही है" ख्वाब और तुम

#संतोष_भट्ट_सोनू 
#santosh_bhatt_sonu 
#mayank

Pic credit- मयंक (भांजा)

Mayank

तुम्हारी ख्याल ही रह गया है..... 
कई अनकही सवाल रह गया है... 

तुम्हारा बीन बोले समझ जाना.... 
कई राज युहीं रह गया है....

©MANOHAR MAYANK™ #sadquotes 
#dairy
#daily
#mayank
#shayari
#Nojoto 
#all

Mayank Chanchal

Mayank

nojoto #MayanK #dairy

read more

Mayank

shayari nojoto #MayanK #dairy

read more

Mayank

shayari #MayanK love #dairy

read more

Mayank

#mahashivratri shayari nojoto #MayanK

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile