Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इम्तेहां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इम्तेहां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 5 Followers
  • 13 Stories

Altmash shaikh

Puja Kumari✍️

मुझे आदत है इम्तेहां देते रहने की, 
हार के बाद फ़िर ख़ुद  ही संभलने की..

कुछ समय शांत रहूँ तो घबरा न जाना तुम,
मुझे आदत है , हर चोट के बाद 
फिर
अपनी कोशिशों से , उस आसमाँ में बेहतर
उड़ान भरने की..

©Puja Kumari✍️ #Barrier #इम्तेहां #आदत #कोशिशें #nojot

Puja Kumari✍️

क्षणिक ख़ुशी नहीं
ज़िन्दगी भर मुस्कुराने की वज़ह चाहिए..

कहो !! बन सकते हो क्या
वो हमराही तुम हमारे,
जिनका साथ हमें ताउम्र चाहिए ??

हमने तो कर दिया कब का बयां
कोई तुम सा नहीं,
हमें तो , बस तुम हो चाहिए...
©Puja Kumari✍️ #खिंचाव #लगाव #उम्मीदें  #इश्क़ #इम्तेहां #अनकहा #अनदेखा #सफर #ज़िन्दगी #Nojoto

Puja Kumari✍️

मेरी प्यारी किस्मत    जीतने तुम देते नहीं और हार मैं मानती नहीं..

एक दिन जानूँगी ज़रूर..  ये पलरा आखिर भारी किसका है !!

तेरी लिखावट का या मेरे हठ के संघर्ष का!!!! #Kismat #संघर्ष #चाहत #बदलाव #इम्तेहां #ज़िन्दगी #Nojoto

Puja Kumari✍️

समझाया था मैनें बहुत ख़ुद को,
यूँ उनकी तरफ़ न बढ़ो..

ये सफ़र भी अधूरी मंज़िल ही देगी,
काश! दिमाग की समझ तुम 
ठहरो..

पर... हमें इम्तेहां देना अब भा सा गया है..
देखना है क्या सच में कोशिशों से किसी का 
लिक्खा बदल भी पाया है!!!! #इम्तेहां #कोशिशें #उम्मीदें #ज़िन्दगी #चाहत #बदलाव #भाव #अल्फ़ाज़ #Nojoto

Puja Kumari✍️

ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है कुछ साथ अधूरा रह जाता है
कुछ चाहत अधूरी रह जाती है

जिसे दिल चाहता है बेइंतहां, वो हर ख़्वाहिश 
कहाँ मुकम्मल हो पाती है..!! #khwahish #साथ #चाहत #इम्तेहां
#ज़िन्दगी #उम्मीदें #Nojoto

Puja Kumari✍️

मेरे प्यारे भगवान जी अब और भी कितने इम्तेहां देने होंगे मझको!!

कुछ तो चमत्कार दिखा जाइये भगवन मेरे..

हर मुमकिन कोशिशों के बाद भी 
कितने असफलताओं के  ही बोझ 
सहने होंगें मझको!!! #ज़िंदगी #संघर्ष #कोशिशें #उम्मीदें
#इम्तेहां #प्रयास #बेख़ौफ़ #आत्मनिर्भर
#Nojoto

Puja Kumari✍️

हज़ार ख़्वाहिशों का बोझ लिए चलते हैं, ख़ुद ही तो इम्तेहां दिऐ फिरते हैं..!!
चाहते तो आराम वाला सफ़र चुन लेते हम भी..
पर ख़ुद ही अपना सफ़र बनाना चाहते हैं..
किसी के नाम से नहीं
अपनी पहचान ख़ुद के काम से जो बनाना चाहते हैं... #सफर #ज़िन्दगी #ख्वाहिशें #संघर्ष #इम्तेहां #Nojoto

Puja Kumari✍️

सामने मंज़िल थी और,  जुनून रगों में..

चल ही रही थी के

वक़्त ने करवट ही ले लिया..
कहा थोड़ा सब्र कर लो..
ये अधूरा ज़रूर था,
पूरा , तुम्हारी लगातार 
कोशिशों से आयेगा.. #सब्र #इम्तेहां #कोशिशें #उम्मीदें #Nojoto

Puja Kumari✍️

जब मालूम न था, इलज़ाम लगा दिया तुझ पर,

अब जाना के गलत तो तुम कभी थे ही नही, 
बस वक़्त ले रहा इम्तेहां है... #इम्तेहां #सब्र #रास्ते #आहें #भरोसा #सच्चाई #अच्छाई #nojoto #nojotolife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile