Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बतलाओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बतलाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 6 Followers
  • 31 Stories
    PopularLatestVideo

Ashutosh Singh(aashu)

तवज्जो फरमाएं थोड़ा सा मेरी बातों पर,,,,

की कोई पहले फ़िक्र करे तो हमारी,
उनके लिए हर रोज़ महफ़िल सजा देंगे हम।
 कोई हमसे भी करे इश्क़ बेपरवाह,
कसम ख़ुदा की उनपे सारी कायनात लूटा देंगे हम।।

कोई हमे खुदा की तरह एहमियत तो दे पहले,
उनके क़दमों में  सारा जन्नत सजा देंगे हम।
कोई दस्तक तो दे पहले मेरे दिल के दरवाज़े पर,
उनके खुशियों में बरकत ला देंगे हम।।

अब तवज्जो फरमाते - फरमाते मेरा हाल पूछते हो क्या!
पहले मुझे ये बतलाओ मेरा पता जानते हो क्या??
दिल से दिल जाने के लिए तो मना लिया मैंने तुम्हें है की नहीं!
पर ये बताओ इश्क़ की राह में भरे काटों पर चलना जानते हो क्या??

अब कहते हो तेरे दिल तक जाने के लिए रात तक चलूंगा,    सही है ना!
पर ये बतलाओ अंधेरी रात के जुग्नुओं का एहमियत जानते हो क्या??
मेरे कहने पर ये जो तुम चलने लगे मोहब्बत की राहों पर ,    ठीक है ना!
पहले ये बतलाओ मोहब्बत में टूट कर बिखरने का ज़ख्म जानते हो क्या??

तवज्जो फरमाइएगा थोड़ा मेरी बातों पर,,,,,,
राधे राधे🙏🙏 #तवज्जो #फरमाएं

Pnkj Dixit

'डर' घर में डर लगता है बाहर डर लगता है जिस दिशा में भी जाऊं भयावह डर लगता है डर का आखिर क्या है कारण जग वालों ! कुछ तो बतलाओ

read more
#डर   'डर'

घर में डर लगता है
बाहर डर लगता है 
जिस दिशा में भी जाऊं 
भयावह डर लगता है 
डर का आखिर क्या है कारण 
जग वालों ! कुछ तो बतलाओ 
आखिर निकलें कैसे इस डर से 
कुछ तो राह दिखाओ
क्या संस्कारों का हवन कर दिया 
या रौंद दिया है सभ्यता को
या भूल गए हो वेदों का सार
आखिर क्या है डर का कारण 
कुछ तो बतलाओ
 ओ जनता की सरकार ! 
कब तक यूं अस्मत  लुटेगी 
कब तक नन्हीं कलियां कुचली जाएगी 
वर्तमान भविष्य सब अंधकार में है
ऋषि मुनियों की भूमि अब दुराचार में है
आखिर कैसे आधी आबादी का ध्यान करें 
आखिर कैसे इनके मन से डर को हरे ?
१७/०६/२०१९
🌷👰💓💝
...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 'डर'

घर में डर लगता है
बाहर डर लगता है 
जिस दिशा में भी जाऊं 
भयावह डर लगता है 
डर का आखिर क्या है कारण 
जग वालों ! कुछ तो बतलाओ

drmanish kumar

moveon😏

read more
😏
उसके कान के झुम्के हमे आज भी 
आवाज देकर अपने करीब बुलाया करते हैं,
कोई जाओ और उसे जाकर बतलाओ की अब हम 
इस दुनिया के लिये यू बहरे होकर घूमते फिरते नजर आते हैं...

यू अब छोड आएँ वो गलियाँ 
क्योकि वहाँ लोग कम और नकाब ज्यादा नज़र आते हैं....

कोई जाओ और उससे जाकर बतलाओ कि अब हम
वो झुटी मोह्ह्बत ना खुद करते है ना किसी को
करने की सलाह देते नज़र आते हैं..........

क्योकि हम वो जिसमानी मोह्ह्बत नही कर पाते
और हा किसी कि आबरू से हम बिल्कुल नही खेल पाते....

हम कल भी इश्क़ सच्चा करते थे और आगें भी करंगे
और हमारा इश्क़ जिस्मानी नही रूहानी होगा 
फर्क इतना होगा के अब वो तुम्से नही होगा
कोई जाओ और जाकर उसे बतलाओ
के हम अब उस्से इश्क़ नही करते....!!!
©drmanishkumar #moveon😏

prajjval

फ़ोन नही आया उसका,हम पागल-पागल रहते हैं।
लोगों मुझकों बतलाओ,क्या इसे मोहब्बत कहते हैं।

बात मुझे करनी है उससे,पर अना बीच में आती है।
ऐसे उलझेपन को आशिक-वासिक कैसे सहतें हैं।

मुझकों वो अच्छा लगता है उसको कोई ये बतलाओ।
इक तरफा वाले आंशू बस मेरी आँख से बहते हैं।

कोई उसपर केस चला दो,मुझको पागल करने का।
ऐसे अपनी मनमर्ज़ी को गुंडागर्दी कहते हैं।
 
Prajjval Nira Mishra #Nojoto #Nojototeam #Nojotoupdate

Mohak Nayak

nojoto #कविता

read more
यदि कविता के शब्द शब्द में,जुगनू,चाँद,सितारे लिख दूँ,
तो हमको बतलाओ फिर सूरज का,ज्वाल लिखेगा कौन?
यदि कविता के तेवर में कायरता का जेवर लिख दूँ,
तो हमको बतलाओ बुंदेली छत्रसाल लिखेगा कौन?

यदि कविता में चाँद सितारे वाले झंडे मैं फहरा दूँ,
तो हमको बतलाओ महाराणा का ओज लिखेगा कौन?
यदि कविता में लहर लहरकर,लैला की चुनरी लहरा दूँ,
तो हमको बतलाओ फिर महाराजा भोज लिखेगा कौन?

यदि झूठी उपमाएं देकर जुगनू को सूरज लिख दूँ,
तो हमको बतलाओ धरती का नूतन भेष लिखेगा कौन?
यदि कविता में कुमकुम चंदन नेताओं का लिख दूं बंधन,
तो हमको बतलाओ फिर यह भारत देश लिखेगा कौन?

यदि घाटी की चीख भूलकर मैं सत्ता के गीत लिखूँ,
तो हमको बतलाओ वीरों का बलिदान लिखेगा कौन?
यदि भगतसिंह का त्याग भूलकर,मैं चरखे की प्रीत लिखूँ,
तो सन 47 का खून से लथपथ हिंदुस्तान लिखेगा कौन?

🚩🚩🚩🚩🚩🚩मोहक नायक"पृथ्वीपुर" #nojoto

Bhaskar Anand

"कुछ कर के दिखलाओ" हे मानव मनुज पुत्र तुम,कुछ करके दिखलाओ शिथिल रहोगे कब तक तुम,अब कर्म योगी बन बतलाओ शैशव से ही देखो असीम संभावनाएं ईश्वर की भी तुम से है तुम ही हो सर्वश्रेष्ठ चराचर #Poetry

read more
"कुछ कर के दिखलाओ"

हे मानव मनुज पुत्र तुम,कुछ करके दिखलाओ
शिथिल रहोगे कब तक तुम,अब कर्म योगी बन बतलाओ

शैशव से ही देखो असीम संभावनाएं 
ईश्वर की भी तुम से है
तुम ही हो सर्वश्रेष्ठ चराचर


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile