""
"सब की चाहत सब की कमियां ख्याल कितना करती हो
थोड़ा तो दे लों खुद को वक्त क्यों हर पल टेंशन लेती हो
हर छोटी-छोटी चीज आप इतना important देते हो
हम बड़े बच्चे हो या छोटे सब की परेशानी हल कर जाते हो
रखते हो क्लास में खुद को बिजी.....
पर सर की भरी टिफिन एक बार चेक कर जाते हो
नजरें घूमती चारों तरफ हमारी भी परेशानी सुन जाते हो
थोड़ा तो दे लो खुद को वक्त क्यो छोटी छोटी बात की टेंशन ले जाते हो
हर छोटी छोटी चीजों से बड़े-बड़े जुगाड़ किए
कई जगह पर हमने मिलकर इधर का काम उधर किए
कई बार हमारी गलती आपने छुपाया है .....
हर बार की तरह आई लव यू mam आपसे बहुत प्यार कर डाला है
आज लिखूं मैं इतना पन्ने सारे कम पड़ जाए
अपने जज्बातों का गाना सुना ए स्याही खत्म हो जाए
पर बस इतना कहना चाहूंगी आप हमेशा खुश रहना है
छोटी-छोटी बातों का टेंशन ले दौड़ भाग इधर उधर ना करना
बस थोड़ा दे लो खुद को वक्त अब किस बात का इतना टेंशन लेना"