"bhagwan quotes मकान जले तो बीमा ले सकते है
सपने जले तो क्या किया जाए
आसमान बरसे तो छाता ले सकते है
आँख बरसे तो क्या किया जाए
शेर दहाडे तो भाग सकते है।
अहंकार दहाडे तो क्या किया जाए।
काँटा चुभे तो निकाल सकते है
कोई बात चुभे तो क्या किया जाए
दर्द हो तो Medician ले सकते है।
वेदना हो तो क्या किया जाए।
एक अच्छा मित्र एक दवा
जैसा ही होता है
Always Keep Smiling
परखता तो वक्त है।
कभी हालात के रुप मे,
कभी मजबुरियो के रूप मे
भाग्य तो बस आपकी
काबिलियत देखता है
जीवन मे कभी किसी
अपनी तुलना मत करो
आप जैसे है,सर्वश्रेष्ठ है
मुस्कुराते रहीये #NojotoQuote"