""
"पहला नशा ❣पहला नशा प्रेम का एक खूबसूरत एहसास
जो हर मायने में है बहुत खास।
कुछ भावनाएं कुछ जज़्बात
कुछ आपकी बातें कुछ हमारे खयालात।
बिखरी बिखरी सी जुल्फें कुछ इशारा कर रही
मानों छूना चाहती हों आसमान ।
तेरी एक मुस्कुराहट पर
वारा जा सकता है ये जहान।
मेरी आंखें जो लगती हैं खूबसूरत आपको
ये आप ही को देखना चाहती हैं सुबह और शाम।
चलो चलें उस मंजिल पर जहां ना हो
समाज का कोई पैमाना
केवल हम पर तुम्हारी नजरें
और आपके प्रेम पर हमारा एक हक़ और नाम।
किसी को लगे ये नशा तो नशा ही सही
लोगों के बारे में कब तक सोचें सनम हमारा प्यार।✍
__smile ❤💛💚💙💜♥"