Nojoto: Largest Storytelling Platform

" take off... ऐसा नहीं है मैंने कभी 'take' और 'off

" take off... ऐसा नहीं है मैंने कभी 'take' और 'off' शब्द नहीं पढ़े और ऐसा भी नहीं है कि मुझे इनके अर्थ नहीं पता. बचपन से लेकर न जाने अब तक मैंने कितनी बार इन्हें पढ़ा होगा. खैर पता नहीं मैं तुम्हें समझा पाऊँगी कि नहीं परन्तु कभी-कभी किसी अक्षर को किसी शब्द को किसी वाक्य को मात्र मस्तिष्क ही नहीं आँखें भी पढ़ती हैं और जब इन्हें केवल और केवल आँखें पढ़ती हैं ना ये तब लिखा हुआ ज़हन में नहीं उतरता जिस तरह उसे उतारा जाना चाहिए. देखने, पढ़ने, सोचने के साथ-साथ समझा जाना भी अति आवश्यक है.

तो कुछ ऐसा ही रिश्ता इन दोनों शब्दों के साथ है मेरा. वो कहते हैं ना कुछ लोग हमेशा हमारे आस-पास होते हैं अच्छे होते हैं परन्तु हम उन्हें नहीं पहचान पाते. कारण हमारी धारणाएं ( perceptions ) और हमारा दृष्टिकोण ( prespective ). हाँ हमें एक ही बात को अलग-अलग नज़रिये से देखना चाहिए. क्यूंकि एक स्ट्रैट लाइन पर आप 0° से लेकर 360° तक के कोण बना सकते हैं और जितना चाहें उतने बना सकते हैं. सीमायें स्थापित कर देने से और एक बाउंड्री लाइन खिंच देने से हम एक लिमिटेड एरिया के सम्पर्क में रहने लगते हैं. रोज़ रोज़ यह मन के घोड़े एक ही स्थान पर कितना चर पाएंगे. और एक समय बाद वह क्या खाएंगे.

   आप जब किसी देश की सीमा की भी बात करते हैं तो इसमें निहित होता है तटीय क्षेत्र ( coastal area ) के साथ-साथ बेस लाइन से लेकर 22 km तक का क्षेत्र तो फिर सोच कैसे सिमित हो जाती है हमारी धारणाएं हमारे दृष्टिकोण कैसे लिमिटेड हो सकते हैं और किसी शब्द, वस्तु, व्यक्ति, स्थान को एक ही कोण से देखने लगते हैं.

  मैंने "take off" को मैंने जब business के संदर्भ में पढ़ा था तो मेरे सोच ने उड़ान भरी थी. गूगल आपको इसका अर्थ बताएगा उड़ान भरना. तुम जानते ही होंगे initially business cycle consist prosperity phase with the time it went for boom then decline phase, and a time also accure where it fall in depression. इस depression के बाद जो समय आता है उसे recovery कहते हैं,...और इसी recovery phase के संदर्भ में 'take off' को use किया जाता है. और इस तरह वह व्यवसाय पुनः उड़ान भरता है और boom में वापिस पहुंच जाता है.
" take off... ऐसा नहीं है मैंने कभी 'take' और 'off' शब्द नहीं पढ़े और ऐसा भी नहीं है कि मुझे इनके अर्थ नहीं पता. बचपन से लेकर न जाने अब तक मैंने कितनी बार इन्हें पढ़ा होगा. खैर पता नहीं मैं तुम्हें समझा पाऊँगी कि नहीं परन्तु कभी-कभी किसी अक्षर को किसी शब्द को किसी वाक्य को मात्र मस्तिष्क ही नहीं आँखें भी पढ़ती हैं और जब इन्हें केवल और केवल आँखें पढ़ती हैं ना ये तब लिखा हुआ ज़हन में नहीं उतरता जिस तरह उसे उतारा जाना चाहिए. देखने, पढ़ने, सोचने के साथ-साथ समझा जाना भी अति आवश्यक है.

तो कुछ ऐसा ही रिश्ता इन दोनों शब्दों के साथ है मेरा. वो कहते हैं ना कुछ लोग हमेशा हमारे आस-पास होते हैं अच्छे होते हैं परन्तु हम उन्हें नहीं पहचान पाते. कारण हमारी धारणाएं ( perceptions ) और हमारा दृष्टिकोण ( prespective ). हाँ हमें एक ही बात को अलग-अलग नज़रिये से देखना चाहिए. क्यूंकि एक स्ट्रैट लाइन पर आप 0° से लेकर 360° तक के कोण बना सकते हैं और जितना चाहें उतने बना सकते हैं. सीमायें स्थापित कर देने से और एक बाउंड्री लाइन खिंच देने से हम एक लिमिटेड एरिया के सम्पर्क में रहने लगते हैं. रोज़ रोज़ यह मन के घोड़े एक ही स्थान पर कितना चर पाएंगे. और एक समय बाद वह क्या खाएंगे.

   आप जब किसी देश की सीमा की भी बात करते हैं तो इसमें निहित होता है तटीय क्षेत्र ( coastal area ) के साथ-साथ बेस लाइन से लेकर 22 km तक का क्षेत्र तो फिर सोच कैसे सिमित हो जाती है हमारी धारणाएं हमारे दृष्टिकोण कैसे लिमिटेड हो सकते हैं और किसी शब्द, वस्तु, व्यक्ति, स्थान को एक ही कोण से देखने लगते हैं.

  मैंने "take off" को मैंने जब business के संदर्भ में पढ़ा था तो मेरे सोच ने उड़ान भरी थी. गूगल आपको इसका अर्थ बताएगा उड़ान भरना. तुम जानते ही होंगे initially business cycle consist prosperity phase with the time it went for boom then decline phase, and a time also accure where it fall in depression. इस depression के बाद जो समय आता है उसे recovery कहते हैं,...और इसी recovery phase के संदर्भ में 'take off' को use किया जाता है. और इस तरह वह व्यवसाय पुनः उड़ान भरता है और boom में वापिस पहुंच जाता है.
alpanabhardwaj6740

AB

New Creator