Find the Best ybaba Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutiššūkis rašyba,
Niwas
ख़्वाब आंखों में दिखाए उसने ख़्वाब आंखों से छीन लिए उसने... #love #lovequote #ybaba #life #lifequotes #yqbaba
love #lovequote #ybaba life #lifequotes #yqbaba
read moreAbid
बेजान आईने मे, क्यु खुदको ढूँढती हो रुतबा है क्या तुम्हारा, मेरी नज़र से देखो क्या है मुझ में??? #yqsayyed #yqsheroshayri #aaina #questiontomyself #yqdidi #ybaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Alka
क्या है मुझ में??? #yqsayyed #yqsheroshayri #aaina #QuestionToMyself #yqdidi #ybaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Alka
read moreShitanshu Rajat
फिर फ़िराक़ में थे उनसे बच निकलने के, फिर महफ़िल का पहला ही किस्सा वो थे। #themodernpoets #anshulwrites #ybaba #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Anshul Joshi #napowrimo
#themodernpoets #anshulwrites #ybaba #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Anshul Joshi #NAPOWRIMO
read moreKems Word
Ye lehere jo baar baar kinaro ko chu ke laut jaati hai, Aakhir kinaare se ye kya kehna chahti hai ? Ye lehere.. #kemsword #yourquotebaba #yourquotedidi #ybaba #yqdidi #hindiquotes
Ye lehere.. #kemsword #yourquotebaba #yourquotedidi #ybaba #yqdidi #hindiquotes
read moreDevansh Desai
The next month would be particularly hard, He can't do much, for they live apart. Towards the end of days was when she lost her heart, Opened up to him, she did; but did it lessen the hurt? Prepared must he be, for when the dam shall burst, Try to be there, howsoever, he must... For that is what do true mates, No favours, no asks, no regrets. #HeSheTales #difficultdays #beingthere #timespent #bffstories #yqmusings #yqfreestyle #ybaba
Manshi Kashyap
दूर जाने से पहले सोच लिया कर मेरे दिल में जो मोहब्बत है उसे पहचान लिया कर वक़्त मिलता नहीं है तुझे जानती हूं मैं मेरे लिए थोड़ा सा वक़्त निकाल लिया कर मिलूंगी नहीं हर रोज़ तेरी यादों में ख़्वाबों में कभी मुझे परेशान कर लिया कर क्यूंकि तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराती हूं फिर अपनी तन्हाई को भूल जाती हूं ...... कुबूल नहीं होता मुझसे तेरा यूं रूठ जाना जानती हूं मैं तेरा यूं मुझसे झूठ बोलना कहते हैं न दिल मंजिल ख़ुद तलाश लेती जिससे किस्मत जुड़ी हो उससे मिल जाती अजीब दास्तां तुम लिखते रहना मैं भी तेरा क़िस्सा सुनाती रहूंगी तेरे रूह में सिमट जाऊंगी अपने पलकों में तुम छुपाए रहना रब्ब से दुआ मांग लिया कर कभी हक़ीक़त में मुझे माना लिया कर क्यूंकि तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराती हूं फिर अपनी तन्हाई को भूल जाती हूं ...... ((((❤️ क्युकी तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराती हूं ❤️))))) ((((❤️ फिर अपनी तन्हाई को भूल जाती हूं ❤️)))) ▪️ #manshikashyap #yqbaba #yqdidi
((((❤️ क्युकी तू मिलता है मुझे तो मुस्कुराती हूं ❤️))))) ((((❤️ फिर अपनी तन्हाई को भूल जाती हूं ❤️)))) ▪️ #manshikashyap #yqbaba #yqdidi
read moreManshi Kashyap
(❣️❣️,,,,,, SORRY,,,,,❣️❣️) सुनो न आप जरा ,,,,,,,, SORRY na ! हां मैं जानती हूं गलती मेरी थी तो सजा मुझे सुनाओ न ! थोड़ी सी पागल हूं मैं इसीलिए गलतियां कर जाती हूं न आगे से ख़्याल रखूंगी ऐसी गलतियां दोबारा न करूं मैं ,,,,,,,,, SORRY na ! अच्छा नाराज़ हो मुझसे आप तो नाराजगी जाहिर करो न लेकिन ऐसे रूठो न थोड़ा सा ही सही मुस्कुराओ न ,,,,,,,,,, SORRY na ! (❣️❣️,,,,,,,,,,,,,,, SORRY NA,,,,,,,❣️❣️,) . . . . #manshikashyap #sorry
(❣️❣️,,,,,,,,,,,,,,, SORRY NA,,,,,,,❣️❣️,) . . . . #manshikashyap #Sorry
read moreManshi Kashyap
पल जब इंतेज़ार का हो दिल क्यूं बेचैन हो जाता है तुम तो ख़्वाब में भी मेरे हो दिल में ये एहसास क्यूं रह जाता है चलो न कहीं चलते हैं तेरे शहर में जहां सिर्फ़ मोहब्बत की बात हो कोई ऐसे पहर में,,,,,,,, तुम चाहत हो मेरी हर चाहत से बढ़कर तुम हक़ीक़त हो मेरी हर लम्हों से गुजर कर तो समझो न मेरी इशारों को तुम भी तो कहो न कुछ, तुम अपने दिल की भी ये आंखें आजमाइश कर रही है तेरे उल्फत को मेहसूस कर रही है देखो न इस चांद को क्यूं हमारी मज़ाक उड़ा रहा है तुम तो मेरी पूरी दुनियां हो ये हंस कर सब को बताए जा रहा है रोको न इसे कही राज़ न खोल दे दिल के आवाज़ को कही कोरे कागज़ पर अल्फ़ाज़ न बना दे कुछ लम्हों की बात होती तो दिल के गहराइयों से सजाएं न होते दिल से मोहब्बत तुमसे न निभाए होते,,,,,, ✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨ 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 MN ki batein ho ya dil ki
कुछ लम्हों की बात होती तो दिल के गहराइयों से सजाएं न होते दिल से मोहब्बत तुमसे न निभाए होते,,,,,, ✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨ 🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁 MN ki batein ho ya dil ki
read moreManshi Kashyap
बिना तेरे इजाज़त के सवाल से मैं जवाब कैसे बन जाऊं मैं तो हूं तेरी अभी तो बता किसी और के कहानी कैसे बन जाऊं एहसासों से बंधी ख़्वाब हूं मैं बिना तेरे इश्क़ के हक़ीक़त कैसे बन जाऊं पूछो नहीं तुम क्यूं मैं उदास हूं तेरे इश्क़ के काबिल नहीं मैं तेरे इश्क़ का मैं तो एक पैग़ाम हूं भेज रही हूं मैं एक सवाल बनकर तुम मेरे पैग़ाम का जवाब देना एहसास बनकर हवा हूं मैं तेरी यादों में आऊंगी तुम देख न पाओगे मुझे
पूछो नहीं तुम क्यूं मैं उदास हूं तेरे इश्क़ के काबिल नहीं मैं तेरे इश्क़ का मैं तो एक पैग़ाम हूं भेज रही हूं मैं एक सवाल बनकर तुम मेरे पैग़ाम का जवाब देना एहसास बनकर हवा हूं मैं तेरी यादों में आऊंगी तुम देख न पाओगे मुझे
read moreManshi Kashyap
वो लम्हा बहुत पुराना था दिल में एहसास कुछ दबा था मैं अंजान थी तेरे हर एक इशारे से पर दिल को कुछ हुआ था शायद तेरे इश्क़ में मेरा दिल पिंजरे में कैद परिंदा हो चला था तुम छू जाते थे मेरे रूह को तेरा मेरा साथ होना जैसे सब जन्नत था तेरा हंसना भी जन्नत था तेरा मुझसे लड़ना भी जन्नत था मैं अतीत में उलझी एक राज थी तुम मेरी जिंदगी में आया कहीं से एक शक्स जो मुझे लगता थोड़ा जाना पहचाना था मेरे दिल के आस पास उसका बसेरा था तेरी बेरुखी में ख़ुद को सजा सुनाती थी तुम मेरी उदासी को देख न पाते थे मेरी ख़ामोशी को पढ़ तुम हो जाया करते परेशान थे फ़िर मुझे प्यार से समझना जैसे सब जन्नत था तेरा हंसना भी जन्नत था तेरा मुझसे लड़ना भी जन्नत था तेरा हंसना भी जन्नत था तेरा मुझसे लड़ना भी जन्नत था दिल के गहराइयों में छुपा कुछ एहसास पुराना था,,,,,,,,,,, तेरा मुझसे मिलना भी जन्नत था तुमसे मोहब्बत करना जैसे सब जन्नत था,,,,
तेरा हंसना भी जन्नत था तेरा मुझसे लड़ना भी जन्नत था दिल के गहराइयों में छुपा कुछ एहसास पुराना था,,,,,,,,,,, तेरा मुझसे मिलना भी जन्नत था तुमसे मोहब्बत करना जैसे सब जन्नत था,,,,
read more