Find the Best चकाचौंध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutविज्ञापन की चकाचौंध पर निबंध, दुनिया की चकाचौंध, चकाचौंध की अंग्रेजी, विज्ञापन की चकाचौंध, चकाचौंध की,
Rakesh frnds4ever
White #ये_रौनकें :- #रोने के कारण बनती जा रही हैं ये #उजाले ये रोशनी मुझमें #अंधकार भरते जा रहे हैं ये जगमगाहटें ,,,,,,,,,जग की मार काटें खा गई मेरे तन मन के अंदर की सब आहटें ये #चकाचौंध लाए जा रही है मुझमें केवल और केवल #मौन """,,,,,,हमको किसके ग़म ने मारा ये कहानी फिर कभी ,,,,,""" कोई नहीं इस जूठे जग में अपना ,, शामिल है मेरे कत्ल में सभी,,... ©Rakesh frnds4ever #ये _रौनकें :- #रोने के कारण बनती जा रही हैं ये #उजाले ये रोशनी मुझमें #अंधकार भरते जा रहे हैं ये जगमगाहटें ,,,,,,,,,जग की मार काटें खा गई मेरे तन मन के अंदर की सब आहटें ये #चकाचौंध
Rakesh frnds4ever
White ये रौनकें :- रोने के कारण बनती जा रही हैं ये उजाले,,,,,,,, ये रोशनी मुझमें अंधकार भरते जा रहे हैं ये जगमगाहटें ,,,,,,,,,जग की मार काटें खा गई मेरे तन मन के अंदर की सब आहटें ये चकाचौंध लाए जा रही है मुझमें केवल और केवल मौन ,,,, """,,,,,,,हमको किसके ग़म ने मारा ये कहानी फिर कभी,,,,,""" ,,,,,,,, कोई नहीं जूठे जग में अपना शामिल हैं मेरे कत्ल में सभी,,.. ©Rakesh frnds4ever #ये_रौनकें :- #रोने के कारण बनती जा रही हैं ये #उजाले ,,,,,,,, ये रोशनी मुझमें #अंधकार भरते जा रहे हैं ये जगमगाहटें ,,,,,,,,,जग की मार काटें खा गई मेरे तन मन के अंदर की सब आहटें
#ये_रौनकें :- #रोने के कारण बनती जा रही हैं ये #उजाले ,,,,,,,, ये रोशनी मुझमें #अंधकार भरते जा रहे हैं ये जगमगाहटें ,,,,,,,,,जग की मार काटें खा गई मेरे तन मन के अंदर की सब आहटें
read morePushpa Sharma "कृtt¥"
White इतने बड़े शहर में रौशनी की चकाचौंध में कोई नहीं जो किसी के लिए पल भर ठहर जाएं यहाँ हर किसी को जल्दी है, हर एक इस निगरानी में है कि कोई हमसे आगे ना निकल जाएं! ©Pushpa Sharma "कृtt¥" #Sad_shayri #बड़ाशहर #रौशनीकी #चकाचौंध #नोजोटोहिन्दी #नोजोटोराइटर्स
Mukesh Poonia
दुनिया की चकाचौंध में हम खुद से बात करना भूल जाते हैं। हर दिन कुछ समय अपने आप से बात करने के लिए निकालें। . ©Mukesh Poonia #samay #दुनिया की #चकाचौंध में हम #खुद से बात करना भूल जाते हैं। हर दिन कुछ #समय अपने आप से #बात करने के लिए निकालें।
Abha Jain
शहरों की जगमगाहट, चकाचौंध कर देती है आंखो को जो देख नही पाती अच्छा और बुरा। शराब में डूबे, हवस में अंधे और रात की काली स्याही में चेहरों पर पुती कालिख बुद्धि पर भी पर्दा डाल देती है जिससे मनुष्य सोच ही नहीं पता की सही क्या है और गलत क्या। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ उनके संस्कारों में उन्हें कितने पीछे छोड़ रही है इसका अंदाजा भी नहीं लगा पता। शहर की भागदौड़ में उलझ कर जिन चीजों में मनुष्य खुशियां तलाशता है वो क्षणिक खुशियां अवसाद और अकेलेपन की ही जन्मदात्री हैं। क्योंकि शहरों की ऊंची ऊंची बिल्डिंगों की तरह ऊंचाई पर पहुंचने की होड़ उसे दिन-ब-दिन पतन के गर्त में ले जा रही है। ©Abha Jain शहर आज़ादी देते हैं जिंदगी जीने की। गांव खुद ज़िंदगी हैं। #Sheher #ऊंचाईयां #height #चकाचौंध
Rakesh frnds4ever
ये रौनकें,ये चकाचौंध आंखों में चुबती हैं,,, जैसे कि नस्तर चूबते हों जैसे की पांव में शूल और शीशा चुबता हो संसार की सारी वस्तुओं से दिल और मन ऊब गया है दिमाग़ में हरदम अनंत विचारों का सृजन होता है सब कुछ असंतुष्ट लगता है मन बैचानियों की अपार सीमाओं के घेरे में कैद हो चुका है क्यों, क्यों, क्यों,,,.... क्यों हुआ ये क्या हुआ है कोई बता दे भला,,,............ ©Rakesh frnds4ever #duniya ये #रौनकें ,ये #चकाचौंध आंखों में चुबती हैं,,, जैसे कि #नस्तर चूबते हों जैसे की पांव में #शूल और शीशा चुबता हो #संसार की सारी वस्तुओं से दिल और मन #ऊब गया है दिमाग़ में हरदम अनंत विचारों का #सृजन होता है सब कुछ असंतुष्ट लगता है
Innocent
मीलों दूर थी सड़कें, मेरे गाँव की कच्ची गलियों से, जब भी देखा इस ओर, यहाँ की चकाचौंध मुझे लुभाती रही, लच्छेदार बातें थी कुछ, जो मैं अब तक बस इतना ही समझ पायी, कि अनजान से इस शहर में, वो जाना पहचाना सा शख़्स ही खो गया है । ©Innocent Soul #शहर #चकाचौंध #गाँव #और #सुकून #nojohindi #innocentsoul #Truth #of #Life
#शहर #चकाचौंध #गाँव #और #सुकून #nojohindi #innocentsoul #Truth #of Life
read moreआशुतोष यादव
चकाचौध से रुख मोड़, चल दिया हूँ तिमिर की ओर। भाता नही सागर का अनुप्रवाह, रुख किया हूँ जिधर है प्रतिप्रवाह। अब तो फबने लगा है एकांतवास, जैसे राम को भाया था वनवास। माना नरम हुई है ज़िन्दगी की तासीर, पर बदला नही हूँ अमिट ताबीर। पथ है अमरकंटक की पहाड़ी जैसा, बीच राह मे हौसला से समझौता कैसा। रण में निकला हूँ लेकर कटारी-भला, भलीभाँति याद है किस-किस ने है छला। जरा वक़्त को आने दो हमारे पाले में, लूँगा हिसाब सबका समाज के उजाले में। अभी पल रहा है मेरा नादान सा मुकद्दर, दरिया पार कर बनेगा भविष्य का सिकंदर। @आशुतोष यादव #अंधकार_के_बिना_सबेरा_अर्थहीन_है #चकाचौंध #हौसला_बुलंद #पथरीले_रास्ते #InspireThroughWriting अंकित सारस्वत Shipra Verma himanshi Singh 🌹Adhoori Khwahish🌹 MR.KUMAR
#अंधकार_के_बिना_सबेरा_अर्थहीन_है #चकाचौंध #हौसला_बुलंद #पथरीले_रास्ते #InspireThroughWriting अंकित सारस्वत Shipra Verma himanshi Singh 🌹Adhoori Khwahish🌹 MR.KUMAR
read moreSonam kuril
इस चकाचौंध भरी दुनिया में हम कही खो से गए है , हम जिंदगी को जीना ही भूल गए है , टिक टिक टिक टिक, चले जा रहे है, घड़ी की सुइयों की तरह , पर अपनों को वक़्त देना भूल गए है , मैट्रो सी जिंदगी हो गयी है, इस पल यहां, उस पल वहां, ठहरती ही नहीं है, इस स्मार्ट जिंदगी में सब कुछ मिलता है आसानी से , पर हम सुकून से जीना भूल गए है , ये जंगल है या सर्कस , किसे पता , हम इंसान से जानवर बनना सीख गए है , इस चकाचौंध भरी दुनिया में हम कही खो से गए है| किसी पुरानी रफ़ कॉपी के पन्नो से रिश्ते हो गए है , किसे वक़्त है एक शाम मुड़कर उन्हें पढ़ ले , रिश्तों की तो बात छोड़ों ,यहां जज़्बात भी खोखले हो गए है , दौलत का ऐसा नशा चढ़ा है , अपने सिवा कोई दिखता कहाँ है , सीधी साधी ये जिंदगी जो अक्सर खुशियां अपनों में बांटती थी , वो अब खुद ही खुशियों का रास्ता भूल गयी है , इस चकाचौंध भरी दुनियां में हम कहीं खो से गए है , हम जिंदगी को जीना ही भूल गए है | sonamkuril l #जिंदगी को जीना भूल गए है इस चकाचौंध भरी दुनिया में हम कही खो से गए है , हम जिंदगी को जीना ही भूल गए है , टिक टिक टिक टिक, चले जा रहे है, घड़ी की सुइयों की तरह , पर अपनों को वक़्त देना भूल गए है , मैट्रो सी जिंदगी हो गयी है, इस पल यहां, उस पल वहां,
#जिंदगी को जीना भूल गए है इस चकाचौंध भरी दुनिया में हम कही खो से गए है , हम जिंदगी को जीना ही भूल गए है , टिक टिक टिक टिक, चले जा रहे है, घड़ी की सुइयों की तरह , पर अपनों को वक़्त देना भूल गए है , मैट्रो सी जिंदगी हो गयी है, इस पल यहां, उस पल वहां,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited