Find the Best पायल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपायलों की छन-छन है, पायल भी शोर मचाया है, चादी की पायल का भाव, केहती है तेरी पायल, मैंने पायल है छनकाई सॉन्ग,
sampankaj 64
तेरे पायल की छन-छन से... मेरे दिल की धड़कन धक-धक करती है, तू उतारा न कर तेरे पांव की पायल... मेरी धड़कन की धक-धक... रुकी-रुकी सी लगती हैं।। ©sampankaj 64 तेरे पायल की... #पायल #धड़कन #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #Nojoto #nojoto❤
तेरे पायल की... #पायल #धड़कन #नोजोटो #नोजोटोहिंदी nojoto❤
read moreSamEeR “Sam" KhAn
ऐ इश्क़ ये सब दुनिया वाले बेकार की बातें करते हैं पायल के ग़मों का इल्म नहीं झंकार की बातें करते हैं हर दिल में छुपा है तीर कोई हर पाँव में है ज़ंजीर कोई पूछे कोई इन से ग़म के मज़े जो प्यार की बातें करते हैं उल्फ़त के नए दीवानों को किस तरह से कोई समझाए नज़रों पे लगी है पाबंदी दीदार की बातें करते हैं भँवरे हैं अगर मदहोश तो क्या परवाने भी हैं ख़ामोश तो क्या सब प्यार के नग़मे गाते हैं सब यार की बातें करते हैं ©SamEeR “Sam" KhAn #उल्फत #पायल #इश्क
paras Dlonelystar
खुदा सा है.. #parasd #good_morning #nojotoLove #एहसास #शरारत #पायल #नादानियाँ #खुदा #धुआँ #मस्त_मगन
read morelafzshaalabygaurisharma
Aanshi Ajit
उसके पायल की छनक गुंजती कानों में आज भी हैं, लिखे थे नाम जो पेड़ पर हुबहू आज भी हैं, कभी तो गुजरी थी वो इन राहों से, तभी इन हवाओं में महक आज भी हैं। ©Ajit Bhai Yadav #ddlj #पायल #payal RJ_Keshvi rasmi Jyotsana Yadav कवि संतोष बड़कुर Poonam Awasthi ucholiya princesss
Er.Shivampandit
जब कभी मिलने जाऊँगा तो तोहफे मैं पायल लेते जाऊँगा जब चलेगी पहनकर तो मेरा इश्क छन छन गूंजेगा....।।❣️ ©Er.Shivam Tiwari #पायल #प्रेम #बनारस #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews Priya Gour Pallavi Pandey Versha Kashyap Ankita Shukla shital sharma
#पायल #प्रेम #बनारस #nojotoapp #nojotohindi #nojotonews Priya Gour Pallavi Pandey Versha Kashyap Ankita Shukla shital sharma
read moreMamta Singh
अपने इश्क की बात क्या बताउं याराें दर्द दिल का कैसे दिखाउं याराें पहले साल ताे उसने बड़े प्यार से गुलाब थमाया🌹 उसके बाद मेरे हिस्से सिर्फ गाेभी का फूल हीं आया अब ताे जनाब वाे भी नहीं ले आते है🤷♂️ सिर्फ पकवान की फेहरिस्त थमाते है🤨 ये ताे hug day और kiss day काे भी दूसरी रजाई में आराम फरमाते है😕 रेस्ट का कर के बहाना utube और insta चलाते है कभी जाे चाहाे करनी प्यार भरी गुफ्तगु ताे माेदी और चीन का किस्सा सुनाते है🙄 वेंलेन्टाईन डे की ताे बात छाेड़ाे वाे ताे मेरा जन्मदिन भी भूल जाते है😩😩 चुड़ियाें की खनक तुमसे है है तुमसे हीं पायल की झनकार हर जन्म तुमकाे हीं मांगू ,बड़ी मुश्किल से रास्ते पर लायी हूं सरकार चुडियां #पायल #वेलेंटाइन_डे #सरकार #yqbaba #yqdidi #yqdada
Mamta Singh
ये भाेजन तेरे लिये तब भी , मैं हीं बनाउंगीं, जब उम्र मुझे इसकी इज़ाजत नहीं देगा।❤ बस तुम अपने पायल का वादा याद रखना❤️ तुमने कहा था , मेंरे पैरों में पायल तब भी तुम हीं पहनाओगे जब तुम्हारी कमर तुम्हें इज़ाजत नहीं देगी.. तेरा हर नाज -नखरा उठाउंगीं तुझसे किया हर एक वादा निभाउंगी बड़ी मुश्किल से तुझे रास्ते पर लायी हूं यार इस लिये सिर्फ इसी जन्म नहीं साताें जन्म तुझसे ही काम चलाउंगी सरकार 🤷🏻♂️😎😎 भाेजन #वादाहै #पायल #सातजन्मकासाथ #सरकार Yqdidi Yqbaba #yqdada
तेरा हर नाज -नखरा उठाउंगीं तुझसे किया हर एक वादा निभाउंगी बड़ी मुश्किल से तुझे रास्ते पर लायी हूं यार इस लिये सिर्फ इसी जन्म नहीं साताें जन्म तुझसे ही काम चलाउंगी सरकार 🤷🏻♂️😎😎 भाेजन #वादाहै #पायल #सातजन्मकासाथ #सरकार Yqdidi Yqbaba #yqdada
read morePratyush PSP
तुम्हारे सुने पैर अच्छे नही लगते तुम कहो तो पायल खरीद दूँ ©Pratyush PSP #mainaurtum #Nojoto #Hindi #Poetry #shayri #Love #पायल #psp_के_शब्द
#mainaurtum #Hindi Poetry #shayri Love #पायल #psp_के_शब्द
read more