Find the Best नारी_सम्मान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutका सम्मान है जग में, सम्माननीय का अर्थ क्या है, सम्मान का अर्थ है, गुरुजनों के सम्मान में शायरी, नारी के सम्मान में शायरी,
Nilam Agarwalla
White नारी से संसार है, कहती हूं हर बार। नारी का सम्मान ही,हो जीवन आधार।। अद्भुत रचना ईश की, कैसे करूं बखान। नारी से संसार यह, ममता की है खान।। क्षमा दया जिसमें भरी, जो है मात समान। नारी से संसार है, देना उसको मान। नारी से संसार है, बात लीजिए मान। ठेस लगे उसको नहीं, रखना इसका ध्यान।। -निलम ©Nilam Agarwalla #नारी_सम्मान
~आचार्य परम्~
औरतों को अदाओं से ज्यादा मर्यादाओं में रहना चाहिए अन्यथा बाजारू और घरेलू औरतों में भेद करना कठिन हो जायेगा ©~आचार्य परम्~ #नारीशक्ति #नारी_सम्मान Archana Dagaonkar Poonam Awasthi KAM Aashima khan Geeta Modi
#नारीशक्ति #नारी_सम्मान Archana Dagaonkar Poonam Awasthi KAM Aashima khan Geeta Modi
read moreDil Shayar badnaam
पानी सा अस्तित्व है नारी, जिस सांचे में डालो वैसी ही हो जाती है, ठंडी शीतल हवा के जैसी, हर रिश्ते को प्यार से सहलाती है, मां,बहन,प्रेयसी बनकर घर को महकाती है, समय आए तो चंडी,काली बन जाए, फिर भी समाज के ठेकेदारों से डर जाती है। ©Tanu #Women #Nari #नारीशक्ति #नारी_सम्मान #नारी_शक्ति_हमारी_शक्ति #नारीवाद
Sonal Panwar
अतुलनीय स्नेह से परिपूर्ण है नारी , सादगी,त्याग और सहनशीलता की मूरत है नारी । धारा-सी रिश्तों को एक साथ बांधे हुए बहती है नारी , रब के समान नवजीवन की जननी है वो नारी । णमोकार और गायत्री मन्त्रों-सी पावनता लिए कभी तो नाश करती है दुष्टों का वो माँ दुर्गा बनकर कभी । रिश्तों को एक माला में पिरोए रखती है नारी , या फिर ये कहें कि हर नारी में छिपी है एक असाधारण नारी । ©Sonal Panwar असाधारण नारी 💯💫 #नारी #नारीशक्ति #नारी_सम्मान #Women #womenempowerment #Women_Special #womenday #hindi_poetry #हिंदी_कविता #नोजोटो
असाधारण नारी 💯💫 #नारी #नारीशक्ति #नारी_सम्मान #Women #womenempowerment #Women_Special #womenday #hindi_poetry #हिंदी_कविता #नोजोटो
read moreबेजुबान शायर shivkumar
सृष्टि नियंता, जग निर्मात्री, कण-कण पोषिता नारी हूँ, हाँ मैं औरत, जग कल्याणी हूँ। सृष्टि रचयिता सृष्टि पालक सृष्टि संचालक की वामाग्नि हूँ, प्रकृति मैं, शक्ति भी मैं, मैं ही जग कि तारिणी हूँ। पीर-फकीर राजे-रंक मेरी कोख से जाए हैं रब के बाद धरा पर सबने रुप मुझसे ही पाये हैं। फिर भी हर युग में मुझे ताड़ना ही मिली, बनी संगिनी वन-वन भटकी, फिर महल से निकाली भी गयी मैं। जब-जब विपदा आन पड़ी सबपर सब मेरी शरण ही आये हैं शत्रु का संहार हो या अहम किसी का तोड़ना स्वं प्रभु ने ध्यान धर मुझे ही ध्याये हैं। अब भी सर्वशक्तिमना होकर भी ताड़ित होती हूँ, धर्म,कर्म,कर्तव्य पूर्ण कर भी प्रताड़ित हूँ मैं। रिश्तों की मर्यादा तोड़ ,स्वं मर्द गली,मौहल्ले,घर- बाजार, रौंद के अस्मत मेरी करता , मेरे ही जिस्म का व्यापार। धरा नापती, पाताल खोजती, नभ संचरण भी करती हूँ, धर्माधिकारिणी , सत्ताधारिणी भी मैं हूँ, हाँ मैं नारी हूँ, आज भी अस्तित्व अपना खोजती हूँ मैं। ©Shivkumar #कविताहिन्दी #नारी #नारी_सम्मान #नारी_शक्ति #हाँमैंहीनारी #नारीशक्ति #Nojoto
Poetry with Avdhesh Kanojia
बहुत किया विलाप रुदन न भर अश्रु के कूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। तेरे करुण रुदन से नहीं है किसी का हृदय पिघलता। भस्म न करेगी किसी पापी को तेरी श्वासों की शीतलता।। अबला नहीं बन तू सबला अब अपनी शक्ति को पहचान। जो रखे हाथ तेरे सम्मान पे रख दे उस पे तू कृपाण।। जो रखे कुदृष्टि तुझ पर अब कर डाल तू उसे कुरूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। जो घात लगाए बैठे हैं विधर्मी उनको भी तू पहचान। मीठी बातों में हैं जो फँसाते समझ तुझे नादान।। मंशा जिनकी है अशुद्ध संस्कृति का करना विस्तार। ले तलवार बनकर क्षत्राणी दे उनके सीने में उतार।। पापी को दण्डित करना भी है एक धर्म स्वरूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। बहुत किया विलाप रुदन न भर अश्रु के कूप। हे नारी न रो अबला बन धर काली का रूप।। #नारीशक्ति #नारी #नारी_सम्मान #नारीसाधनानिहारिका #नारीसम्मान #कविता #कविताएँज़िंदारहतीहैं #काव्यसंध्या
ANOOP PANDEY
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 नारी सम्मान की बात वो करते जिनके खुद ही चेहरे काले है.. शायरी में करते हैं नित अय्याशी कहते हम नारी के रखवाले हैं... अरे हमें ना कोई सिखलाये यारा कि नारी सम्मान क्या होता है... जिसे बचपन से पढ़ते आये हम वेद पुराण और भगवद गीता में अरे -कुछ तो शर्म करो बेशर्मो तुमने साहित्य तलक ना छोड़ा है जो मंच बना लेख लिखावट का तुमने अय्याशी से उसको जोड़ा है आती है उस पल बेहद हँसी मुझे जब कोई ओछी हरकत करता है मन के भीतर जो गुबार छिपा है उसे उड़ेल सभी को ही रंगता है अरे तुम बेशक ही बदनाम करो ना ही हासिल कुछ भी आएगा अरे ये दबंग इक चट्टान सरीखा जो भी टकरायेगा मिट जाएगा किया है हासिल खास हुनर जो उससे ही बस तुमको मिटाऊंगा ना करूँगा कोई ओछी हरकत फिर भी मै तुमको मिटाऊंगा 💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥 ©ANOOP PANDEY #नारी_सम्मान pramodini mohapatra Mahi Kanak Tiwari Kajal Singh ARTIST VIPIN MISHRA Rajat Bhardwaj ROSHAN BAITHA
#नारी_सम्मान pramodini mohapatra Mahi Kanak Tiwari Kajal Singh ARTIST VIPIN MISHRA Rajat Bhardwaj ROSHAN BAITHA
read moreANOOP PANDEY
कृपया दिन -रात बाबू शोना करने वाले हमे ना बतलायें नारी सम्मान क्या होता है?? ©ANOOP PANDEY 💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢 #नारी_सम्मान
💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢💢 #नारी_सम्मान
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited