Find the Best rishte Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutrishte quotes in hindi with images, rishte apne to apne hote hai shayari, shayari on rishtey in hindi, shayari on rishtey by ghalib, jabardasti ke rishte shayari in hindi,
shabdon Mein Mohabbat
बात दिल पर लगी हों फीर भी हँस कर टाल देती हूँ... बस यहीं खूबी हैं मेरी जिसके कारण बिगड़ते रिश्ते संभल जाते हैं.... ©shabdon Mein Mohabbat #rishte #muskan
Sobaran
White जिस पर सबसे ज्यादा ऐतबार किया, अफसोस, उसी ने सबसे बड़ा वार किया। भरोसा सोच-समझकर ही करना, क्योंकि धोखा अपनों से ही मिला करता है! ©Sobaran भरोसा #lifequotes #quaotes #rishte #motibationalquotes #inspirationalquotes 'हिंदी कोट्स', प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स, सक्सेस कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स, हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, quotes
भरोसा #lifequotes #quaotes #rishte #motibationalquotes #inspirationalquotes 'हिंदी कोट्स', प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स, सक्सेस कोट्स, मोटिवेशनल कोट्स, हिंदी मोटिवेशनल कोट्स, quotes
read moreSh@kila Niy@z
White दिल से जुड़े रिश्ते को ख़ूबसूरत बनाए रखने के लिए उस रिश्ते को हर रोज़ तराशना पड़ता है। इक-दूसरे से सिर्फ़ बहस करने से ज़्यादा इक-दूसरे की बात को सब्र और मोहब्बत के साथ सुनना और समझना पड़ता है। अपनी अना से भी ऊपर सामने वाले इंसान की क़द्र और अहमियत को रखना पड़ता है। "बस मैं ही सही हूँ " से भी ज़्यादा "तुम ज़रूरी हो" ये एहसास इक-दूसरे को अपने बरताव से महसूस कराना पड़ता है। छोटी-छोटी बातों को और ख़ुशियों को जैसे इक-दूसरे के साथ हम बाॅंटते हैं, उसी तरह मुश्किल वक़्त में और तकलीफ़ में इक-दूसरे का सहारा और हौसला बनना पड़ता है। सिर्फ़ मोहब्बत भरी बड़ी-बड़ी बातें करने से हर किसी का दिल नहीं बहलता, अपनी मोहब्बत को अपने बरताव से भी साबित करना पड़ता हैं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #mohabbat #Bartaav #nojotohindi #Quotes #17Feb #Moon
Kajal Chouhan
White क्या ऐसा कभी हुआ है? एक गाना जो आपको बहुत पसंद है वह सैड सॉन्ग बिल्कुल भी नहीं है आप अभी सुन रहे हैं अपना मूड अच्छा करने के लिए अपनी ओवरथिंकी को कम करने के लिए अचानक उस गाने को सुनते हुए आपको बहुत रोना आ रहा हो पर आप अपने गले की आवाज बहार नहीं आने दे रहे तकी मां जाग ना जाए आप अपनी किसी पसंद की जगह पर जा कर बैठना चाहते हैं अब आपको रोते रोते अचानक हंसी भी आने लगी है लोगों के कुंठा को सोच कर अब हंसने-रोन के बीच में रात के करीब एक डेढ़ बजे सोटे-सोते बिस्तार में डांस भी कर रहे हो क्योंकि गाना आपको पसंद है ©Kajal Chouhan #Song #Feeling #overthinking #Raat #KajalChouhan♥️ #rishte #Nojoto #alfaaz #mein #2025 hindi shayari love shayari shayari on life sad shayari shayari status
Sh@kila Niy@z
हर किसी से एक जैसा ही रवैय्या रखते हैं कुछ लोग। जो कुछ औरों से कहते हैं, हम से भी वही सब कहते हैं कुछ लोग। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #khayaal #rishte #Daayre #rawiyya #nojotohindi #Quotes #3Feb #lovebirds
Sh@kila Niy@z
कभी मैंने भी तो किसी के सामने दिल अपना खोल कर रखा था । किन सवालों से,किस अज़िय्यत से गुज़र रही थी मैं ये लफ़्ज़-ब-लफ़्ज़ कहा था। लेकिन मेरे किसी लफ़्ज़ का उस शख़्स पर असर हुआ नहीं मेरे किसी दर्द,किसी तकलीफ़ ने उसके दिल को छुआ नहीं। इंतज़ार मैंने बहुत किया लेकिन उसने सब कुछ समझ कर नज़र-अंदाज़ कर दिया। उसने बस उतना समझा जितना उसके लिए ज़रूरी था, बाक़ी मेरी हर बात को शायद फ़िज़ूल समझ कर छोड़ दिया। इस मस'अले का कोई हल निकले ये उसके लिए शायद ज़रूरी नहीं था क्यूॅ़कि उसके हिसाब से तो सब कुछ हमेशा ही सही था। लेकिन सवाल मेरे थे, उलझने भी तो सिर्फ़ मेरी ही थीं, इसलिए इस सब का हल हो जाना भी शायद सिर्फ़ मेरे लिए ही ज़रूरी था। फ़िर मैंने ख़ुद ही हल निकाल लिया अपने हिसाब से अपनी उलझनों का मस'अला सिर्फ़ मेरा ही था अगर तो किसी और से उम्मीद रखना भी सही नहीं था। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #ehsaas #uljhane #Problems #nojotohindi #Quotes #29Jan
Sh@kila Niy@z
Nature Quotes आप किसी से दिल से कोई रिश्ता निभाने की चाहत रखते हैं अगर तो उस इंसान से इस हद तक भी सच्चाइयाॅं ना छुपाइए कि उस इंसान का आप पर से भरोसा ही ख़त्म होने लग जाए। और फ़िर ये हो सकता है कि .... "जिस के बारे में हम कोई भी सच जानते ही नहीं, फ़िर उस इंसान पर किस यक़ीन से यक़ीन किया जाए?? " वो शख़्स आप से भी और ख़ुद से भी ये सवाल करने पर मजबूर हो जाए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #sach #yaqeen #nojotohindi #Quotes #25Jan #NatureQuotes
Sh@kila Niy@z
White अक्सर हमारी ज़िंदगी में या हमारे आस-पास मौजूद लोगों को ख़ुश रखने के लिए हमें ज़्यादा कुछ नहीं करना पड़ता, बस उन लोगों को सुनना पड़ता है, बहुत ध्यान से, बहुत ग़ौर से। हो सकता है कि उनकी बातें हमें फ़िज़ूल लगे या फ़िर सिर्फ़ बक-बक लगे, लेकिन उनके लिए ये उनके दिल की बातें होती हैं,उनके जज़्बात होते हैं। कितने ही लोग ऐसे होते हैं कि जिन के पास उनकी बातें ग़ौर से सुनने वाला कोई होता ही नहीं, वो ढूॅंढते हैं ऐसे लोग जो बस उन्हें ख़ामोशी से सुने , भले ही उन्हें समझ ना सके लेकिन उन्हें judge किए बिना सिर्फ़ सुन लें। इसलिए अगर आप पर यक़ीन कर के, आप को भी कोई अपने दिल की बातें सुनाना चाहता हो तो उस इंसान को बस ख़ामोशी से सुन लिया कीजिए, उसे समझना ना समझना ये बाद की बात है लेकिन समझने के लिए भी पहले सुन लेना ज़रूरी है। ये हरगिज़ ज़रूरी नहीं कि आप उनकी हर उम्मीद को पूरा कर दे, लेकिन आप उन लोगों को गौर से,दिल से सुन तो सकते हैं । क्या पता की शायद किसी के दिल का बोझ हल्का करने का, किसी के दिल को सुकून देने का ज़रिया आप बन जाए । लेकिन आप को ये भी पता होना चाहिए कि आप को कहाॅं रुक जाना चाहिए। "Listening is also a therapy and we all search for a good listener without being judgemental towards us, so be a good listener for others, maybe you too will get one for yourself." #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #Log #rishte #Listener #Therapy #nojotohindi #Quotes #20Jan
Sh@kila Niy@z
बिना कुछ बताए, अचानक से हम चले गए होते अगर तब तो वजह बनती थी उसकी नाराज़गी की लेकिन हम ने तो बताया था कि कुछ उलझनों से दूर जा रहे हैं कुछ दिनों के लिए , तब उसने जाने से रोका भी तो नहीं। उस वक़्त तो बातें इस अंदाज़ में की थी कि जैसे मेरी सोच में अपनी भी रज़ामंदी शामिल कर दी । ख़ैर, वो भी किस हक़ से रोकता मुझे, हम ने तो इक-दूसरे को ऐसा कोई हक़ दिया ही नहीं । बस दोस्त कह दिया इक-दूसरे को लेकिन दिल से जुड़े कुछ रिश्ते सिर्फ़ दोस्ती से भी ऊॅंचा मक़ाम रखते हैं, इस बात को शायद हम ने समझा ही नहीं । दिल से जुड़े रिश्तों में नाराज़गी से बढ़ कर मोहब्बत होती है, इन रिश्तों में सच्चाई, वफ़ादारी और transparency की भी अहमियत होती है, इस बात को शायद हम ने जाना ही नहीं । ख़ैर, ये सारी बातें एक तरफ़ लेकिन फ़िर भी मेरे जाने की बात तो उसे पहले से पता थी, और इस बात पर ऐतराज़ कोई उसने भी तो जताया नहीं, फ़िर उसी बात पर नाराज़ होने का अब कोई जवाज़ भी तो बनता नहीं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #rishte #nijotohindi #Quotes #19Jan
read moreSh@kila Niy@z
White बेशक, यहाॅं हर इंसान को हक़ है कि वो जिस से चाहे, जैसे चाहे रिश्ते निभाए लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि, किसी एक से रिश्ता निभाने की चाहत में किसी दूसरे को ग़लत-फहमियाॅं,सवाल और उलझनों के जाल में उलझा दिया जाए। कोई किसी की वजह से उलझा हुआ है अगर तो क्या ये उस इंसान का काम नहीं कि, उस उलझे हुए इंसान को सुलझा दिया जाए । और ये नहीं हो सकता उस इंसान से अगर तो बेहतर है कि उस उलझे हुए इंसान को उसके हाल पर छोड़ दिया जाए। "और अब वो भी छोड़ दे मुझे मेरे हाल पर ताकि जिन सवालों का जवाब वो नहीं दे सका मुझे, वो सारे जवाब ये हाथों से हर रोज फ़िसलता हुआ वक़्त शायद किसी वक़्त मुझे दे जाए।" #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
#basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #18Jan
read more