Find the Best गुस्सा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुस्सा क्या होता है, जिन्हे गुस्सा आता है, मोहब्बत में शक और गुस्सा, प्यार में गुस्सा शायरी, गुस्सा meaning in hindi,
Ramkishor Azad
यूं ही किसी से गुस्सा नहीं करते वक्त निकलने पर पछतावा होता है, हम सही होते ही नहीं है लेकिन एक झूठा दिखावा अच्छा होता है! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #गुस्सा #दिखावा #वक्त #सही #झूठा #शायरी #rsazad #treanding #viral #Love Mittal g....Aligarh Nandani patel Sakshi CHAUHAN Vinni (Payal Rai) Barkha
parul yadav
White "वो लूट लेते है हमे, और लूट कर भी सितम ढाते है .... दर्द लाख हो हमारे दिल मे , मगर हम उनकी इस अदा पर मुस्कुराते है ,.... वो न चाह कर भी चाहत जताते है, और हम चाह कर भी प्यार छुपाते है , बहुत फर्क है उनकी और हमारी चाहत में हम हार कर भी खुशी मनाते है और वो जीत कर भी गुस्सा दिखाते है ,....💗 ©Parul (kiran)Yadav #SAD #प्यार #चाहत #गुस्सा #मेरी_कलम_से✍️ #my📓my🖋️ SIDDHARTH.SHENDE.sid 0 Niaz (Harf) Anshu writer Surendra Kumar Kahar
इक _अल्फाज़@air
उसे हर पल याद करना,sochna उसको और सोचना भी तब जब वो कभी मुझसे दूर ही न हुआ... बनके रहा वो मेरा मेरे हृदय में अनवरत... मांगना उस परमशक्तिमान से उसे और उसकी खुशी... समर्पित कर देना ख़ुद को खुद ही उसके खातिर... पर रोक लेना खुद को जब बात उसकी होने लगे... लगे की उसकी खुश्बू को कोई चूरा रहा है... कोई नज़र लगा रहा है उसको जिसकी मैं नजरे उतारता हूं... कितना मुश्किल होता है छुपाना उसको.. इस बेकार सी दुनिया और दुनिया के लोगों से... हां वो बेपरवाह है.. गुस्सैल है... डर तो इसी बात का है... की जब वो अपने पे आ जाय... तो किसी की नहीं सुनती... और इसीलिए तो उसका बनना और बने रहना ख़ास है मेरे लिए.. वो कहते हैं न वो मुझमें नहीं मैं उसमे समाया हूं... और वो मेरे साथ नहीं मैं उसके साथ निकल आया हूं.. @IMY @ ©इक _अल्फाज़@ars #Butterfly #love #चाहत #साथ #गुस्सा #समझ #नोजोटो
Geetkar Niraj
पहले तू कर मैं तेरे बाद पैदा करूंगा, मैं फिर तेरे दिल में इमाद पैदा करूंगा। तू अगर बेटी पैदा करेगी? तो मैं तेरा दमाद पैदा करूंगा।। ©Geetkar Niraj #BadhtiZindagi #गुस्सा_मुहब्बत #गुस्सा #geetkarniraj
#BadhtiZindagi #गुस्सा_मुहब्बत #गुस्सा #geetkarniraj
read moreइक _अल्फाज़@air
नफ़रत सी हो गई इस ज़माने और समाज से मुझे.... चाहे कुछ भी हो पर मैं तो हर पल चाहूंगा सिर्फ़ तुझे... और जिसने भी हिमाकत की है तेरी आंखों में आंसू लाने की... उसको इक माकूल सा जवाब देकर चुप कराना है मुझे.. बस शांत रह जाता हूं तेरा चेहरा जो आ जाता है सामने... वरना जवाब तो मैं यूं दूं की उनके पैर लगेंगे काँपने... कितनी तकलीफ होती है न तुझे मेरी वजह से.... पर हिम्मत नहीं होती तुझसे दूर रहने की... और सिर्फ़ मेरे दूर होने से सब खुश रहेंगे... पता नहीं क्या है लोगों की अपना फटा दिखता नहीं... और दूसरो में टांग अड़ाए फिरते हैं... बहुत गंदे इंसान होते हैं वो जो बोलने का सलीका नहीं जानते... कहलाने को तो वो शिक्षित हैं पर गंदगी से भी बद्तर ज़िंदगी है उनकी... और बस तू इक बार इजाजत दे दो... मैं उन्हें उनके जवाब का बहुत सुदृढ़ जवाब दे दूंगा.. ©इक _अल्फाज़@ars #गुस्सा
मानव बदायूँनी
एक दिन पत्नी गुस्सा होकर मायके चली गई, पति ने रात को फोन लगाया!!! पत्नी: एक सप्ताह हो गया, फोन क्यों नही किया ??? पति: अरे टाइम ही नहीं मिलता था। पत्नी: तो आज कैसे मेरी याद आ गई? पति: मच्छर खून पी रहे थे !! तुम्हारी याद आ गई। ©मानव बदायूँनी #गुस्सा #पत्नी #मच्छर #खून एक दिन पत्नी गुस्सा होकर मायके चली गई, पति ने रात को फोन लगाया!!! पत्नी: एक सप्ताह हो गया, फोन क्यों नही किया ???
Anurag Kumar
ए दिल थोड़ा और इंतज़ार कर शायद उसे मेरी मोहब्बत पर ऐतबार हो जाये, अभी गुस्सा है रूठी है वो , क्या पता उसे भी मुझसे प्यार हो जाये ©Anurag Kumar ए दिल थोड़ा और #इंतज़ार कर शायद उसे मेरी मोहब्बत पर ऐतबार हो जाये, अभी #गुस्सा है रूठी है वो , क्या पता उसे भी मुझसे प्यार हो जाये #angrygirl #onesidedlove #anuragKumar #intzaar
ए दिल थोड़ा और #इंतज़ार कर शायद उसे मेरी मोहब्बत पर ऐतबार हो जाये, अभी #गुस्सा है रूठी है वो , क्या पता उसे भी मुझसे प्यार हो जाये #angrygirl #onesidedlove #anuragKumar #intzaar
read moreSangeeta Jha
नमस्कार आप सभी को ©Sangeeta Jha #गुस्सा बहुत चतुर होता है... 😊😊❤
#गुस्सा बहुत चतुर होता है... 😊😊❤
read moreअgni
गुस्सा तो बेगानों पर किया जाता है, और बहुत खास होते हैं वो लोग जिनसे नाराज़गी होती है ©अgni #phool #अग्नि #आधी_रात_का_ख़याल #अपने #नाराज़गी #गुस्सा #हिंदी