Find the Best यूं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयूं तो हमने घूम लिया सारा जहां लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है, 'यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम, बस एक तेरी आदत सी हो गयी है।', तेरा यूं मुस्कुराना गलत बात है, हम तेरी मोहब्बत में यूं पागल रहते हैं lyrics, यूं ही की स्पेलिंग,
Rakesh frnds4ever
White यूं तो कभी सोचा भी नहीं था कि जिंदगी हमें इस क़दर परेशा करेगी ,,,,,,, आप को गलतफहमी हुई है हुजूर हम तो इसे सोचे भी ना आप इसे चाहने की बात करते हो,.. ©Rakesh frnds4ever #यूं तो #कभी #सोचा भी नहीं था कि #जिंदगी हमें #इस_कदर परेशा करेगी ,,,,,,, आप को #गलतफहमी हुई है हुजूर हम तो इसे सोचे भी ना
Lili Dey
यूं तो कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना... कभी कभी मेरे आगे नहीं मेरे साथ चलके दिखा दो ना, कैसा यह रिश्ता है मैं ही ज्यादा निभाऊं तुम भी कभी ज्यादा निभाके दिखा दो ना, तबियत जब बिगड़े मेरी तुम कुछ पल पास बैठके दिखा दो ना, यूं तो कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना... सब एक जैसे हैं तुम थोड़े अलग बनके दिखा दो ना, ऐसी जिंदगी कैसे चलेगी तुम भी कभी कोशिश करके दिखा दो ना, हर सफर में मेरे हाथों को थाम के दिखा दो ना, यूं तो कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना... ©Lili Dey #यूं कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना
#यूं कहते हैं सब तुम करके दिखा दो ना
read moreShishpal Chauhan
White जीवन बड़ा अनमोल है, माना कि धरती गोल है। परिवार में आपका अहम रोल है, अमूल्य मानव के बोल है। जिंदगी से यूं हारा नहीं करते, रास्ता यूं भटक जाया नहीं करते। रास्ता बड़ा कठिन है यूं तूफानों से डरा नहीं करते, रात के बाद दिन है यूं अंधेरों से डरा नहीं करते। जो हारकर बैठ जाए वे मानव कहलाया नहीं करते, दुर्गम रास्ता देखकर सहम जाए वे इंसान कहलाया नहीं करते। ©Shishpal Chauhan #यूं हार माना नहीं करते
#यूं हार माना नहीं करते
read morePooja Priya
White कहने को तो गृहणियों के आस पास सैकड़ों जज़्बात जालों के भाती फैले होते है उन्हें बस कुछ पल फुर्सत से निकाल कर शब्दों में बुन कर एक नया रूप देना होता है ©Pooja Priya #औरत #बस #यूं #यूहीं #Khyal #Random #randomthoughts #no #No_1trending #twoliner Siddharth Gupta Poetry Stage Publication House sharma ji नये अच्छे विचार अच्छे विचारों
#औरत #बस #यूं #यूहीं #Khyal #Random #randomthoughts #no #No_1trending #twoliner Siddharth Gupta Poetry Stage Publication House sharma ji नये अच्छे विचार अच्छे विचारों
read moreJashvant
White यूँ मिरे पास से हो कर न गुज़र जाना था बोल ऐ शख़्स तुझे कौन नगर जाना था रूह और जिस्म जहन्नम की तरह जलते हैं उस से रूठे थे तो इस आग को मर जाना था राह में छाँव मिली थी कि ठहर सकते थे इस सहारे को मगर नंग-ए-सफ़र जाना था ख़्वाब टूटे थे कि आँखों में सितारे नाचे सब को दामन के अँधेरे में उतर जाना था हादसा ये है कि हम जाँ न मो'अत्तर कर पाए वो तो ख़ुश-बू था उसे यूँ भी बिखर जाना था ©Jashvant #यूं मेरे पास
#यूं मेरे पास
read morePooja Priya
White बात करने से दिल का बोझ हल्का होता है न दर्मियां कोई गलतफहमी न मन में कोइ बैर रहता है कभी कभी तो खुद से बात करके हम खुद का हौसला बुलंद कर खुद की क़ीमत बढ़ाते है खुद के स्वरूप को जान पाते है पर जब हम बात करने को ईश्वर की तरफ कदम बढ़ाते हैं तब सारी बातें साझा कर उनसे अपना दुःख तकलीफ़ सौप कर उन्हें खुशियों के दरवाजे अपने लिए खोल आते हैं अपने मन की मुराद पाते है ©Pooja Priya #Sad_shayri #बात #करने #से #No_1trending #नोजोटो #nojohindi #बस #यूं #हीं Siddharth Gupta Poetry Stage Publication House sharma ji प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश कविता
#Sad_shayri #बात #करने #से #No_1trending #नोजोटो #nojohindi #बस #यूं #हीं Siddharth Gupta Poetry Stage Publication House sharma ji प्रेरणादायी कविता हिंदी हिंदी कविता कविता कोश कविता
read moreSelf Made Shayar
#यूं ना बनाओ महल रेत के तुम बिखरे तो सब गवां बैठोगे ये ख्वाहिशो का शहर महज़ ढ़ेर बन कर रह जाएगा।
read moreSantosh Verma
Black थक सा गया हूं यूं बेवजह की सफाई देते देते। अब तो कोई मेरी बेगुनाही का सबूत दे दे कर दे। प्रणाम 🙏🏻 ✍🏻संतोष ©Santosh Verma #यूं ही
#यूं ही
read morePoet Kuldeep Singh Ruhela
चाय पर मुलाकात #यूं चाय पर तुम्हारी मुझसे मुलाकात हो गई दिल्लगी की समझो यहां से आज शुरवात हो गई आंखो ही आंखों में तुम बन गई मेरी में तुम्हारा तुम देखती रही मुझको यूं बातो की शुरुवात हो गई! कुलदीप सिंह रुहेला सहरानपुर उत्तर प्रदेश ©Poet Kuldeep Singh Ruhela #GingerTea चाय पर मुलाकात #यूं चाय पर तुम्हारी मुझसे मुलाकात हो गई दिल्लगी की समझो यहां से आज शुरवात हो गई आंखो ही आंखों में तुम बन गई मेरी में तुम्हारा तुम देखती रही मुझको यूं बातो की शुरुवात हो गई!
#GingerTea चाय पर मुलाकात #यूं चाय पर तुम्हारी मुझसे मुलाकात हो गई दिल्लगी की समझो यहां से आज शुरवात हो गई आंखो ही आंखों में तुम बन गई मेरी में तुम्हारा तुम देखती रही मुझको यूं बातो की शुरुवात हो गई!
read moreवंदना ....
Nature Quotes टूटे हुए दिल से ... ****************** दुनिया से जुड़ने चली हूं ---------------- इबादत की रस्म ... ******************* फिर से निभाने चली हूं ©वंदना .... #यूं ही कुछ ..🤔☺️🤗 #दिल की कलम से 🙏🙏🙏