Find the Best poonam_Singh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti love you poonam name wallpaper, i love you poonam 390, i love you poonam, poonam love shayari, i love poonam name wallpaper,
Poonam
पुरुषों के लिए सहज है....स्त्री के रंग रूप कद काठी काया का आकलन करना.... और स्त्री ! तुममें एक मित्र, एक सहयात्री एक समर्थक ढूंढती है और कभी_कभी तलाशती है एक प्रेमी भी.... और फिर, उसकी तलाश अधूरी रह जाती है....क्यूंकि युग युगांतर बदले.... लेकिन हे पुरुष ! ना तुम बदले.....ना बदली तुम्हारी सोच.....!!! ©Poonam #freebird #A_woman #men #poonam_Singh
#freebird #A_woman #Men #poonam_Singh
read morePoonam
मेरे साथ बैठ कर अक्सर ही वो चाय पीता है मुस्कुराते हुए मुझे कहता है मै फिर आऊंगा ! तुम्हारी फुर्सत में तुम्हारे जेहन पर छाने के लिए मै वो बीता वक्त हूं जो गुजर कर भी तुम्हारे साथ ही हूं.... मेरे साथ कभी हंस लेना तुम कभी तो मै रुलाऊंगा....!!! ©Poonam #InternationalTeaDay #poonam_Singh
#InternationalTeaDay #poonam_Singh
read morePoonam
जब कहना बहुत कुछ था तब शब्द खो गए मेरे मैने बहुत ढूंढा...वो मिला.... सहमा हुआ सा.... मन की ओट से झांक रहा था.... मैने पूछा! "तुम क्यूं छुप गए हो "! उसने कहा, "मै तुम्हारा हूं ! कोई नहीं समझेगा मुझे तुम्हारे सिवाए"। और फिर, मैने उसे गले लगा लिया अब मैं बांट लेती हूं अपने दर्द और खुशियां अपने शब्दों के साथ अक्सर ही कोरे पन्नो पर...✍️ ©Poonam #Mic #शब्द #कोरे_पन्ने #poonam_Singh
#Mic #शब्द #कोरे_पन्ने #poonam_Singh
read morePoonam
बहुत मुश्किल होता है बीती बातों को भुलाना... और बहुत जरूरी होता है बीती बातों को भुलाना... बस! तुम ऐसे आगे बढ़ो कि पीछे पलट कर ना देखना... अब दोबारा...!!! ©Poonam #Travelstories #बीती_बातें #poonam_Singh
#Travelstories #बीती_बातें #poonam_Singh
read morePoonam
सच है ना..... प्रेम सफल हो तो विवाह होते हैं...! विवाह सफल हो तो प्रेम होता है....!!! ©Poonam #kissday #poonam_Singh
Poonam
कुछ खुशियां थी..जो मुझे छू कर गुजर गई... कुछ दुख थे...जो बीत चुके... आगे क्या होगा!? क्यूं मै सोचूं!? जो है अभी इन पलो में है उन्हें क्यूं ना जी लूं...!!! ©Poonam #sagarkinare #खुशियां #गम #poonam_Singh
#sagarkinare #खुशियां #गम #poonam_Singh
read morePoonam
मै कमियां नहीं गिनती... ना खुद की...ना किसी और की मै मानती हूं ! कोई भी सर्वगुण सम्पन्न नहीं हो सकता... लेकिन किसी की कमियों के लिए किसी को नीचा दिखाऊं ये मेरे उसूलों में नहीं... जो जैसा है...वैसे ही सही है... इसलिए मै नजरंदाज करती हूं...किसी के व्यंग्य और कटाक्ष को भी...मै मुस्कुराती हूं और खुश रहती हूं... जैसी भी हूं! मै भी मै हूं...!!! ©Poonam #sagarkinare #कमियां #poonam_Singh
#sagarkinare #कमियां #poonam_Singh
read morePoonam
मै चुरा लेना चाहती हूं उन नज्मों और गजलों में लिखे एहसासों को जो बड़े करीने से किसी ने लिखे है किसी के लिए मै महसूस करना चाहती हूं उस इश्क को जो मुझे हुआ नहीं पहले कभी किसी से ©Poonam #freebird #गजल #नज़्म #poonam_Singh
#freebird #गजल #नज़्म #poonam_Singh
read morePoonam
खूबसूरत होता है ये अकेलापन भी ना किसी से कोई शिकायत होती है ना किसी से कोई कोई उम्मीद... हर रास्ता खुद से होता हुआ खुद ही तक पहुंचता है... फिर, ना जाने क्यूं लोग घबराते हैं इस अकेलेपन से...!!! ©Poonam #MereKhayaal #एक_ख्याल #poonam_Singh
#MereKhayaal #एक_ख्याल #poonam_Singh
read morePoonam
तेज रफ्तार जिंदगी में ठहर जाते हैं कुछ पल बस! याद आने के लिए....!!! ©Poonam #HandsOn #याद #पल #poonam_Singh
#HandsOn #याद #पल #poonam_Singh
read more