Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best poonam_Singh Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best poonam_Singh Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouteisha singh with love shayri pics 0, shayari on love in sing language, deepika and ranveer singh love story, love to sing when santa comes to my house, in the name of love lyrics,

  • 1 Followers
  • 97 Stories

Poonam

मै आस लगाए बाट जोह रही हूं
किसी रोज तेरी नजरों में समाऊंगी
तू देखेगा मुस्कुराकर मुझे
और मै खुद को आइने में निहारूंगी

©Poonam #Hair 
#poonam_Singh

Poonam

White श्री कृष्ण ने जब बाल रूप धारण किया....कभी माखन चुराए, कभी गोपियों के वस्त्र हरण किए....उनकी भी शिकायत लगी उन्हें भी दंड मिले....

कभी कभी इंसान गलत होकर भी गलत नहीं होता....उसकी गलतियां अबोध मन की अज्ञानता होती हैं....उसकी गलती उस छोटे बच्चे के समान होती है जिसने उस खिलौने की चोरी की हो जो उसके पास नहीं होता.... 
निः संदेह कुछ गलतियां भी क्षम्य होती है।

🙏 जय श्री कृष्ण 🙏

©Poonam #sad_dp 
#poonam_Singh

Poonam

White सपनो के पीछे भगाता सफर
शहर शहर होकर गुजरता हुआ
किसी अनजान शहर में जा पहुंचा था
कि अपरिचित चेहरों में ना जाने कैसे
दो टिमटिमाती आंखें मुझ पर आ जमी थी
और फिर,
मेरी भी नजरे जैसे कुछ पल के लिए जम गई थी
फिर एक मुस्कुराहट चेहरे पर रेंग आई
जो जल्दी ही खिलखिलाती हुई हंसी में बदल गई
सालों बाद
बचपन की सहेली से मिलना 
 बहुत सुखद एहसास होता है...!!!

©Poonam #love_shayari 
#poonam_Singh

Poonam

हुआ यूं
वो दर्द को कुरेद कर
मरहम लगाने का दिखावा कर रहे थे
और हम हमदर्द समझकर उन्हें
अपना दर्द बता रहे थे

©Poonam #alone 
#poonam_Singh

Poonam

ना धुंधला हुआ
ना ओझल हुआ
वक्त के साथ
यादों में वो और भी
ज्यादा गहरा हुआ

©Poonam #moonlight 
#poonam_Singh

Poonam

ऐ जिंदगी!
तू ही बता
दर्द की कितनी और सीढ़ियां चढूं
कि तेरी खूबसूरती से
मै रूबरू हो पाऊं....!!!

©Poonam #steps 
#poonam_Singh 
 #शायरीदर्द

Poonam

किसी पतझड़ में टहनी से टूटे पत्ते
मिट्टी में मिलने सब कब मना करते हैं
मुश्किल तो उन्हें होती है जो
बेमौसम की मार सहते हैं.....

वो दुख जो अज्ञात रूप में आते हैं
सबसे अधिक पीड़ा
पहुंचाते हैं......

©Poonam #leaf 
#poonam_Singh

Poonam

सच है ना..........
हम सभी की
कहानी में कुछ हिस्से ऐसे होते हैं
जिन्हें हम हर किसी से छुपा कर रखते हैं
और अक्सर,
अपने अकेलेपन में
उस पुरानी डायरी के पन्नो को उधेड़ते हुए
उसके झिलमिलाते शब्दों में
वो गुजरा हुआ लम्हा
एक बार फिर,
जी आते हैं....!!!

©Poonam #booklover 
#कहानी
#poonam_Singh

Poonam

बहुत कम लोग
लगते हैं जैसे
होते भी हैं वैसे

🙂

©Poonam #SAD 
#Reality 
#poonam_Singh

Poonam

Love #poonam_Singh

read more
कुछ रिश्ते एहसासों के होते हैं
जो जोड़े नहीं जाते
खुद ब खुद जुड़ जाते हैं
जिसमें टूटने जैसा कुछ नहीं होता
और ना ही
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता
खयालों से खयाल मिलते हैं
और
जिंदगी को देखने का
नजरिया भी एक जैसा होता है।
ऐसे रिश्ते ऊपर वाले की
नेमत होते हैं...

©Poonam #Love 
#poonam_Singh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile