Find the Best rajdhani_night Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutbharat ke rajya and rajdhani in hindi, dadra and nagar haveli ki rajdhani, and pradesh ki rajdhani, daman and diu ki rajdhani, andhra pradesh ki rajdhani ka kya naam hai,
Vikas Yadav
White छूटते रहेंगे सब बहाने से, तुम समझना साथ को, जान तो लेंगे सब ही, तुम समझना बात को..!! —Vकास । ©Vikas Yadav #rajdhani_night
एहसासों की दुनिया
White कुछ लोग होते हैं ना जिन्हें मालूम होते हैं हमारे सारे किस्से हमारी उदासी की वजह और उस उदासी को मिटाने का तरीका जो जानते हैं हमारे माथे की शिकन को जो जानते हैं हमारे मन की सारी पीड़ाएं जो वाकई में जानते हैं जीवन की सारी व्यथाएं जो जानते हैं हमारे ज्यादा बोलने की वजह भी और गुमसुम बैठे रहने की वजह भी जो जानते हैं कि कब हमें उनके कांधे की जरूरत होती है जो जानते हैं कब खुशी से उन्हें गले लगाने को जी चाहता है जो जानते हैं कि उदासी में उनका हमारे साथ होना ही हमारे आधे दुखों को कम कर देता है जो हमारी खुशी में हमसे ज्यादा खुश और हमारे दुःख में हमसे ज्यादा दुखी हो जाते हैं जो जानते हैं कि हमारे लिए सुकून का दूसरा नाम क्या है जो जानते हैं कौन सा रंग जचता है हम पर जो जानते हैं कि कौन सा गाना गुनगुनाना पसंद है हमें कुछ लोग होते हैं ना जो जानते हैं हमें हमसे बेहतर suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
Krishana Kant Sinha
White जो माँ बाप को स्वर्ग की ओर ले जाए वो ,,बेटा,, होता है जो स्वर्ग को ही घर पर ले आए वो ,,बेटी,, होती है और जो घर को ही स्वर्ग बना दे वो ,,बहू,, होती है।। KK Sinha(Ex, army) 🇮🇳 ©Krishana Kant Sinha #rajdhani_night
Shreyasi
White पल पल लम्हों को गिन रहे हैं, एक अरसे से हम तेरे बिन रहे हैं, ना आंखों में नींद,ना दिल में चैन, बस कुछ इस तरह से मेरे दिन रहे हैं... ©Shreyasi #rajdhani_night
एहसासों की दुनिया
White जो बच्चे आंखों में सपने लिए लाइब्रेरी में पढ़ने जाते हैं ना वो लाइब्रेरी के कमरों में इतने घण्टों तक अकेले नहीं बैठते उनके साथ उनके मन में उठते बैठते हैं देश की आर्थिक स्थिति,पंचवर्षीय योजनाएं हिंदी,इंग्लिश,मैथ्स,रीजनिंग,इतिहास,भूगोल और देश भर की वर्तमान स्थितियां वो अपनी किताबों के साथ- साथ लेकर बैठते हैं अपने मन में चल रहे लाखों उलझनों को एक छोटे से कमरे में सिमटी जिंदगी को जीवन में चल रहे कई कठिनाइयों को अपने संघर्ष के दिनों के अकेलेपन को अपनों की उम्मीदों को तौर पर दिए आशीर्वाद को वो पढ़ते हैं अपनी किताबों के साथ अपने भूत,भविष्य,वर्तमान को Suman kothari ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
एहसासों की दुनिया
White ये बात सच है कि बिना संघर्ष के जीवन में कभी सफलता नहीं मिलती लेकिन कई बार अथक प्रयास और परिश्रम कर भी जीवन में सफलता नहीं मिलती कई बार गिरकर टूटकर बिखरने के बाद खुद को संभालना पड़ता है पूरी योग्यता के बाद भी हम बस हाथ पर हाथ धरे देखते रहते हैं जीवन के इस सारे खेल को आज ये इस बात से साबित हो गया कि कई वर्षों के संघर्ष और तैयारी के बाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा से प्रथम स्थान प्राप्त करने का साहस रखने वाली विनेश फोगाट को भी कहां पता था कि 100 ग्राम वजन के चलते उनका इतना परिश्रम और उनके इतने प्रयास भी उनको कोई प्रतिफल नहीं दे पाएंगे हार जीत की बात तो बहुत दूर वो इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग ही नहीं कर पाएंगी Suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
Vivek Pandey
White जब तक दुनिया में "गांधी" जैसे लोग रहेंगे , तब तक" नेहरू" को छोड़ " बोस" को कैसे आगे बढ़ने दिया जाएगा ! ©Vivek Pandey #rajdhani_night
Saurav life
White अप्सरा-अवतरण देखो, आसमाँ की ओर एक रीत बह रही; पल्लवित करते उस जग को धरा की ओर उतर रही। बाहें खुली, आंखों की टकटकी गले से पानी सूख रही। मन मे बढ़ती उत्कंठा भला वो कब से उतर रही ? तेज हवा, सूरज को ढकते बादल कलरव करती वो दिख रहीं उतरते हुए हंसो पे सवार, मुस्कानों से पुष्प बिखेर रही। सफेद वस्त्र, सुनहरे बाल नयनों में मोती झलकाते हुए; तीक्ष्ण कटि, ये पतले अधर लिए मानो, तपिस में वर्षा करा रही।। धार-सी नाक, फैलते ये गाल ऊंची कद, हाथ मे बल मात्र एक पग आगे बढ़ा- मानो, जग को सुधा-रस भींगो रही। To be Continued..... ©Saurav life #rajdhani_night #sauravlife
Dr.Govind Hersal
White दिन लगभग आधे से ज्यादा ढल चुका था लेकिन सूर्यदेव के दर्शन नही हो पाए थे बारिश अठखेलियां करती हुई कभी धीमे हो जाती तो कभी तेज बरस पड़ती । बस स्टैंड पर रोज की तरह आवाजाही कम थी ,जैसे ही कोई बस आती कुछ 10-12 साल के बच्चे भाग कर बस में चढ़ जाते और बोलते की मूंगफली 10 की ,कचोरी 10 की 2 ,पानी की बोतल ले लो । ये बच्चे अपना बचपन कब का खो चुके थे और बरसात में इस तरह भाग कर पेट की दौड़ पूरा करते रहते । बस को आने में समय होने पर एक साथ बैठ हंसी ठिठोली करते ,सोचो कितना मन रहता होगा स्वछन्द बारिश में भीग जाने का इनका ,मन किया कि जो है सब ख़रीद कर इन्हें कह दूं कि आज की छुट्टी बारिश के मजे लो ,लेकिन लालची सेठ इन्हें शाम से पहले छोड़ने के मूड में नही था ,बड़ा सा पेट लिए उसपे हाथ फेरते हुए बोला ,छोरों बस आ गयी जाओ । बस में बैठ कर थोड़ा आगे चले ही थे कि रामद्वारा मोड़ पर जाम लगा हुआ दिखा ,किसी से पूछने पर कंडक्टर को पता चला कि एक ट्रक बीच सड़क पर खराब हो गया और ड्राइवर उसे वहीं खड़ा कर चाय की चुस्की में मगन हो गया । बस में सब परेशान से नजर आने लगे ,हर ओर से कंडक्टर पर सवालों की बौछार सी हो गई, कितना टाइम और लगेगा कब निकलेंगे यहाँ से वगैरह वगैरह । तभी तपाक से कंडक्टर बोल पड़ा कि मुझे कुछ नहीं पता कितना टाइम लगेगा जिसको जल्दी है जा सकता है ,कुछ लोग जिन्हें अत्यधिक जल्दी थी उतरकर चलते बने ,कुछ अभी भी खुद को तो कभी उस ट्रक वाले को कोसते रहे । हमे भागने की इतनी आदत हो गयी कि कुछ ठहराव के पल मिलने पर भी बेचैन रहते हैं ,सबको जल्दी लगी रहती है पहुँचने की ,क्यों उस वक़्त बैठ कर बारिश को महसूस कर लेते ,गीली मिट्टी की खुश्बू में खुद को कुछ वक़्त समर्पित कर देते ,भुट्टे के स्वाद में रोमांचित हो लेते ,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था । था तो बस मलाल की बहुत देर हो गयी अब तक तो वहाँ पहुँच जाते । ©Dr.Govind Hersal #rajdhani_night दृश्य बारिश पर कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी
#rajdhani_night दृश्य बारिश पर कविता प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreR S Jaipuriar
White Our Constitution is the law to run our country with; we have our Fundamental rights to live in accordance with our choice at the same time to have duties to abide by. Yet there are more violations of rules of law than we have concerns to live in peace and harmony. Everyone has selfish concerns of their own. Our Justice Delivery System lacks in merit of providing ways and means to get the country appropriately and adequately run the country in peace and harmony. The Goons ad Ruffians have the reigns in their hands in all fields. There are no crusader who can hold the pen. ©R S Jaipuriar #rajdhani_night #Crusade #pen #ravishankarjaipuriar
#rajdhani_night #Crusade #pen #ravishankarjaipuriar
read more