Find the Best rajdhani_night Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutbharat ke rajya and rajdhani in hindi, dadra and nagar haveli ki rajdhani, and pradesh ki rajdhani, daman and diu ki rajdhani, andhra pradesh ki rajdhani ka kya naam hai,
एहसासों की दुनिया
White खैर ! सपनों ने चाहे हिम्मत तोड़ के रख दी हो भले ही सपने चाहे जितने भी टूटे हो लेकिन अपने सपनों के लिए आखिरी तक कोशिश करनी तो बनती है ना Suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
Naresh
White . I have already received this message because you been doing great thanks and yourself ©Naresh #rajdhani_night
एहसासों की दुनिया
White उम्र बढ़ने के साथ साथ ना कई बार खत्म होने लगते हैं लगाव लोगों से भी चीजों से भी और ख्वाबों से भी तब लड़ झगड़ कर अपनी किसी बात को मनाने से अच्छा खुद को सही साबित करने से अच्छा जिंदगी में लोगों का साथ पाने से अच्छा किसी को अपनी बात समझाने से अच्छा हमें अच्छा लगने लगता है एक बंद कमरा एक लंबी सी चुप्पी और खुद का ही अपना साथ इतना काफी लगने लगता है जिंदगी को जीने के लिए Suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
एहसासों की दुनिया
White सुनो ना ये कहानी जिसे तुम अपनी कहानी कहते फिरते हो ये कहानी तुम्हारी ही है ना गर वाकई में ऐसा है तो इसके राइटर भी तुम ही बनो ना किसी और को इसे कहानी लिखने का हक क्यों दे रहे हो तुम्हें जैसी लिखनी है वैसी लिखो कभी किसी को समझते हुए कभी समझाते हुए कभी नजरे चुराते हुए तो कभी नजरे मिलाते हुए कभी खुद को ठुकराते हुए तो कभी खुद को अपनाते हुए कभी समझदारी भरी कभी चुलबुली सी कभी कभी दरिया सी कभी समुंदर सी कभी पतझड़ सी कभी बसंत सी कभी रिमझिम बरसते सावन सी तो कभी मई जून सी गरमाहट सी कभी मीठे दर्द सी कभी दिसम्बर जैसे सर्द सी ऐसा करने से हर पेज परफ़ेक्ट तो नहीं होगी जिंदगी में हां लेकिन जिंदगी में एक नई शुरुआत जरूर होगी और एक नए पन्ने पर शुरुआत करने से कभी न डरना क्योंकि अच्छा लिखने के लिए अक्सर कई बार लिखना पड़ता है Suman kothari ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
Vikas Yadav
White छूटते रहेंगे सब बहाने से, तुम समझना साथ को, जान तो लेंगे सब ही, तुम समझना बात को..!! —Vकास । ©Vikas Yadav #rajdhani_night
Shiv Narayan Saxena
White ताटंक छंद नाम जपे से जन्मों के अघ, कटें कृपा तब पाता है। प्रभु ऐसे भक्तों से मिलने, खुद चलकर के आता है।। भाव भक्ति में जब आता है, इष्ट सखा बन जाता है। किसी और पर भक्त नहीं बस, प्रभु आश्रित हो जाता है।। 'शौक' अनोखा खेल अनोखा, प्रभु से अपना नाता है। यही मान जो जिये जगत में, प्रभु का प्रिय हो जाता है।। ©Shiv Narayan Saxena #rajdhani_night छंद रचना poetry in hindi
#rajdhani_night छंद रचना poetry in hindi
read moreएहसासों की दुनिया
White जो कहते हैं ना एक वक्त के बाद घाव भर जाते हैं गलत कहते हैं घाव कभी नहीं भरते बस हम उनके साथ जीना सीख जाते हैं बचपन में इधर पसंदीदा कलरफुल पेन का न मिलना और उधर आंखों में मोटे मोटे आंसू की तैराकी शुरू तब कहते थे पेंसिल ले लो पता है इसकी तो दूसरी नोंक भी आ जाती है पेन तो पन्ने बर्बाद कर देती है थोड़े से ओर बड़े हुए तो डॉल के जैसे कपड़ों पर उलझ गए ये तो पूरी जालीदार है ये जल्दी फट जाते है और बाद में घर में पहनने के काम भी नहीं आते थोड़े और बड़े हुए तो पसंदीदा सब्जेक्ट का रोना और तर्क ये कि जो कुछ बनने वाले होते हैं ना वो आर्ट्स साइड से पढ़कर भी बन जाते हैं थोड़े और बड़े हुए तो बाहर न जा पाना तर्क घर में भी तो पढ़ाई हो सकती है फॉर्म भर लो पेपर देने चले जाना सर्टिफिकेट तो मिलता ही है प्राइवेट कोर्स का भी थोड़े और बड़े होने पर जीवनसाथी को चुनने में रोक तर्क ये कि लव मैरिज जो होती है ना टिकती नहीं है जितने लोगों ने भी की ना बाद में सबको पछतावा ही होता है घाव तो बचपन से ही खोने का ही है कभी पेन का कभी ड्रेस का कभी सब्जेक्ट का कभी कॉलेज का तो कभी जीवनसाथी का लेकिन अब आदत हो गई है आंसू के साथ मुस्कुराने की मैं बहुत खुश हु ये बात जताने की घाव कभी नहीं भरते वक्त के साथ भी नहीं बस हम ही उनके साथ जीना सीख लेते हैं सुमन kothari ©एहसासों की दुनिया #rajdhani_night
जितू
White जीवमात्र हे जन्मती इथे भोगण्या भोग देह मिळाला मानवी हा दुर्लभ संयोग कर्म करावे चांगले असो अंतरी भाव कधी नसावे अंतरी स्वार्थ अहंता हाव मानव होतो आंधळा स्वार्थ वाढता फार पूर्ण कराया वासना करतो मग अविचार अविचाराने नासते कृती वाढतो राग फणा काढुनी डोलतो मग द्वेषाचा नाग नको व्हायला वासना मनातल्या शिरजोर उपाय गेले सांगुनी संत महात्मे थोर अश्व मनाचा साधण्या जरा धिराने वाग प्रेम खरे घे जाणुनी कर थोडा तू त्याग ठेव मनी तू जागता अखंड भक्ती भाव अहंकार दे सोडुनी नको फुकाचा आव कृतज्ञतेची भावना मनी नेहमी ठेव ओळख आता माणसा अंतरातला देव ©जितू #rajdhani_night
Ritu Nisha
White तेरे वादे पर एतबार किसको है। तु मिल जाए तो तुझसे प्यार किसको है। ये उलझने ये अधूरापन तो ज़िंदगी है, सब मिल जाए तो करार किसको है। इंसाँ फ़िज़ा का भी तो दिवाना हो सकता है, तेरे आने का इंतज़ार किसको है। और भी तो खूबसुरत हक़ीक़तें है जहाँ भर में, फ़क़त तेरा ही ख़ुमार किसको है। ये तन्ज़ ओ शिकायाते सब दिल की तसल्ली को, सामने से उससे टकरार किसको है। अब ऐसा भी क्या है के जिया न जाए निशा, मसाइल है पर हद से पार किसको है। ©Ritu Nisha #rajdhani_night
Shiv Narayan Saxena
White चाहो ना चाहो रहै, सब करमों की बात। पाप - पुण्य ना दें दखल, रहिये सच के साथ।। झूठा जग व्यवहार है, प्रभु बिन सभी अनाथ। सच नाता रघुनाथ का, रहिये सच के साथ।। जीवन - मरण न हाथ में, करनी अपने हाथ। हरि की साखी में जिये, कभी न बिगड़े बात।। ©Shiv Narayan Saxena #rajdhani_night रहिये सच के साथ
#rajdhani_night रहिये सच के साथ
read more