Find the Best cg_forest Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlife in the forest and sea, life in the forest, life in forest and sea, importance of forest in our life, forest shayari in hindi,
Ruineddevil
White Hifazat se raho khud ki, Koi hifazat nahi karega! ©Ruineddevil #cg_forest
UNCLE彡RAVAN
White इस ज़िंदगी में जीने से ज़्यादा मरने के छन आएंगे, हसरतों के बाजार में ग़मों के दाम लगाएंगे। हर मुस्कान के पीछे दर्द छुपा होगा, हर खुशी के बाद अफ़सोस साथ आएंगे। वो जो चाहतों के फूल थे, कांटे बन जाएंगे, जिनके लिए जिया था, वो बेगाने कहलाएंगे। रातों की तन्हाई में सवाल होंगे कई, मगर जवाब देने वाले साए भी मिट जाएंगे। मगर फिर भी, ये सफर रुकना नहीं चाहिए, हर ग़म के बाद भी दिल झुकना नहीं चाहिए। क्योंकि इन चंद लम्हों में छुपी है हकीकत, जो मर कर भी हमें ज़िंदा कर जाएंगे। ©UNCLE彡RAVAN #cg_forest
UNCLE彡RAVAN
White हजारों लोग शरीक हुए थे जनाज़े में उसके, तन्हाईयों के ख़ौफ़ से जो शख़्स मर गया। हर आँख ने देखा उसे, मगर कोई समझ न सका, वो शख़्स भीड़ में भी, अपना आपा खो गया। जीते जी उसकी आहों को कोई न समझ सका, वो शख़्स अपने ही साये से हार गया। क़ब्र की मिट्टी भी ग़म को छू न सकी, हर ख़्वाब ख़ामोशी में दफ़्न हो गया। हसरतों का बोझ और ख़्वाहिशों की गहराई, वो अपनी तन्हाई में, धीरे-धीरे बिखर गया। ©UNCLE彡RAVAN #cg_forest
Shreyasi
White वो जो ख़ास था, आम हो गया है, इश्क़ मेरा, ज़रा नाकाम हो गया है, हर कोशिश की जिसे संभालने की, वो किसी और का गुलाम हो गया है... ©Shreyasi #cg_forest
एहसासों की दुनिया
White चलो बयां करते हैं अपनी-अपनी जिंदगी की दास्तां हक तो है ही हमारा एक दूसरे को सुनने सुनाने का suman कोठारी ©एहसासों की दुनिया #cg_forest
एहसासों की दुनिया
White मुझे लगा कि तुम समझते हो तुम्हारे देर से घर आने पर मेरे सवालों में छुपी फिक्र को मुझे लगा तुम समझते हो मेरी फिक्र में छुपे हुए प्यार को मुझे लगा तुम समझते हो प्यार के हर अहसास को मुझे लगा तुम समझते हो अहसास के अपनेपन को मुझे लगा तुम समझते हो अपनेपन के अधिकार को लेकिन तुमने भी सबकी तरह जब पूछा क्या है ये सब ? तो स्वाभाविक था है ना मेरा भी बाकी सबकी तरह जवाब में "कुछ नहीं"कहना Suman kothari ©एहसासों की दुनिया #cg_forest
Raksha Singh
White Ek shaam chai par khudko bulana Suraj ko yu dhalte dekhna Tarah tarah k vichar honge Kuch uljhe se sawal honge Inme tum yu ulajh na jana Vicharo ko bss aate jate dekhna Man ki gehrayi me utarna Aur shant man ko anubhav karna ©Raksha Singh #cg_forest # ek shaam
#cg_forest # ek shaam
read moreAnil Kumar Baghpat Up
White किसी का हाथ नहीं जाता अपनी गिरेबान तक दूसरों के लिए उंगली हमेशा तैयार रहती है ©Anil Kumar Baghpat Up #cg_forest