Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चिठ्ठी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चिठ्ठी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about चिठ्ठी आयी है लिरिक्स, चिठ्ठी आयी है, चिट्ठी आई है, चिठ्ठी का सफर, चिठ्ठी का सफ़र,

  • 32 Followers
  • 30 Stories
    PopularLatestVideo

पूर्वार्थ

mute video

रिंकी✍️

ख़त लिख कर सेंड किया 
चिठ्ठियों में नहीं मोबाइल पर
हां ज्यादा नहीं लिख पाया 
सच बताऊं तो 
उसमे मै वो एहसास जगा न पाया 
वहीं जो घर आज तेरे आया  
चन्द मिनटों में 
कुछ ही घंटो में
जल्दी जल्दी सब करना पड़ता है
एहसासों से ज्यादा 
ख्याल टाइम का रखना पड़ता है
सच बताऊं तो 
हाल चाल और ऊपरी एहसास
कम शब्दों में ज्यादा बात
तुम उसे पढ़ लेना जल्दी से 
कही डिलीट न हो जाए गलती से

✍️ रिंकी


 #चिठ्ठी #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यकबेस्टहिंदीकोट्स #यकभाईजान

💞Seema Yadav💞

सभी लेखक-लेखिका को 🥳 प्यार भरा नमस्कार 🌱🙏 ✍️ Collab करें आपकी सहेली के के साथ अपने बहुमूल्य विचारों को अपनी लेखनी द्वारा व्यक्त करें हमारे साथ और जुड़े नए लेखक / लेखिका के साथ जरूर दे अपनी बहुमूल्य राय जिससे उनके लेखन में और सुधार हो , #Quote #YourQuoteAndMine #चिठ्ठी #आपकी_सहेली

read more
ऐसा लिफाफा जिसे पाते ही दिल खुश हो जाए सभी लेखक-लेखिका को 🥳
प्यार भरा नमस्कार 🌱🙏

✍️
Collab करें आपकी सहेली के के साथ 
अपने बहुमूल्य विचारों को अपनी लेखनी द्वारा व्यक्त
करें हमारे साथ और जुड़े नए लेखक / लेखिका के साथ 
जरूर दे अपनी बहुमूल्य राय जिससे उनके लेखन में और सुधार हो ,

Adyasha Priyadarshini D

इस्क के राह पर हजारों गये,
और हजारों गुजर गये,
आपके जाने को जमाने हो गये ।
न आप आए न आपकी चिठ्ठी,
पर लोगों के नजरों में बदनाम,
हम सरेआम हो गये । #BoostThyself #yqbaba #YQdidi #yourquote #इस्क #राह #चिठ्ठी #नजर

swati soni

#चिठ्ठी...💌✍️

"खो गयी वो......"चिठ्ठियाँ"...✍️
जिसमें "लिखने के सलीके" छुपे होते थे 
"कुशलता" की कामना से शुरू होते थे 
बडों के "चरण स्पर्श" पर खत्म होते थे...!!

    "और बीच में लिखी होती थी "जिंदगी"

नन्हें के आने की "खबर"
"माँ" की तबियत का दर्द 
और पैसे भेजने का "अनुनय" 
"फसलों" के खराब होने की वजह...!!

        कितना कुछ सिमट जाता था एक 
                 "नीले से कागज में"...

जिसे नवयौवना भाग कर "सीने" से लगाती 
और "अकेले" में आंखो से आंसू बहाती  !

"माँ" की आस थी "पिता" का संबल थी 
         बच्चों का भविष्य थी और 
      गाँव का गौरव थी ये "चिठ्ठियां" 

"डाकिया चिठ्ठी" लायेगा कोई बाँच कर सुनायेगा 
देख देख चिठ्ठी को कई कई बार छू कर चिठ्ठी को 
अनपढ भी "एहसासों" को पढ़ लेते थे...!!

अब तो "स्क्रीन" पर अंगूठा दौडता हैं 
और अक्सर ही दिल तोडता है 
"मोबाइल" का स्पेस भर जाए तो 
सब कुछ दो मिनट में "डिलीट" होता है...

सब कुछ "सिमट" गया है 6 इंच में 
जैसे "मकान" सिमट गए फ्लैटों में 
जज्बात सिमट गए "मैसेजों" में 
"चूल्हे" सिमट गए गैसों में 

#और_इंसान_सिमट_गए_पैसों_में 💰💰🙏

©swati soni #poems

Gudiya Gupta (kavyatri).....

mute video

Tafizul Sambalpuri

#चिठ्ठी सत्य Internet Jockey Vishalkumar "Vishal" Irfan Saeed Writer #शायरी

read more
लिफाफे मे लिपटा
एक कागज का पन्ना
जो बिल्कुल कोरा था

नाजाने किसने लिखा था
काहाँ से आया था
पर उसपर पता तो मेरा था

महसूस यूं हूआ
कोइ तो है, जो सच मैं खोया था
कसमकश मैं था दिल मेरा
सारी रात मे रोया था

जवाब भेजूं केसे
जाना पहचाना अजनबी जो था
मेने भी भेजा आखरी खत
उस गुमनाम के नाम
जिनका ठिकाना मेने खोया था

एक लिफाफा जिस पर पता ना हो
उसपर कोइ पेगाम ना हो
नगर नगर घुमते घुमते
बरसों बाद वापस जो मेरे पास आया था ।

©Tafizul Sambalpuri #चिठ्ठी सत्य Internet Jockey Vishalkumar "Vishal" Irfan Saeed Writer

Mohit singh Rajpoot

नींद है, ख्वाब है, हक़ीक़त है ।
और किस चीज़ की ज़रूरत है ।

गुफ़्तगू क्या हुई परिंदों मे,
शाख़ समझी नहीं, गनीमत है ।

चिठ्ठियों के जवाब लिख डालूँ,
आज कुछ तल्खियों से फ़ुरसत है ।

इत्तेफ़ाकन मिले थे हम लेकिन
अब जो बिछड़े तो बस क़यामत है ।

ये जो सामान है मेरे घर मे
मेरी ख़्वाहिश नहीं, ज़रूरत है ।

ये ख़ुशी भी है क्या ख़ुशी दानिश,
ये भी एक शख़्स की अमानत है!

©Mohit singh Rajpoot #ख्वाब #चिठ्ठी #गुफ़्तगू #परिंदों #ख़्वाहिश #ख़ुशी #बिछड़े #अमानत #घर 
#lovetaj

Ashish Kumar Satyarthi

जो भेजनी थी तुम्हे वो चिठ्ठियाँ खो गई, 
मैने किताबों में ढूंढा तो तुम्हारी एक तस्वीर मिली |
उस तस्वीर के पीछे जो तूने लिखा था मेरा नाम, 
आज मुझे वही जागीर मिली | #चिठ्ठी #love #life #nojoto #hindi

गौरव उपाध्याय 'एक तलाश'

चिठ्ठियाँ खो गई हैं,
हम डिजिटल हो गए हैं।
चिठ्ठियों में होता था
फिक्र और जिक्र घर के 
हर छोटे बड़े सदस्य का
पूछते थे और बताते थे
खेत-खलिहान, पशु-पक्षियों के बारें में
हर छोटी बातों को
हँसते और रुलाते थे
अड़ोस-पड़ोस के बातों से
पर जब से डिजिटल हो गए हैं
सब कुछ खोने लगा है
एकाकी होने लगें हैं
बातें तो  बहुत होती है
पर जिक्र फिक्र अपनापन 
खतम होने लगा है
एक तलाश करते हैं
अपनापन पाने की 
पर तलाश ही रह जाती है।
चिठ्ठियाँ खो गई हैं,
हम डिजिटल हो गए हैं। #चिठ्ठी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile