Find the Best इकराश़नामा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
इकराश़
शतरंज के खानों की तरह ही मेरा दिल भी बंटा हुआ है। जाने कितने हिस्सो में, और हर हिस्सा, किस्सा है अधूरे प्रेम का। वो प्रेम जो कभी पूरे नहीं हो सकते। और उनके साथ, मैं भी अपने अधूरेपन को लेकर अधूरा ही रह जाऊंगा। शायद यही मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी हार होगी। ©इकराश़ #इकराश़नामा
इकराश़
मैने प्रेम पर लिखना छोड़ दिया था, लगता था शायद प्रेम ने मुझे छोड़ दिया था। आज लिख रहा हूं, तो भी लग रहा है प्रेम मुझे छोड़ कर चला गया है। ©इकराश़ #इकराश़नामा
इकराश़
उनको ये मालूम नहीं है, उनसे कितना प्यार है हमको, झगड़ा झगड़ा करते करते, इक दिन वो खो देंगे हमको। ऐसा ही तो होता है जिंदगी में अक्सर। ~ इकराश़ #YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा
ऐसा ही तो होता है जिंदगी में अक्सर। ~ इकराश़ #yqbaba #yqdidi #इकराश़नामा
read moreइकराश़
पढ़ना-लिखना छोड़ दिया है, गाना - वाना छोड़ दिया है। कुछ दिन से तो मैने यारों, हँसना - वसना छोड़ दिया है। सच मानो या मानो झूठा, कहना - सुनना छोड़ दिया है। कोई रूठे, रूठ जाए अब, मनना - मनाना छोड़ दिया है। मुझको पूछो तो बोलूंगा, जीना - वीना छोड़ दिया है। एक अरसे बाद चंद मिसरे अर्ज़ हुए हैं। ज़िंदगी से ताल्लुकात रखते हैं ये मिसरे। दिल से पढ़िएगा, दिल से लिखा है। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #ग़ज़ल_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #YqBaba #YqDidi
एक अरसे बाद चंद मिसरे अर्ज़ हुए हैं। ज़िंदगी से ताल्लुकात रखते हैं ये मिसरे। दिल से पढ़िएगा, दिल से लिखा है। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #ग़ज़ल_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #yqbaba #yqdidi
read moreइकराश़
मर जाऊंगा मर जाऊंगा कहते कहते, इस जीवन का हर दिन जीता आया हूं। बस ऐसे ही जिंदगी गुज़ारी जा रही है। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #YqBaba #YqDidi
बस ऐसे ही जिंदगी गुज़ारी जा रही है। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #yqbaba #yqdidi
read moreइकराश़
नया साल है ओ' नया ही है सब कुछ, खोया है जो भी कुछ वो भूला नहीं है। #cinemagraph #YqBaba #YqDidi #इकराश़नामा #शेर_ए_इकराश़
#cinemagraph #yqbaba #yqdidi #इकराश़नामा #शेर_ए_इकराश़
read moreइकराश़
मुझको कहना कितना था, 'ज़ीरो' जितना कह पाया। #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #YqBaba #YqDidi
#शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #yqbaba #yqdidi
read moreइकराश़
चला जा रहा हूँ, न मंज़िल है कोई, गिरा है लहू बारहा, रस्ते चलते। जाने कब सुकून मिलेगा। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #YqBaba #YqDidi
जाने कब सुकून मिलेगा। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #yqbaba #yqdidi
read moreइकराश़
सामाजिक विषयों पर मैंने कुछ भी कहना छोड़ दिया है, गूँगे-बहरों की बस्ती में किसको कितना फ़र्क पड़ा है। बस इसीलिए मैंने अपनी कलम तोड़ दी। ~ इकराश़ #YqBaba #YqDidi #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा
बस इसीलिए मैंने अपनी कलम तोड़ दी। ~ इकराश़ #yqbaba #yqdidi #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा
read moreइकराश़
अगर चाहो अभी भी तुम, बदल सकते हो ये दुनिया, बहुत छोटी सी कोशिश भी, मिटा सकती है हर इक ग़म। बस इक छोटी सी कोशिश की ज़रूरत है। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #YqBaba #YqDidi
बस इक छोटी सी कोशिश की ज़रूरत है। ~ इकराश़ #शेर_ए_इकराश़ #इकराश़नामा #yqbaba #yqdidi
read more