Find the Best चांदनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचांदनी चांद से होती है शायरी, चांदनी के नाम से रिंगटोन, गजल 4 दिन की पटक चांदनी, गजल 4 दिन की चांदनी, कौन सी चांदनी रात में,
Anuradha T Gautam 6280
Arjun Rawat पार्थ
संजय श्रीवास्तव
White #बारिश का ही मौसम था भर गया था ताल पोखरा तृप्त हो गयी थी प्यासी धरा #चांदनी रात की बिखरी किरणें धरा पर उतरती कानों गूंजती झींगुर की आवाज निस्तब्धता को भंग करती टर्र टर्र करते दादुर की आवाज अचानक ही तुम आयी थी पानी से सराबोर भीगे कपड़ो में हाथों में लिये भरे हुए आमों के टोकरे जो शायद अभी अभी टपके थे टपक रहीं थीं पानी की बूंदें तुम्हारे सुर्ख गालों पर जैसे कोई श्वेत मोती निकल आया हो सीप से बाहर नज़रों से नजर ने बात की शायद अनछुआ कोई अहसास थी चली गयी थी तुम छोड़कर भरे हुये आमों के टोकरे को जिस पर लिखा दिया था #प्रेम की मूक परिभाषा सच कहूं!क्या हुआ हमारे प्रेम में #मिलन की कोई डगर नहीं है तू आज अगर मेरा #हमसफ़र नहीं है मैं तो आज भी जीता हूं तुममें उन हसीन पलों के साथ जिसमें शामिल हैं तेरी मासूम मुहब्बत के जज़्बात ©संजय श्रीवास्तव #love_shayari
Ramkishor Azad
चमेली चांदनी रात में रब जाने चांद की तरह चमकती नजर आती है, चांद हमसे कितना दूर है पर प्यार में वो परछाई की तरह नजर आता है! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #चमेली #चांदनी #चांद #नजर #चमकती #शायरी #rsazad #treanding #viral #Love rasmi Mittal g....Aligarh Nandani patel vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684 Anshu writer
Nilam Agarwalla
तेरे आने की आहट सुनाई देती है। तेरा साया आंखों के आगे लहराता है। दूर जाकर भी तू, यादों में चला आता है। माना किस्मत ने हमसे बड़ी बेवफाई की हालात ने भी बेशक हमको जुदाई दी फिर भी तेरा ख्याल न दिल से जाता है। रातों को तारों में, तू झिलमिलाता है चांद में भी अक्श तेरा नजर आता है तन मन मेरा इस चांदनी में भीग जाता है।। ©Nilam Agarwalla #चांदनी
Vikram Rawat
कब तक कैद रहता। उसको तो आना ही था, नहीं तो उसके बिना ये चकोर बेचैन रहता।। ©Vikram Rawat #चांद #चांदनी #चकोर #Moon #moonlight #moonlove #MoonLover
#चांद #चांदनी #चकोर #Moon #moonlight #moonlove #MoonLover
read moreAditya Raj
तारों का आसमान, चांदनी की रातें, सुना सुना सा ये समां, बस बातें तेरे मेरे!! ©Aditya Raj #चांदनी #रातें #आसमान
Sangeeta Gupta
चांदनी लेकर यह रात आपके आंगन में आए आसमान से तारे लोरी गाकर आपको सुलाएं आपके इतने प्यारे और मीठ हो सपने आपके की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराए,,,!!! ©Sangeeta Gupta #चांदनी रातें
#चांदनी रातें
read moredurgesh Parwari.....shayar nadan
ये महकी महकी सी फिज़ा और उस पर इठलाता ये चांद मानो जैसे रंगे है दोनो इक दूजे के रंग में और उस पर ये बर्फ की रेशमी चादर ताने हिम शिखर मानो करते हो उस चांद की चांदनी में आराम ©durgesh Parwari.....shayar nadan #चांद #Chand #Chandni #natrualbeauty #hawa #फिज़ा #चांदनी