Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best घूंघट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best घूंघट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutघूंघट की ओट में, घूंघट की बीमारी, घूंघट की, दुकानदारों घूंघट की ओट, घूंघट में घोटाला भोजपुरी,

  • 98 Followers
  • 151 Stories

Manu Kumar

read more

Dr Upama Singh

घूंघट

सदियों से चली आ रही एक ख़ास परंपरा।
घूंघट में छुपा उतरता हर घर चाँद का टुकड़ा।

चाँद ख़ूबसूरती के साथ दिखाता अपनी सुंदर वीरता।
घर आँगन में बेलन और बाहर बखूबी निभाती अपनी प्रतिभा।

दो परिवारों को जोड़ निभाती अपने सुंदर संस्कार।
हर एक भारतीय नारी की होती यही अपनी पहचान।

हर परिस्थिति में रहती शांत, लगता देवी का है अवतार।
पीढ़ियों की नींव का आधार, ऐसी है अपने देश की हर वीरांगना।



 #rztask476 
#restzone 
#rzलेखकसमूह
#unique_upama
#yqdidi
#yqbaba
#घूंघट
#bestyqhindiquotes

Tarun Vij भारतीय

पर्दे में बैठे तिलमिला गए अब,
जो कहते थे पर्दा जरूरी बहुत है। #पर्दा #पर्दा_प्रथा #घूंघट
#womenempowerment #womenrights #mandominatingsociety #inspiration #tarunvijभारतीय

SumitGaurav2005

unknown

#तिल

read more
#चेहरा ना दिख सका.. #घूंघट का पहरा था..
मैंने देखा था #कमर पर एक #तिल गहरा था...

©Nishank Pandey #तिल

Shahab

मास्क लगाकर थक गए हैं वो लोग 

जो कहते थे 

औरत को घूंघट में रहना चाहिए !! #घूंघट

Tilak Gondavi

#घुंघट में#,चाँद

read more
घूंघट में चाँद चाँद घूंघट में छिपा था ।,
लाज का पहरा लगा था।
चाँदनी फिर भी बिखेरे,मन को कुछ आवाज देता।
फिर गगन चढ ते चलेगें ,पंखों में परवाज देता। #घुंघट में#,चाँद

officialgeetshayar

घूंघट #Ghoonghat#pod

read more
घूंघट में चाँद ऐ चाँद कहाँ है तू कहाँ है तेरी चाँदनी 
क्यों है घूंघट में छुपा क्या हुई है खता 
बदल देंगे हर नाराजगी को प्यार में
जरा घूंघट को हटा के चेहरा तो दिखा
तेरी खूबसूरती के हज़ारो नगमें लिख दें 
जरा इस हसीन चेहरे पे मुस्कन तो ला 
©officialgeetshayar घूंघट #Ghoonghat#POD

Sonam kuril

घूँघट में चाँद

read more
घूंघट में चाँद एक रोज वो पास आकर बोले ,
मैं वो हसीन चेहरा देख आया ,
आज मैं आसमाँ का गुरुर तोड़ आया ,
बड़ी खूबसूरत है उसकी आँखे ,
देखते ही दिल मै अपना वही छोड़ आया ,
तारों को क्यों होती है उससे जलन ,
आसमां पर बिखरता नूर उसका मैं देख आया ,
उठा जो घूँघट बादलों का ,
की आज मैं घूँघट में चाँद देख आया ,
बातें सुन मैं हैरान थी ,
ये कैसा कमाल कर आया ,
चाँद हमसे इतना दूर है ,
फिर कैसे ये घूंघट में चाँद देख आया ,
अचंभित देख मुझे वो मुस्कुरा कर बोले ,
देख मत ऐसे मुझे,
मै उस चाँद की नहीं अपने चाँद की बात करता हूँ ,
अक्सर रहा करता था घूँघट में वो सोना,
आज इत्तिफाकन उठाया उसने घूँघट,
और मै धरा पर घूँघट में चाँद का दीदार कर आया | घूँघट में चाँद

Priya Gour

#Ghoonghat#pod#nojotohindi #nojotoapp बादलों ☁की घूंघट में चाँद🌒था उस दिन, तीज 😍का त्योहार था उस दिन, नहीं दिख रहा था चाँद 🌒उस दिन, तरसा 🙇‍♀रहा था अपने दीदार को चाँद🌒 उस दिन, मेरा चाँद 🙍‍♂भी नहीं आया मेरी गली 🏞उस दिन, उसे भी सजी सवरी 👸देखना था मुझे उस दिन, सादगी 🙍‍♀तो मेरी रोज ही देखता था ये रूप 👸भी देखना था उसे उस दिन,

read more
घूंघट में चाँद बादलों☁की घूंघट में चाँद🌒था उस दिन,
तीज  😍का त्योहार था उस दिन,
नहीं दिख रहा था चाँद 🌒उस दिन,
तरसा 🙇‍♀रहा था अपने दीदार को चाँद🌒 उस दिन,
मेरा चाँद 🙍‍♂भी नहीं आया मेरी गली 🏞उस दिन,
उसे भी सजी सवरी 👸देखना था मुझे उस दिन,
 सादगी 🙍‍♀तो मेरी रोज ही देखता था ये रूप 👸भी देखना था उसे उस दिन,
अपने मन🙇‍♂ की बात नहीं बताई मुझे उस दिन,
और नहीं समझ पाया मेरे दिल का हाल 🤦‍♀वो उस दिन,
मैं कितने बेकरार थी अपने🙍‍♂चाँद🌒 के दीदार के लिए उस दिन,
{मैंने पूछा रोज की तरह जल्दी क्यों नहीं उगता 😌चांद इस दिन,
मुझे कहा उसने चाँद 😚तो कब का उग गया है,
मैंने पूछा कहां?
उसने कहा आईना 🤳देखलो और कर लो दीदार चाँद का🙈}
सब कुछ खास😍था हमारे लिए उस दिन,
हम दोनों जो साथ👫 थे उस दिन,
बादलों☁की घुंघट में चाँद🌒था उस दिन,
फिर कुछ ही पलों में हो गया दीदार घूंघट 🌝में चाँद का उस दिन,
बादलों की घूंघट से बेपर्दा🌕हुआ फिर चाँद उस दिन... #Ghoonghat#POD#Nojoto#Nojotohindi #Nojotoapp
बादलों ☁की घूंघट में चाँद🌒था उस दिन,
तीज  😍का त्योहार था उस दिन,
नहीं दिख रहा था चाँद 🌒उस दिन,
तरसा 🙇‍♀रहा था अपने दीदार को चाँद🌒 उस दिन,
मेरा चाँद 🙍‍♂भी नहीं आया मेरी गली 🏞उस दिन,
उसे भी सजी सवरी 👸देखना था मुझे उस दिन,
 सादगी 🙍‍♀तो मेरी रोज ही देखता था ये रूप 👸भी देखना था उसे उस दिन,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile