Find the Best स्वाभिमान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वाभिमान की परिभाषा, देश का स्वाभिमान, स्वाभिमान का मतलब, स्वाभिमान का अर्थ, स्वाभिमान meaning in english,
बेजुबान शायर shivkumar
तुम्हारी हर एक सहमति / या " असहमति " का मैं मान करना जनता हूं, तुम्हारे घर के मान का स्वाभिमान का भी सम्मान करना जनता हूं, मैं जानता हूं की तुम्हारा ये प्रेम है किसी पर ये थोपा नहीं जा सकता इसलिए मैं हर वो पक्ष -विपक्ष और मैं हर वो पहलू का ध्यान करना जनता हूं, किंतु जितना तुम्हे मैं मानता हूं उतना ही स्वयं को भी पहचानता हूं, मैं अपने भी स्वाभिमान पर मैं अभिमान करना जनता हूं , तुम्हारी स्वीकृति - अस्वीकृति का तुमको पूर्णतः का ये अधिकार है , पर यु गिड़गिड़ाकर के मेरा प्रेम पाना कभी भी मुझे यु स्वीकार नहीं है , यदि तुम्हे प्रेम हो तो , पूर्ण हो परिपूर्ण हो , सम्पूर्ण हो यदि भीख में मिले प्रेम तो प्रेम पर भी धिक्कार है ...🥀 ©बेजुबान शायर shivkumar तुम्हारी हर एक #सहमति / या " #असहमति " का मैं मान करना जनता हूं, तुम्हारे घर के मान का #स्वाभिमान का भी #सम्मान करना जनता हूं, मैं जानता हूं की तुम्हारा ये प्रेम है किसी पर ये थोपा नहीं जा सकता इसलिए मैं हर वो पक्ष -विपक्ष और मैं हर वो पहलू का ध्यान करना जनता हूं, किंतु जितना तुम्हे मैं मानता हूं उतना ही स्वयं को भी पहचानता हूं, मैं अपने भी स्वाभिमान पर मैं #अभिमान करना जनता हूं ,
तुम्हारी हर एक #सहमति / या " #असहमति " का मैं मान करना जनता हूं, तुम्हारे घर के मान का #स्वाभिमान का भी #सम्मान करना जनता हूं, मैं जानता हूं की तुम्हारा ये प्रेम है किसी पर ये थोपा नहीं जा सकता इसलिए मैं हर वो पक्ष -विपक्ष और मैं हर वो पहलू का ध्यान करना जनता हूं, किंतु जितना तुम्हे मैं मानता हूं उतना ही स्वयं को भी पहचानता हूं, मैं अपने भी स्वाभिमान पर मैं #अभिमान करना जनता हूं ,
read moreMukesh Poonia
White इंसान के अंदर जो समा जाए वो स्वाभिमान है और जो छलक जाए वो अभिमान है . ©Mukesh Poonia #Shiva #इंसान के #अंदर जो समा जाए वो #स्वाभिमान है और जो #छलक जाए वो #अभिमान है सुविचार इन हिंदी नये अच्छे विचार अनमोल विचार हिंदी छोटे सुविचार आज शुभ विचार
Sunil Kumar Maurya Bekhud
स्वाभिमान स्वाभिमान होता है अच्छा उत्तम करे चरित्र मगर कभी यह शत्रु है बनता कभी बने यह मित्र कभी खड़ा हो जाता तनकर जब रिश्तों के बीच नहीं पनप सकतें है उनको कितना ही लें सींच आँखों में आँसू थम जाते लगता प्रेम पर पहरा बनती कई सरहदें उर में स्वाभिमान यदि ठहरा बेखुद पछताता है मन पर यह आड़े आ जाता कभी नहीं समझौता करना सबको यही सिखाता ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #स्वाभिमान
Chetna Vinay Tiwari
मेरे स्वाभिमान को इस कदर ज़ख्मी ना करो कि जब मैं आवाज़ उठाऊं तो तुम सुन भी ना सको। चेतना विनय १२-०७-२०२४ ©Chetna Vinay Tiwari #स्वाभिमान #प्यारभराप्रयास
Prateek yadav
बिखर कर नहीं सम्भलकर चलों मुठ्ठी बनकर अपनी ताकत बनो। ©Prateek yadav #स्वाभिमान
Pooja Bagal
कधी कधी स्वत:हून शांत राहिलेलं बरं असत. कधी समोरच्याच्या आनंदासाठी, तर कधी स्वत:च्या स्वाभिमानासाठी..... ©Pooja Bagal #शांत #आनंद #स्वाभिमान
Tarun Rastogi kalamkar
दिन दिन बढ़ता जा रहा, भारत का सम्मान। चन्दा से मिलने चला, चंद्रयान अभियान। चंद्रयान अभियान, जहाँ दिखता है चंदा। भारत का सम्मान,करेगा हर इक बंदा। नजर जमाए लोग,रहे हैं घड़ियाँ गिन गिन। और बढ़ेगी शान,वतन की देखो दिन दिन। ©Tarun Rastogi kalamkar #चंद्रयान#स्वाभिमान
Pradyumn awsthi
अगर में सोचूं की मैं अच्छा हूं तो यह मेरा स्वाभिमान है लेकिन यदि मैं सोचूं की केवल में ही अच्छा हूं तो यह मेरा अभिमान है और दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है। ©"pradyuman awasthi" #स्वाभिमान और अभिमान
#स्वाभिमान और अभिमान
read more