Find the Best Knowledge & Learning Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutKnowledge, islamicknowledge, gujjuniknowledge, GeneralKnowledge, knowledgeandlearning,
LoVE fOr eVer
भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे विकेट जेम्स एंडरसन: 145 रविचंद्रन अश्विन: 99 भागवत चन्द्रशेखर: 95 अनिल कुंबले: 92 बिशन बेदी: 85 ©LoVE fOr eVer #mountainsnearme
LoVE fOr eVer
खास शतक लगा सकते अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन (145) ने चटकाए हैं। अश्विन के पास एंडरसन के क्लब में शामिल होने का मौका है, इसके लिए उन्हें चौथे टेस्ट में सिर्फ 1 सफलता प्राप्त करनी होगी। अश्विन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 22 टेस्ट की 41 पारियों में 99 सफलताएं प्राप्त की हैं। ©LoVE fOr eVer #mountainsnearme
LoVE fOr eVer
कुंबले का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में अब तक खेले 98 टेस्ट में 34 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। ऐसे में वह अगर रांची टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटकते हैं तो अनिल कुंबले को पीछे छोड़ देंगे। दिग्गज स्पिनर कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 35 बार 5 विकेट हॉल लिया था। ©LoVE fOr eVer #mountainsnearme
LoVE fOr eVer
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार, 23 फरवरी से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल जाएगा। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजर इस मुकाले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। दूसरी ओर इंग्लिश टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। रांची टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन, यशस्वी जायसवाल से लेकर इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रिकॉर्ड्स का अंबार लगा सकते हैं। आइए इन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं। ©LoVE fOr eVer #mountainsnearme
Rishi Ranjan
हो कर मायूस न आंगन से उखाड़ो पौधे .... धूप बरसी है तो बारिश भी यहीं पर होंगी.... ©Rishi Ranjan #Path #poem #thought
LoVE fOr eVer
India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (23 फरवरी) से रांची के जेएसचीए स्टेडियम में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास तीन खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित ने 3 टेस्ट मैच में 40 की औसत से 240 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। ©LoVE fOr eVer #mountainsnearme