Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ग़र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ग़र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 42 Followers
  • 232 Stories

F M POETRY

#ग़र मेरा कोई..

read more
White मैं भी बेखौफ़ बेखतर होता..
फिर मुझे भी न कोई डर होता..

हर सफर मेरे साथ में होता..
ग़र मेरा कोई हमसफ़र होता..


यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #ग़र मेरा कोई..

F M POETRY

#ग़र मयस्सर दीदार हो जाये....

read more
White ग़र मयस्सर दीदार हो जाए..

ठीक फिर ये बीमार हो जाए..



यूसुफ़ आर खान....

©F M POETRY #ग़र मयस्सर दीदार हो जाये....

- Arun Aarya

#ग़र तुम ना मिली #alonesoul

read more
ग़र तुम ना मिली , तो मेरी रूह , रिहाई मांगेगी मेरे जिश्म से..!!

©Aarya bareth #ग़र तुम ना मिली

#alonesoul

Subhash Thakur

#ग़र shiva filhal Anulai Anuj Yadav Stardust⭐🌠🌠🌠 Rahul Raj

read more
इश्क़ न हो तो इश्क़ की दुआ करूँ, 
ग़र हो जाये तो फिर क्या करूँ? 

✍️सुभाष ठाकुर #ग़र  shiva filhal Anulai Anuj Yadav Stardust⭐🌠🌠🌠 Rahul Raj

सागर मंथन

#ग़र हुक्म तेरा मौत हो......

read more
ग़र हुक़्म तेरा मौत हो तो हँस कर कहना
ए- यार तू जैसा है  बस बैसा ही रहना,
झूठों के खेमों में तसल्लियाँ ख़ूब मिलेंगी
झूठी तसल्लियों में वो रहे पर तुम न रहना! #ग़र हुक्म तेरा मौत हो......

स्मृति.... Monika

part 2तुम बिन

read more
part 2"तुम बिन "                                            लब पे हर सूँ होता है तेरा नाम,                          कैसे भेजूँ तुझे मोहब्बत का पैगाम                     तुमने ही तो मुझे इश्क़  करना सिखाया था          मोहब्बत क्या चीज है मुझको बताया था            ग़र कोई खता हो मुझे माफ करना तुम                   सारे गिले -शिकवे दिल के सनम साफ करना तुम, दूर रह के इक दूसरे से न हम जी सकेंगे              और न तुम जी सकोगे, तो फिर दिल के फासले व तन्हाईयाँ मिटाते क्यूँ नहीं............................ हम जानते है कि तुम नहीं हो बेवफ़ा, फिर जाने क्यूँ हो गए, तुम मुझसे यूँ खफा........प्यार में तकरार मोहब्बत का ही नाम है                              तेरे लिये ही तो मेरी सुबह व शाम है                                                   तू ही मेरा खुदा है.... करती हूँ तेरा सजदा                                           आ जाओ जिंदगी में, हो जाओ. मुझ पे मेहरबाँ   ...........................     "तुम  बिन "  अधूरी है, मेरी जिंदगी की दास्ताँ                                     मालूम नहीं पता ढूँढूँ तुझे कहाँ                                                        प्यासे को केवल है साहिल का ही सहारा ग़र नदियाँ नहीं हैं तो न होगा किनारा ........ तो फिर प्यार की शबनम मुझ पे बरसाते क्यूँ नहीं छुपाते क्यूँ हो बताते क्यूँ नहीं part 2#तुम बिन

Guftgoon Lafzon Se (GLS)

"हाँ ग़र तुम 'मैं' बन जाओ तो मैं भी 'तुम' बन जाऊंगा बनी जो ग़र तुम बेरहम कभी एक बार समझाने जरूर आऊंगा तुम हर बार झूठ बोलोगे हमसे तो शायद मैं सह न पाउँगा मुझपर तुम बेवजह भी चीखों तेरी नादानी समझ गले से लगाऊंगा

read more
**तुम 'मैं' बन जाऊं**
"हाँ ग़र तुम 'मैं' बन जाओ
तो मैं भी 'तुम' बन जाऊंगा
बनी जो ग़र तुम बेरहम कभी
एक बार समझाने जरूर आऊंगा
तुम हर बार झूठ बोलोगे हमसे
तो शायद मैं सह न पाउँगा
मुझपर तुम बेवजह भी चीखों
तेरी नादानी समझ गले से लगाऊंगा
ग़र तुम हर वक़्त टालोगी हमको...
full read in caption..
-aakash "हाँ ग़र तुम 'मैं' बन जाओ
तो मैं भी 'तुम' बन जाऊंगा
बनी जो ग़र तुम बेरहम कभी
एक बार समझाने जरूर आऊंगा
तुम हर बार झूठ बोलोगे हमसे
तो शायद मैं सह न पाउँगा
मुझपर तुम बेवजह भी चीखों
तेरी नादानी समझ गले से लगाऊंगा

Guftgoon Lafzon Se (GLS)

"ग़र हाँ तो मैं भी तेरा हूँ" ------- ज़िन्दगी है मेरी मेरे अपनों से क्या उनको तू सम्मान दे पायेगी? तुझसे मोहब्बत सारी हदें पार करके करूँगा क्या तू भी मेरा हाँथ थाम पायेगी? कहतें हैं ज़िन्दगी होती बस चार दिन की क्या एक दिन भी तू मुझे संभाल पायेगी?

read more
"ग़र हाँ तो मैं भी तेरा हूँ"
  ------
ज़िन्दगी है मेरी मेरे अपनों से
क्या उनको तू सम्मान दे पायेगी?
तुझसे मोहब्बत सारी हदें पार करके करूँगा
क्या तू भी मेरा हाँथ थाम पायेगी?
कहतें हैं ज़िन्दगी होती बस चार दिन की
क्या एक दिन भी तू मुझे संभाल पायेगी?
तुझसे जुड़े हर रिश्ते को बखूबी निभाऊंगा
क्या तू भी सबको मेरे जैसा...
full read in caption...
_Aakash Bharti "ग़र हाँ तो मैं भी तेरा हूँ"
      -------
ज़िन्दगी है मेरी मेरे अपनों से
क्या उनको तू सम्मान दे पायेगी?
तुझसे मोहब्बत सारी हदें पार करके करूँगा
क्या तू भी मेरा हाँथ थाम पायेगी?
कहतें हैं ज़िन्दगी होती बस चार दिन की
क्या एक दिन भी तू मुझे संभाल पायेगी?

Kuldeep Dahiya "मरजाणा दीप"

Sushma Malik "अदब" Kanchan Seema Kapoor📝 Sarika Tyagi Khushi 😄

read more
हालात भी होंगे, दिल-ए-जज़्बात भी होंगे
खुशियों से सराबोर हंसीं लम्हात भी होंगे,
**
बहकेंगे जब क़दम तेरे उल्फ़त की चाह में
      थामने को हाथ तेरा,मेरे हाथ भी होंगे,
**
बेख़ौफ ग़र चलोगे , इरादों को साथ लेकर
चर्चे अपनी महोब्बत के दिन-रात भी होंगे,
**
     डूबना ही है ग़र इश्क़-ए-समंदर में
तूफानों के संग ,लहरों के साथ भी होंगे,
**
जलता रहेगा "दीप" तेरी राहों में सदा ही
वफ़ा से सजे उजालों के सौग़ात भी होंगे..!!
मरजाणा दीप Sushma Malik "अदब" Kanchan Seema Kapoor📝 Sarika Tyagi Khushi 😄

Ravi Aftab

जो कुछ भी बचा है मुझमें, फ़ना हो जाए!
ग़र सफ़र में उनसे कहीं सामना हो जाए!

लाख उजाले क्यों न करे वो आफ़ताब;
ग़र वो दिख जाएं तो अंधेरा घना जाए! #घना_अंधेरा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile