Best प्रेम_की_परिभाषा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रेम_की_परिभाषा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutग्लोबल वार्मिंग की परिभाषा in hindi, प्रेम के बस में है भगवान, ख्याति की परिभाषा क्या है, की परिभाषा क्या है, ड्रिल की परिभाषा क्या है,

  • 21 Followers
  • 25 Stories

विवेक तिवारी

Andy Mann

#प्रेम_की_परिभाषा Ak.writer_2.0 @छोटा लेखक हार्दिक महाजन 0 Krishna G vineetapanchal I am MiraJ SARA आनंद heartlessrj1297 Sanjana

read more

Nilam Agarwalla

Nilam Agarwalla

Mr. R P Maurya

प्रेम ही इंसान में मानवता 
व दया का भाव
का उत्पन्न करता है

©Mr. R P Maurya #प्रेम_की_परिभाषा

Anjali Nigam

Alok Vishwakarma "आर्ष"

अन्तर सम्हारना होगा राम को जो रमता हर घट में है औघट में प्रतिष्ठित प्रेमाग्नि को विरजे गुप्त परगट में है #प्रेम_की_परिभाषा Pc Pinterest #lovequotes #Divinity #अध्यात्म #विरह_वेदना #yqbaba #yqdidi #alokstates

read more
अन्तर सम्हारना होगा राम को
जो रमता हर घट में है
औघट में प्रतिष्ठित प्रेमाग्नि को
विरजे गुप्त परगट में है अन्तर सम्हारना होगा राम को
जो रमता हर घट में है
औघट में प्रतिष्ठित प्रेमाग्नि को
विरजे गुप्त परगट में है

#प्रेम_की_परिभाषा
Pc Pinterest #lovequotes #divinity #अध्यात्म #विरह_वेदना
 #yqbaba #yqdidi  #alokstates

Devesh Dixit

#प्रेम_की_परिभाषा #nojotohindi प्रेम की परिभाषा प्रेम की परिभाषा को मैं न जानूं, पर इसकी शक्ति को ही पहचानूं। बिगड़ों को भी जो सुधारे प्रेम से, उसी प्रेम को ही मैं स्वयं में धारूं।

read more
प्रेम की परिभाषा

प्रेम की परिभाषा को मैं न जानूं,
पर इसकी शक्ति को ही पहचानूं।
बिगड़ों को भी जो सुधारे प्रेम से,
उसी प्रेम को ही मैं स्वयं में धारूं।

प्रेम भाव से सबसे मिलूं मैं ,
उसी से ही सराबोर रहूं मैं।
दिव्यता भी है उसमें अदभुत,
उसका सदैव आभारी रहूं मैं।

कई रिश्तों से ही जुड़ा है ये,
सबसे मिला अलग नाम है ये।
किस किस नाम से इसे पुकारें,
सभी नामों में ही समाया है ये।

ईश्वर का भी संदेश यही है,
प्रेम में समाया ही वही है।
प्रेम से नहीं कभी मुख मोड़ो,
जीवन का सरताज यही है।

गुरु से जुड़े तो ईश्वर मिल जाए,
ईश्वर से जुड़े भक्ति मिल जाए।
सबका ही अपना एक नाता है,
उससे जुड़े तो स्वर्ग मिल जाए।
...............................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit #प्रेम_की_परिभाषा #nojotohindi

प्रेम की परिभाषा

प्रेम की परिभाषा को मैं न जानूं,
पर इसकी शक्ति को ही पहचानूं।
बिगड़ों को भी जो सुधारे प्रेम से,
उसी प्रेम को ही मैं स्वयं में धारूं।

एक पथिक ...✍️

#lokdownstories #प्रेम_की_परिभाषा बिन कुछ जताए,अरषों तलक मोन बने रहना, बिन कुछ कहे, बिन कुछ चाहे जैसे किसी ऊंचे पर्वत का बादल बन जाना, औष की बूंद का हवा संग उड़ जाना

read more

Sunita Saini (Rani)

प्रेम अधिकार नहीं है, प्रेम विश्वास है। 
यदि प्रेम स्वतंत्र है, तो दिल के पास है।
ना बेडियाँ है गुलामी की,ना बंधन या बोझ,
ये रिश्तों मे दम भरती आजादी की सांस है।
प्रेम नाम नहीं है, पाने का या छीनने का।
ये तो सिर्फ़ न्योछावर करने का एहसास है।
प्रेम एक सोच है, एक सद्भावना है प्रेम।
ये मन में पनपतती खुशी हैं, उल्लास है। #Freedom_in_love 
#मेरे_लिए_ज़िंदगी_कुछ_यूँ 
#प्रेम_की_परिभाषा 
#yqdidi #yqrani 
#sunita_the_smarty
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile