Find the Best 27Feb Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about7 love days of feb, feb days of love, love poem famous feb 14, feb love days, feb love week,
Sethi Ji
💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 💝 मोहब्बत की शाम , मोहब्बत का पैगाम 💝 💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝 ज़मीन लिखता हूँ , आसमान लिखता हूँ अपने शब्दों में अपनी पहचान लिखता हूँ तेरी याद लिखता हूँ , तेरी फ़रियाद लिखता हूँ तेरे वास्ते अपनी ज़िन्दगी बर्बाद लिखता हूँ दिल का ख्याल लिखता हूँ , आँखों का सवाल लिखता हूँ हर अल्फाज़ में तुझे कमाल लिखता हूँ दिन का ख्वाब लिखता हूँ , आईने का जवाब लिखता हूँ हर बार तुझे लाजवाब लिखता हूँ कभी अपना प्यार लिखता हूँ , कभी अपना इज़हार लिखता हूँ पर हर बार अपना इंतज़ार लिखता हूँ 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟 ©Sethi Ji 💘💘 इश्क़ का गुलाब 💘💘 💘💘 इश्क़ का ख्वाब 💘💘 गुलाब लिखूं या ख्वाब लिखूं तेरे नाम अपनी हर शाम लिखूं ।। याद लिखूं या फ़रियाद लिखूं तेरे दिल पर इश्क़ का पैगाम लिखूं ।।
💘💘 इश्क़ का गुलाब 💘💘 💘💘 इश्क़ का ख्वाब 💘💘 गुलाब लिखूं या ख्वाब लिखूं तेरे नाम अपनी हर शाम लिखूं ।। याद लिखूं या फ़रियाद लिखूं तेरे दिल पर इश्क़ का पैगाम लिखूं ।।
read moreSh@kila Niy@z
मैंने तो बस एक सवाल ही किया था और मेरे सवाल पर ही नाराज़ हो कर चला गया वो। इसलिए नहीं कि मेरा सवाल ग़लत था बल्कि इसलिए कि मेरा सवाल बहुत आसान था और इस आसान से सवाल का भी शायद उसके पास जवाब नहीं था। वैसे भी वही कहता है कि ..... मुश्किल सवालों का जवाब देना आसान होता है और आसान सवालों का जवाब देना मुश्किल होता है। शायद इसीलिए नाराज़ हुआ वो क्यूॅंकि मेरे आसान से सवाल का जवाब न दे सका वो। नाराज़ होने से ज़्यादा बेहतर था कि मेरे सवाल पर सोचता वो और मेरे सवाल का जवाब ढूॅंढ़ कर मुझे बताता वो। क्यूॅंकि उसके नाराज़ हो जाने से भी सवाल तो बाक़ी ही रहेगा फ़िर चाहे जितना भी नाराज़ हो जाए वो । ©Sh@kila Niy@z #baseksawaal #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #hibiscussabdariffa #27Feb
Sh@kila Niy@z
जहाॅं मोहब्बत होती है, सच्चाई,ख़ुलूस और नाराज़गी में बेरुख़ी भी वहीं होती है। ख़ुशामदें और सिर्फ़ मीठी-मीठी बातें, वहाॅं होती हैं जहाॅं सिर्फ़ ज़रूरतें होती है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #khuloos #Narazgi #nojotohindi #Quotes #27Feb
#basekkhayaal #basyunhi #khuloos #Narazgi #nojotohindi #Quotes #27Feb
read moreSethi Ji
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ ♥️ मोहब्बत का जूनून , मोहब्बत का सुकून ♥️ ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ दर्द देने वाले ज़िन्दगी का हाल पूछते नहीं हैं बेवफाई निभाने वाले दिल का ख्याल पढ़ते नहीं हैं जो आज भी मानते हैं मोहब्बत को ख़ुदा की इबादत वोह अपने मेहबूब से किसी तरह का सवाल करते नहीं हैं हमारे इश्क़ के चर्चे शहर भर में मशहूर हो गए जिसकी वजह से तुम हमसे दूर हो गए जिस्म को चाहने वाले चेहरे का मलाल देखते नहीं हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️ ©Sethi Ji ♥️🌟 चाहत का पैमाना 🌟♥️ ♥️🌟 चाहत का मैखाना🌟♥️ चाहत का अलग पैमाना होता हैं ।। हर आशिक़ का अपना मैखाना होता हैं ।। प्यार दे जाता हैं उम्र भर की यादें
♥️🌟 चाहत का पैमाना 🌟♥️ ♥️🌟 चाहत का मैखाना🌟♥️ चाहत का अलग पैमाना होता हैं ।। हर आशिक़ का अपना मैखाना होता हैं ।। प्यार दे जाता हैं उम्र भर की यादें
read morePriya Gour
पत्थर को लोग कभी उपयोगी नहीं समझते अगर पत्थर से निर्माण नहीं होता तो। ©Priya Gour ❤🌸 #27feb 9:06 #mountainsnearme
❤🌸 #27Feb 9:06 #mountainsnearme
read moreSh@kila Niy@z
सही बात बोल कर भी अगर मैंने ही बुरा साबित होना है और ख़ामोश रहकर भी अगर मैंने ही बुरा साबित होना है, तो फ़िर ख़ामोश रह कर बुरा बन जाना ज़्यादा बेहतर है। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #27Feb
#basekkhayaal #basyunhi #nojotohindi #Quotes #27Feb
read moreSh@kila Niy@z
हर बात पर बे-वजह नाराज़ ना हुआ कर कभी कभी बातों के पीछे का मतलब भी समझ लिया कर ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Narazgi #nojotohindi #Quotes #27Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Narazgi #nojotohindi #Quotes #27Feb
read moreSh@kila Niy@z
अब ये तो नहीं हो सकता ना कि हर पल उसके लिए मौजूद रहूॅं मैं। ये भी तो हो सकता है कि उसे पता भी न चले और इस दुनिया में ही ना रहूॅं मैं। इसलिए कहती हूॅं उस से कि कभी कभी बात कर लिया कर मुझ से। ताकी मैं ना भी रहूॅं अगर तब भी मेरी मौजूदगी का एहसास होता रहे उसे मेरी बातों से, मेरी यादों से। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #27Feb
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #nojotohindi #Quotes #27Feb
read moreSh@kila Niy@z
जिन रिश्तों में ग़लत-फ़हमियों के सिवा और कुछ होता ही नहीं, फ़िर किस बुनियाद पर उन रिश्तों को आगे बढ़ाया जाए?? क्यूॅं हर रोज़ किसी से गिला करते रहें हम और क्यूॅं किसी को हम से गिला करने का मौक़ा दिया जाए?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #nojotohindi #Quotes #hibiscussabdariffa #27Feb