Find the Best mythoughtsmywriting Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove is a myth quotes, love at first sight myth, happiness is a myth quotes, the myth of sisyphus quotes, myth literature and the african world summary,
Vijay Kumar
"बेबसी " एक नारी जीवन के जहर का कितना घूट पीना पड़ा बेइंतहा जख्म और असीम दर्द सहकर भी जीना पड़ा बार –बार कठीन परीक्षा लेकर उसे अजमाया गया कभी दहेज तो कभी वंश के नाम पर उसे जलाया गया, हर युग हर साल हर पल उसे कितनी बार आजमाते रहे अपने सहूलियत के लिए उसे हर रुप में ढालते रहे उसके रक्त रूपी दूध को पीकर हम खुद को सींचते रहे उड़ान उसकी रोकने को न जाने कितनी रेखाएं खींचते रहे, रीति–रिवाज की आड़ में उसकी पाबंदियां गिनाते रहे चार दिवारी के अंदर उस पर न जाने कितना जुल्म ढाते रहे हर बेबसी हर घुटन उसको न जाने कितना सताती रही बेटी बहू मां और औरत के नाम पर कितना आंसू बहाती रही, रिश्तों की खुशहाली के लिए वो हर पीड़ा सहती रही कितने ही गमों में गिरे आंसू उसकी तकिया को भिगोती रही बच्चों की खुशहाली के लिए वो हर दुआ में सिर झुकाती रही अपने सपनों को त्यागकर वो उनका भविष्य संजोती रही, प्यार विश्वास और अपनत्व के नाम पर उसे छलते रहे उसके अरमानों का गला घोटकर बस उसे मसलते रहे हालातों को जानकर भी क्यों वहशी भीड़ ने उसे घेर लिया रौंदकर उसकी अस्मिता को उसके प्राणों पर ही वार किया, दहशियत में गुजारे पलों को सुनाने के लिए वो चीख रही है सुर्खियों में बने रहने के लिए जनता उसकी फोटो खींच रही है समय के साथ भले ही वह प्रतिकार करना सीख रहीं हैं पर गली मोहल्ले में आज भी उसकी बेबसी दिख रही हैं, एक नारी जीवन के जहर का कितना घूट पीना पड़ा बेइंतहा जख्म और असीम दर्द सहकर भी जीना पड़ा। ©Vijay Kumar #बेबसी_जिंदगी_की #हिंदी_कविता #hindilovers #hindicommunity #hindi_kavita #NojotoFamily #nojotopoetry #NojotoFilms #mythoughtsmywriting #reality_of_life
Vijay Kumar
"बच्चों को खेलते देखकर " कल गली में बच्चों को खेलते देखकर, अपना बचपन याद आ गया एक बार फिर, कभी हम भी खेलते थे साथ मिलकर, वो याराना याद आ गया आज फिर, तब मां खाना खिलाती थी भाग–भागकर और पिता जी चलना सिखाते थे ऊंगली पकड़कर न किसी बात की चिंता थी न कोई फिकर, आज फिर पलकें नम हो गयी उन दिनों को यादकर, रातों को मां सुलाती थी लोरिया गाकर, शाम को घूमा करते थे पापा के कंधे चढ़कर, स्कूल जाते थे एक दूसरे का हाथ पकड़कर आज फिर दिल रो पड़ा उन दिनों को यादकर, बिन बात के रो देते थे और खुश होते थे मुस्कुराकर न छुट्टी करने की थी फिकर न काम का था डर कल गली में बच्चों को खेलते देखकर अपना बचपन याद आ गया एक बार फिर | (सभी कॉपीराइट लेखक द्वारा सुरक्षित) Written by vijay Kumar ©Vijay Kumar #बच्चों_को_खेलते_देखकर #hindicommunity #hindi_poetry #hindilovers #mythoughtsmywriting #nojotopoetry #NojotoFamily #NojotoFilms
Vijay Kumar
परवरिश और संस्कार हर बच्चों को बस इतनी अच्छी मिले, न वृदाआश्रम में कोई मां –बाप न ही कूड़े –कचरे के ढेर में कोई बच्ची मिले। ©Vijay Kumar #संस्कार #Nojoto2liner #nojatoquotes #NojotoFamily #hindicommunity #hindi_panktiyaan #HindiLover #mythoughtsmywriting
Vijay Kumar
बिखरी हुई इन मिट्टी से भी कुछ यारी रख चोट न पहुंचे बातों से इतनी तो समझदारी रख भीड़ से हटकर हो पहचान तेरी ऐसी कलाकारी रख ये जोश,जवानी साथ न रहेंगी बुढ़ापे की भी कुछ तैयारी रख दिल भले ही न मिले सबसे फिर भी अपनी जुबान प्यारी रख। ©Vijay Kumar #समझदारी #Nojoto2liner #NojotoFilms #HindiComedy #mythoughtsmywriting #hindilovers
#समझदारी 2liner #NojotoFilms #HindiComedy #mythoughtsmywriting #hindilovers
read moreVijay Kumar
क्यों ना अब हम तुम मिलकर एक नए सफर की शुरूवात करे, हर सुख दुःख में एक दूसरे का हाथ पकड़कर सदा संग रहने की बात करें। ©Vijay Kumar #शुरूवात #NojotoFilms #Nojoto2liner #nojotoquetos #nojotolovers #hindicommunity #mythoughtsmywriting #hindipankityaan #hindilovers
Vijay Kumar
संग तेरे गुजारे उन लम्हों का नजरों में आज भी ताजा मंजर है, तेरे इस तरह से बिछड़ जाने पर न जाने क्यों जीवन अब बंजर है। ©Vijay Kumar #मंजर #nojotaquotes #nojotafamily #NojotoFilms #hindicommunity #hindi_panktiyaan #Nojoto2liner #hindilovers #mythoughtsmywriting
Vijay Kumar
जब से तेरी जिन्दगी में मेरी जिन्दगी मिल गई है, तब से मेरी तो तकदीर ही बदल गई है। ©Vijay Kumar #साथ_तेरा #NojotoFilms #Nojoto2liner #hindicommunity #nojotaquotes #hindilovers #hindipanktiyaan #nojatohindi #mythoughtsmywriting
@Vandana.Rawat"वन्दू"
"मेरे मन का अंधेरा कोना" मेरे मन में एक अंधेरा कोना है। चलिये! आज मैं आपको उससे मिलवाती हूँ।... मैं अक्सर जब डर जाती हूँ, खुद को वहीं सिमटे पाती हूँ। शायद मुझे वही सुकून देता है। कुछ पल को ही सही, मुझे खुद में सहेज लेता है। जरूरत है अब उस कोने में कुछ उजाला भर दू़ँ। मेरे मन में जो डर रहता है, उसे खत्म नहीं तो, कुछ कम कर दूँ। साथ वहाँ मैं एक कलम, खाली एक किताब रख दूँगी। अकेले ही रहती हूँ वहाँ, सोचा अपने इस डर का कुछ हिसाब रख लूँगी। जिस तरह वो अक्सर मुझे सहेज लेता है वहाँ। अपनी किताब के खाली पन्नों में, आज मैं उसे सहेज लूँगी। ©@Vandana.Rawat"वन्दू" #मेरे_मन_का_अंधेरा_कोना #HindiPoetry #hindipoetrycommunity #nojohindi #nojotaquotes #mythoughtsmywriting #मन_मंथन
Vijay Kumar
तुम्हारे वजूद को कैसे में अपने शब्दों में लिख पाऊं, महसूस किए हर लम्हों को न अल्फाजों में समा पाऊं। ©Vijay Kumar #तुम्हारा_वजूद #Nojoto2liner #NojotoFilms #nojotaquotes #Nojotathought #hindicommunity #nojofamily #hindilovers #mythoughtsmywriting
lalitha sai
कुछ नया है आज..😊 हां आज मैं अपने.. नए काम को शुरुआत करने जा रही हूं.. बहुत दिन से... एक सोच था.. अपना ही एक अच्छा सा.. कोई.. कारोबार हो.. आज उस सोच को ही.. वास्तविक रूप मे बदलने वाली हूं.. शुरुआत छोटा ही सही... अपना बलबूते पर कड़ा हो ना चाहती हूं.. आज मेरी जीवन में.. कुछ बदलव आने वाले है.. उस बदलाव को मैं अपने.. काबिलियत बनाना चाहती हूं..! जीवन में.. मैं जब तक कोशिश करते रहूंगी की.. तब तक मेरा दिल और दिमाग़ कहें.. Stop बिट्टू... अब give up करदे.. तब तक इसलिए कोशिश करती हूं.. क्यूँ की.. जीवन में जो भी फैसला लेने के बाद.. कोई कुछ भी कहें उस फैसले के बारे में.. कोई कितना भी ताने दे दे.. मगर.. अपने आपको उस फैसले पर.. भरोसा होना चाहिए.. क्यूँ की अंत में.. अपने आपको.. हर वो सवाल का जवाब मिलना जरुरी है.. जो तुमने बहुत सोच और समझ कर ही उस फैसला किया था.. एक बार फैसला लेने के बाद.. खुद को कभी भी ऐसा नहीं लगना चाहिए की... उस दिन.. उस व्यक्ति
जीवन में.. मैं जब तक कोशिश करते रहूंगी की.. तब तक मेरा दिल और दिमाग़ कहें.. Stop बिट्टू... अब give up करदे.. तब तक इसलिए कोशिश करती हूं.. क्यूँ की.. जीवन में जो भी फैसला लेने के बाद.. कोई कुछ भी कहें उस फैसले के बारे में.. कोई कितना भी ताने दे दे.. मगर.. अपने आपको उस फैसले पर.. भरोसा होना चाहिए.. क्यूँ की अंत में.. अपने आपको.. हर वो सवाल का जवाब मिलना जरुरी है.. जो तुमने बहुत सोच और समझ कर ही उस फैसला किया था.. एक बार फैसला लेने के बाद.. खुद को कभी भी ऐसा नहीं लगना चाहिए की... उस दिन.. उस व्यक्ति
read more