Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बाज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बाज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about तिकड़म बाज का अर्थ, डेरिंग बाज आशिक, बंडल बाज राजेश खन्ना, लुगाई बाज रसिया, जवनिया भईल उड़न बाज,

  • 37 Followers
  • 125 Stories

Mukesh Poonia

#thepredator #किस्मत हार जाए तो अलग बात है बाकी #गुलेल से कभी #बाज नहीं #मरा करते #विचार

read more

Ghumnam Gautam

अपने पंख पसार के, उड़ जा चिड़िया आज
उड़ने से ही चील है, उड़ने से ही बाज

©Ghumnam Gautam #उड़ान #पंख #चिड़िया #चील #आज #बाज #ghumnamgautam

Sanjay Ni_ra_la

#बाज आते नहीं वो बहाने से हमको फ़ुरसत नहीं मनाने से ढूँढ रहे हैं खुशियाँ मुद्दतों से हम उनको मिलता है मज़ा सताने से #लव

read more

Deepak Kumar Katariya

Anurag Mishra

#बाज की उड़ान में कोई आवाज़ नहीं होती उसी प्रकार आपकी हिम्मत में कोई टकरार ना हो# #जानकारी

read more

Anant Tiwary

#बाज Astha Raj Dhiren Sofia Gupta(Attached by in the planet 13sep(priority of Mahadev अं_से_अंशुमान बाबा ब्राऊनबियर्ड Anupriya #शायरी

read more
आज भी कुछ चीज पुरानी देखें हैं,
मगर कुछ मिटती निशानी देखें हैं,
मुद्दतों बाद लौटा है शाख पर परिंदा,
और तेरे शहर कि शाम सुहानी देखें हैं..

©Anant Tiwary #बाज Astha Raj Dhiren Sofia Gupta(Attached by in the planet 13sep(priority of Mahadev अं_से_अंशुमान बाबा ब्राऊनबियर्ड Anupriya

Khemsingh Khemsingh

चार दिन #बाज 🦅 के ना उड़ने से आसमान कबूतरों‌ 🐦 का नहीं हो जाता Anju Anjali Yadav अहिरानी Lucknow Anupriya Pooja Udeshi Mamta kumari #शायरी

read more

Baaj

#रातकाअफ़साना #तारों_से_भरी_रात सा, आज तेरे मेरे प्यार अधूरे से इकरार का। यूं एक शाम तेरा मेरी दहलीज पर आना, तुम्हे आता है रूठना और रूठों को मनाना। #बाज तो अनाड़ी है बताए नहीं समझ पाता, वो भी हरजाई है जो उंगली नहीं पकड़ाता। मन में उसके भी वही है जो वो नहीं बताता, हमारी कलम जितना दम काश जुबां में आता। #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #baaj #collaborating

read more
अनकही चांदनी से अभी भी एक बात है,
                    आज तारों भरी रात है।
टिम टिम टिम टिम मन मेरा डोले,
सब है सही, कोई तो ये मुझे बोले,
जग मग जग मग देखे सपने सुहाने,
गले लग कर एक दूसरे के हो लें,
नींद नहीं आती, याद नहीं जाती,
नाचती आई ये तेरे ख्यालों की बारात है,
अनकही कहनी तुमसे भी एक बात है,
दिनों बाद आई आज तारों भरी रात है।

बाज सोया कहीं किसी और के सपने में,
भला ये भी कोई भली बात है!
 #रातकाअफ़साना #तारों_से_भरी_रात सा,
आज तेरे मेरे प्यार अधूरे से इकरार का।
यूं एक शाम तेरा मेरी दहलीज पर आना,
तुम्हे आता है रूठना और रूठों को मनाना।
#बाज तो अनाड़ी है बताए नहीं समझ पाता,
वो भी हरजाई है जो उंगली नहीं पकड़ाता।
मन में उसके भी वही है जो वो नहीं बताता,
हमारी कलम जितना दम काश जुबां में आता।

Baaj

#रातकाअफ़साना भी कोई पुराना नहीं है, वो रूठ के चला गया अभी तो मेंहदी भी नहीं सूखी, रंग मिटने से पहले शायद लौट आए #बाज वापिस, लोग तो तमाशा देख लौट जाएंगे, मन को क्या दिलासा दूंगी। #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #baaj Collaborating with YourQuote Didi

read more
गहरी यादें फिर से                             से, कोई बताए,
दिल की धक धक और रक्त की लहरें नई धुन कोई बनाए,
यूँ शाम की अंधेरी महफिल में चाए की खुशबू, कोई मिलाए,
कोयल भी शर्माए, जब मन तुम्हारे नाम की धुन कोई गाए।
जिसकी यादों में ठंडी हो गई अब, काश गर्म कर वही लाए,
त्यौहारों सी रोशनी लाए आंगन में, स्वागत वो जब भी आए,
तुलसी की सेवा में, तितली सी फुदकती, सुनूं जो गुनगुनाए,
ए लक्ष्मी तुम्हारा इंतज़ार है, इस चार दिवारी को घर बनाएं।


देखेंगे साथ झील, नदियां, समंदर, वादियां व परबत मालाएं,
वो बड़ा सा सपनों का महल जिसकी छत आसमां चीर जाए,
अब कितने ख्याल जो ताल से ताल बाज की कलम मिलाए।
मिलेंगे अगले सपने में, खुली आंखों से अब कोई देखा जाए।
 #रातकाअफ़साना भी कोई पुराना नहीं है,
वो रूठ के चला गया अभी तो मेंहदी भी नहीं सूखी,
रंग मिटने से पहले शायद लौट आए #बाज वापिस,
लोग तो तमाशा देख लौट जाएंगे, मन को क्या दिलासा दूंगी।
#collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
#baaj Collaborating with YourQuote Didi

Baaj

#आँसूकाकहनाथा जो बयां किया, रहने दो साथी जो तुमने दगा किया, रह रह कर सिसकियों में हिचकियां आती हैं, तुम हो या हमें किसी और ने याद किया। नींद आ जाती तो सो ही जाते ना, यूं आधी रात को खत लिखते क्या, ऐसी मुर्खों सी बाते न किया करो, मुंह पर कहनी आती तो कलम घिसते क्या। #YourQuoteAndMine #baaj #collaborating #बाज #cinemagraphcollab

read more
पता नहीं क्या ही जादू था उसकी आँखों में,
                              अब तो मान जा,
काश दिल टूटने का ही दर्द होता ये नकारा,
बस तुझे खोने का डर है, अब तो जान जा।
ये जो जमीं पर लकीरों से जो रस्तें है बने,
ये नदी होते तो कहता, अब तो साथ ले जा,
अगर ये लकीरें होती जड़ों और शाखाओं जैसी,
तो मैं कहीं नहीं जाता, तब तो साथ रहता।
सब जान कर जो जानने की जिज्ञासा जगी है,
खुली किताब के बिखरे पन्नों को अब तो बांध लेता,
मेरी कही बात का बतंगड़ बना रहे हो,
बिना बोले पंख अब कैसे झाड़ लेता।
बाज चुप रहता तो मन शांत रहता,
सबसे पहले अपने मन की भांप लेता।

 #आँसूकाकहनाथा जो बयां किया,
रहने दो साथी जो तुमने दगा किया,
रह रह कर सिसकियों में हिचकियां आती हैं,
तुम हो या हमें किसी और ने याद किया।
नींद आ जाती तो सो ही जाते ना,
यूं आधी रात को खत लिखते क्या,
ऐसी मुर्खों सी बाते न किया करो,
मुंह पर कहनी आती तो कलम घिसते क्या।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile