Find the Best स्याहीकार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Saket Ranjan Shukla
White हर आवारा बर्बाद नहीं होता हम न ठहरते सफ़र में कहीं तो ये फसाद नहीं होता, सब सही ही रहता अगर ये दिल आज़ाद नहीं होता, करके गलती ये मुसाफिर को ही हमसफ़र मान बैठा, फूटे हैं करम बस हमारे, हर आवारा बर्बाद नहीं होता.! IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla हर आवारा बर्बाद नहीं होता.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
हर आवारा बर्बाद नहीं होता.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
Night sms quotes messages in hindi करूँ न करूँ शिकायतें तुझसे हाथों से रेत की तरह, हर दफ़ा फिसल जाती है तू, मुझे तन्हा छोड़, पता नहीं कहाँ निकल जाती है तू, मिन्नतें करवाती है तू हरेक मुलाकात के लिए मुझसे, और बिना दीदार दिए ही कहीं और टहल जाती है तू, मैं शायद मैं भी न रहूँ, जो तू ना मिले किसी रोज़ मुझे, मुझे कर बेकल इतना, न जाने कैसे सँभल जाती है तू, थकता हूँ सारा दिन कि तेरे आगोश में रातें गुजार सकूँ, मिले सुकून मुझे, इससे पहले ही तो बिछड़ जाती है तू, हैं और भी शिकायतें ऐ नींद “साकेत" के पास तेरे लिए, मगर डरता हूँ कहने से कि बड़ी जल्दी बिफ़र जाती है तू। IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla करूँ न करूँ शिकायतें तुझसे.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
करूँ न करूँ शिकायतें तुझसे.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
एक साधारण लेखक के तौर पर अत्याधिक प्रसन्नता और बड़े ही गर्व के साथ मैं पेश करता हूँ “काव्य Saga (बोलती कविताओं का संग्रह)" जो कि मेरे द्वारा लिखी कई (118) काव्य रचनाओं का संकलन है। ये पुस्तक मेरे लिए किसी अप्राप्य सपने से कम नहीं है, यह एक लेखक (कवि) के तौर पर मेरे लिए मेरे जीवन की सर्वप्रथम् और अब तक उच्चत्तम उपलब्धि है। मैं अपनी छाती चौड़ी कर, कलम को धार देते हुए बड़े गर्व के साथ कह सकता हूँ कि मैंने अपने सबसे पहले बड़े सपने को हासिल कर लिया है। तो पेश है... काव्य Saga बोलती कविताओं का संग्र
read moreSaket Ranjan Shukla
White आख़िर कैसे..? तोड़कर दिल मेरा, मुझसे नज़रें मिला कैसे लेते हो, नाज़ुक पलकों तले नियत अपनी छुपा कैसे लेते हो, हैं ज़ख्म इतने गहरे कि चीख मेरी आसमां तक जाए, फ़िर भी कुरेदते हुए नासूर मेरे, यूँ मुस्कुरा कैसे लेते हो? IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla आख़िर कैसे..? . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
आख़िर कैसे..? . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
White रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दो सूत के कच्चे धागों में समेटकर ढेर सारा निश्छल प्रेम, बहनों ने बाँधा है भाईयों की कलाइयों उनका कुशलक्षेम, माँगती हैं वादा जीवन भर की रक्षा और साथ निभाने का, और नहीं छोड़ती मौका अपने भाईयों पर हक जताने का, अपार स्नेह से बंधी हुई राखी, कलाईयों को प्रबल बनाती हैं, बहनों के सपनों और आकांक्षाओं की कद्र करना सिखाती है, कभी बन रक्षा कवच, हर मुश्किल परिस्थितियों से उबारती है, तो कभी कच्चे धागों से पक्के और अटूट रिश्ते ये सँभालती है, नेग के लिए झगड़ती बहनें, भाईयों की सफलता मात्र चाहती हैं, रहे उनका भाई सदैव ही सकुशल, ईश्वर से यही वरदान माँगती हैं, कीमत दो सूत का नहीं, मोल तो किए गए सभी वादों का होता है, लड़ाइयाँ हो पुरजोर पर आपसी स्नेह कहाँ कभी भी कम होता है, हज़ारों अनबन के बाद भी भाई बहनों का ये स्नेह बढ़ता जाता है, और हर वर्ष रक्षा बंधन के त्योहार पर ये रिश्ता निखरता जाता है। IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
White कैसी है ये मोहब्बत ख़ंजर हाथ में लेकर, ख़ुद पर ही वार करते हैं, हर दफ़े कैसे ये तमाशा, आप मेरे यार करते हैं, ख़ुद को रख निशाने पर, दिल मेरा यूँ दुखाते हैं, क्यों मेरे जज़्बातों के साथ यूँ खिलवाड़ करते हैं, तवज्जोह पाने का, ये कैसा सलीका हुआ भला, ये कैसी तरकीब आप हर बार इख़्तियार करते हैं, एक पल को भी, नज़रों से मुझे दूर जाने देते नहीं, फ़िर भी तफ़्तीश मेरे ईमान की, बार-बार करते हैं, गिरफ़्तार से मुलज़िमों सा कर हाल “साकेत" का, कहते फिरते हैं कि मुझसे मोहब्बत बेशुमार करते हैं? IG:- @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla कैसी है ये मोहब्बत.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
कैसी है ये मोहब्बत.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
White ये बख़्शी हुई तकलीफ़ सर झुकाए उस गली से गुजर गया होता तो अच्छा होता, नज़रें मिलीं जहाँ, वहीं सँभल गया होता तो अच्छा होता, पलकें बिछाता न, उनकी खिड़की पर आने के इंतज़ार में, बेसब्री दिल में दबाए आगे बढ़ गया होता तो अच्छा होता, न रोज़ हसीं मुलाकातें होती, न इशारों में कभी बातें होती, दीदार भर से उनके, ये मन भर गया होता तो अच्छा होता, न कोई जज़्बात पलते ख़्यालों में, न ख़्वाबों में आता कोई, ज़ाम-ए-मोहब्बत के नशे से डर गया होता तो अच्छा होता, जितनी तकलीफ़ बख़्शी है, इस बला-ए-इश्क़ ने “साकेत", मिला चाय में ज़हर, पीते हुए मर गया होता तो अच्छा होता। IG:- @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla ये बख़्शी हुई तकलीफ़.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
ये बख़्शी हुई तकलीफ़.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
hanuman jayanti 2024 हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं हर्षोल्लास है चहुं ओर, चहुं ओर फैली खुशहाली है, पर्वतराज अंजनेरी की तो, आज छटा ही निराली है, माता अंजनी के हर्ष की सीमा कैसे पार पाएगा कोई, नवजात मारुति के दर्शन पा, ये सृष्टि भी बलिहारी है, वानरराज केसरी भी खुशी के मारे फूले नहीं समाते हैं, पवनदेव भी अपने औरसपुत्र को देखते नहीं अघाते हैं, स्वयं शिवशंकर लेकर रूद्रावतार, भूमंडल पर पधारे हैं, मनभावन बालरूप धर कपीश हर किसी को छकाते हैं, देवगण पुष्पवर्षा करते, गंधर्व उल्लास के गीत गा रहे हैं, पशु-पंछी कर कोलाहल आनंदित सुर से सुर मिला रहे हैं, ये पेड़-पौधे आज आह्लादित से होकर, बल खा रहे हैं ऐसे, मानो अंजनीसुत को क्रीड़ा करने, अपने मध्य बुला रहे हैं, संकटमोचन हुए अवतरित अब काहे का किसी को हो भय, कष्ट, चिंताएं सौंप आंजनेय को, बोलो बजरंग बली की जय। IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
White इकतरफ़ा इश्क़ महज़ दोस्ती है या मोहब्बत, जताऊँगा नहीं, दिल के जज़्बात, मैं ज़ुबान पर लाऊँगा नहीं, तेरे इकरार की नहीं दरकार मेरी आशिक़ी को, हसीन एहसास ये तेरे जवाब पर लुटाऊँगा नहीं.! IG :— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla इकतरफ़ा आशिक़ी.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
इकतरफ़ा आशिक़ी.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read moreSaket Ranjan Shukla
White श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं आर्यावत हुआ है धन्य, पधारे हैं अवध में रघुराई, सारी नगरी सजी पुष्पों से, बाजी हर घर है बधाई, श्रीराम के आगमन मात्र से, मानो तृप्त हुई है धरा, शंखों की ध्वनि गूँज रही, गूँजे है ढोल और शहनाई, ये दशों दिशाएँ हैं आतुर, कौशल्यानंदन के दर्शन को, कैसे धरे संयम कोई, कैसे थामे तीव्र हृदय स्पंदन को, रघुवीर के कंधे सजने को कोदण्ड भी आकुल है जैसे, संपूर्ण ब्रह्मांड कर जोड़े खड़ा श्रीरामलला के वंदन को, सुधबुध खोए, राम में रमे हम, राम में ही शरण पाते हैं, राम में रमे है सृष्टि सकल, राम नाम से सब तर जाते हैं, रमणीक न कोई राम सा, राम सा मनोहर न कोई दूजा, श्रीहरि, आपके बाल्य रामरूप पर सब बलिहारी जाते हैं, हर्षोल्लास है चहुँ ओर, तारणहार जो मृत्युलोक पधारे हैं, एक नारा है सबका, हम हैं श्रीराम के और श्रीराम हमारे हैं। IG:– @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं.! . ✍🏻Saket Ranjan Shukla All rights reserved© . Like≋Comment Follow @my_pen_my_strength .
read more