Find the Best अनुभूति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअनुभूति का अर्थ क्या है, अनुभूति का अर्थ, अनुभूति का वाक्य, अनुभूति का पर्यायवाची, अनुभूति meaning in english,
Rakesh frnds4ever
प्रेम त्याग है , बलिदान है , निस्वार्थ सेवा भाव है सम्पूर्ण समर्पण है,,, प्रेम में इच्छा, चाहत, कामना, या कुछ लेना नही होता है प्रेम संतुष्टि है, सद्कर्म है, परोपकार है इसमें सदा देने का भाव होता है प्रेम केवल नर नारी/ पुरुष स्त्री या लड़का लड़की में निहित नहीं है यह वह अनुभूति होती है जिसे आप प्रकृति में पशु पक्षियों जानवरों में या फिर साथी, सहचर,दोस्तों, सहपाठी या किसी भी सजीव वस्तु में इंसानियत या सहयोग या अपनी प्रसन्नता के रूप में महसूस कर सकें आप इसे नैसर्गिक प्रकिया समझ सकते हैं जो कि भौतिक सुख सुविधाओं से सर्वोपरि होती है आधुनिक वर्तमान दुनिया इसके अर्थों से अभिन्न, इसके रूप स्वरूप से अज्ञात हो इसे क्लिष्ट , विकिर्त, नष्ट, ओर इसके विनाश में संलिप्त है,,,..... ©Rakesh frnds4ever #Love #प्रेम त्याग है , बलिदान है , निस्वार्थ सेवा भाव है सम्पूर्ण #समर्पण ण है,,, प्रेम में इच्छा, चाहत, कामना, या कुछ लेना नही होता है प्रेम #संतुष्टि है, सद्कर्म है, परोपकार है इसमें सदा देने का भाव होता है प्रेम केवल नर नारी/ पुरुष स्त्री या लड़का लड़की में निहित नहीं है
दिनेश कुशभुवनपुरी
चाहता हूं जिंदगी में मौन का विस्तार हो। भाव की अभिव्यक्तियों में साधना का सार हो। पंथ की प्रतिकूलता में हों सुखद अनुभूतियां। कामनाओं के शिखर पर प्रेम का उद्गार हो॥ ©दिनेश कुशभुवनपुरी #मुक्तक #भाव #प्रेम #अभिव्यक्ति #साधना #सार #जिंदगी #अनुभूति #शिखर #उद्गार
भाग्यदर्पण एस्ट्रो एवं वास्तु संस्थान
'मैं' का बोध अगर ब्रह्माण्ड के साथ एकीकार है तब स्वयं मे ब्रह्म कि अनुभूति होती है किन्तु जब 'मैं' का बोध 'स्व' पर केंद्रित हो तब सिमित अनुभूति होती है जिससे हम संसार के नाम से परिचित होते हैं। ©Jai Pathak #अनुभूति
Diwan G
जो प्रेम का विष पी लिया, वो कहाँ मौत से डरता है। प्रेम वो खास अनुभूति है, जिससे मन नहीं भरता है।। ©Diwan G #प्रेम #अनुभूति
PRADYUMNA AROTHIYA
चलो जीवन की उस उमंग को फिर खींच लाएं फिर जिएं वही बचपन जो खुशियों के गुल खिलाये टूट गए किसी फल की तरह पक कर जमीन पर जो मिठास से भरे थे जीवन के पल मालूम है कि वो वापस आ नहीं सकते लेकिन बीज बौ कर उन्हें फिर से आँगन में बड़ा किया जा सकता है अपनों के आसपास वही अतीत का जीवन जिया जा सकता है ©PRADYUMNA AROTHIYA #अरोठिया #arothiya #Life #Morning #Childhood #जीवन #अनुभव #अनुभूति #जिंदगी #जिन्दगी
Ashutosh Mishra
==अनुभूति हृदय की== देखो फिर निकलने वाला है सूरज जरा ,, ग़म का घूंघट उठा कर तो देखो। समय तेजी से बदल रहा है ज़रा,, एक बार मुस्करा कर तो देख तारों का पहरा हटा, दुखदाई काली रात बीत गई मेहनत तेरी रंग लाई,,हिय के सरगम गुनगुना रे"पगली",,देखो फिर निकलने वाला है सूरज पग के छालों को,मन के अंगारों को,, तुम रोज ही देखा करना, ओढ़ कर सुख की चादर को,, मत भूलना अपने श्रम को। देखो प्रिय फिर निकले वाला है सूरज अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻 ©Ashutosh Mishra #अनुभूति हृदय की NojotoHindi NojotoEnglish Nojotopoetry Nojotothought Asha...#anu ~ गुमनाम ~ chandni Mahi पूजा उदेशी Sm@rt divi pandey Pranjali Dande GRHC~TECH~TRICKS GRHC~TECH~TRICKS Yogita Agarwal
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited