Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाय का तो साहब मजा ही कुछ और है आदत कहो या लगाव हम

चाय का तो साहब मजा ही कुछ और है
आदत कहो या लगाव हम तो दोनों मंजूर है 

कभी अपनों संग ताज़ा करे मीठा एहसास 
कभी ढाबे पर साथीयों संग लुटाए मस्ती और प्यार

हर कोई आज इस नशे में चूर है
किसी के लिए दवा तो किसी के लिए दिल का सुकून है

सुबह दोपहर शाम जपते माला रोज इसकी 
थकान मिटाए, सिर दर्द मिटाए और मिटाए सुस्ती

लेमन चाय, ग्रीन चाय, मसाला चाय, करे रोग उपचार
पर हमें तो भैया दूध वाली ही चाय पसंद है बेहिसाब

मा के हाथ की चाय है ममता की धार,
 सुख, चैन और आंनद का खजाना 
होता है भरा अटूट प्यार और लगाव, 
इसीलिए हर रोज़ चाहता हर कोई इसको पाना

बीबी कहती पीलो चाय, हो जाओ ऑफिस को तैयार
उसकी फिक्र और परवाह ही तो है उसका अटूट प्यार

 साथी संग बैठ चाय का कप
बनाता जीवन का हर लम्हा यादगार #NationalChaiDay    J P Lodhi. #Devu Raj Antima Jain Govind Pandram Asha ✍
चाय का तो साहब मजा ही कुछ और है
आदत कहो या लगाव हम तो दोनों मंजूर है 

कभी अपनों संग ताज़ा करे मीठा एहसास 
कभी ढाबे पर साथीयों संग लुटाए मस्ती और प्यार

हर कोई आज इस नशे में चूर है
किसी के लिए दवा तो किसी के लिए दिल का सुकून है

सुबह दोपहर शाम जपते माला रोज इसकी 
थकान मिटाए, सिर दर्द मिटाए और मिटाए सुस्ती

लेमन चाय, ग्रीन चाय, मसाला चाय, करे रोग उपचार
पर हमें तो भैया दूध वाली ही चाय पसंद है बेहिसाब

मा के हाथ की चाय है ममता की धार,
 सुख, चैन और आंनद का खजाना 
होता है भरा अटूट प्यार और लगाव, 
इसीलिए हर रोज़ चाहता हर कोई इसको पाना

बीबी कहती पीलो चाय, हो जाओ ऑफिस को तैयार
उसकी फिक्र और परवाह ही तो है उसका अटूट प्यार

 साथी संग बैठ चाय का कप
बनाता जीवन का हर लम्हा यादगार #NationalChaiDay    J P Lodhi. #Devu Raj Antima Jain Govind Pandram Asha ✍