White कठिन से कठिनतम व्रत भी सहज एवं सरल भाव से धा | हिंदी कविता Video

"White कठिन से कठिनतम व्रत भी सहज एवं सरल भाव से धारण करने वाली भारतवर्ष की सभी देवियों को हरतालिका तीज व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं🙏 भगवान शिव सभी का कल्याण करें 🙏🙏 निर्विकार भाव से उतर धरा पर वो चली, बनी कभी जो गंगा तो यमुना बन भी वो चली, थकी नहीं यहां कभी वो अथक यहां चली, प्रेम पाकर इस जगत में वो रही खिली खिली, जनम जनम की यात्रा में हर जनम मुझे मिली, तप की आग थी कठिन मगर मेरे लिए जली, कौन रोकता हमें जब सारथी वो थी मिली, भाग्य यह है मेरा जो यहां मुझे है वो मिली। अमलेन्दु शुक्ल सिद्धार्थनगर उ०प्र० ©Amlendu Shukla "

White कठिन से कठिनतम व्रत भी सहज एवं सरल भाव से धारण करने वाली भारतवर्ष की सभी देवियों को हरतालिका तीज व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं🙏 भगवान शिव सभी का कल्याण करें 🙏🙏 निर्विकार भाव से उतर धरा पर वो चली, बनी कभी जो गंगा तो यमुना बन भी वो चली, थकी नहीं यहां कभी वो अथक यहां चली, प्रेम पाकर इस जगत में वो रही खिली खिली, जनम जनम की यात्रा में हर जनम मुझे मिली, तप की आग थी कठिन मगर मेरे लिए जली, कौन रोकता हमें जब सारथी वो थी मिली, भाग्य यह है मेरा जो यहां मुझे है वो मिली। अमलेन्दु शुक्ल सिद्धार्थनगर उ०प्र० ©Amlendu Shukla

#Shiva हरतालिका व्रत
poetry Amlendu shukla

People who shared love close

More like this

Trending Topic