Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखाऊं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखाऊं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about को दर्द किसको दिखाऊं कन्हैया, सर्दी किसको दिखाऊं कन्हैया, किसको दिखाऊं कन्हैया,

  • 10 Followers
  • 35 Stories
    PopularLatestVideo

Mohammad Arif (WordsOfArif)

ये उल्फत ये मुहब्बत ये चाहत सब ख्वाब हुए ये बात अपने दिल को समझाऊ तो समझाऊ कैसे ये दिल ये धड़कन ये जान सब तेरे लिए ये प्यार वफा की बात उनसे बताऊं तो बताऊं कैसे ये नज़ाकत ये नखरें ये गुरूर अच्छा नहीं लगता ये इश्को मुहब्बत की बात तुझे बताऊं तो बताऊं कैसे #Zindagi #Hindi #Dil #Pyar #writer #ishq #Shayari #Apne #Wafa #nojotohindi #Chahat #urdu #Kaise #khwab #tanha #Batau #NojotoWriter #nojotourdu #ithlana #gurur #Nafarat #nazakat #chalna #Arif #itraana #ulafat

read more
ये उल्फत ये मुहब्बत ये चाहत सब ख्वाब हुए
ये बात अपने दिल को समझाऊ तो समझाऊ कैसे

ये दिल ये धड़कन ये जान सब तेरे लिए
ये प्यार वफा की बात उनसे बताऊं तो बताऊं कैसे

ये नज़ाकत ये नखरें ये गुरूर अच्छा नहीं लगता
ये इश्को मुहब्बत की बात तुझे बताऊं तो बताऊं कैसे

ये आंखें ये पलकें ये इशारे तेरा क्या कहना
ये दिल का मचलना अब उसे समझाऊं तो समझाऊं कैसे

ये नफ़रत ये गुस्सा ये गुरुर बताओं किस लिए
ये मुहब्बत भरा दिल उनको दिखाऊं तो दिखाऊं कैसे

ये चलना ये इठलाना ये इतराना बताओं कब तक
ये बस देखकर अपने दिल को बहलाऊ तो बहलाऊ कैसे ये उल्फत ये मुहब्बत ये चाहत सब ख्वाब हुए
ये बात अपने दिल को समझाऊ तो समझाऊ कैसे

ये दिल ये धड़कन ये जान सब तेरे लिए
ये प्यार वफा की बात उनसे बताऊं तो बताऊं कैसे

ये नज़ाकत ये नखरें ये गुरूर अच्छा नहीं लगता
ये इश्को मुहब्बत की बात तुझे बताऊं तो बताऊं कैसे

Neetu Barak

read more
आग मुझमें भी है,                          
 कहो तो जला कर दिखाऊं।              
बर्बाद मुझे भी करना आता है,           
कहो तो तुम्हें कर के दिखाऊं।           
पर छोड़ो, रहने दो,                         
किसी को बर्बाद करने में तो बस,        
एक पल लगता है,                          
पर किसी की राह सजाने में               
पूरी ज़िंदगी गुज़र जाती है,                
कहो तो तुम्हारी राह सजा कर दिखाऊं।
-Neetu Barak

ParmarsahaB

read more
चल...
खुशियों का अंबार बताऊं,
आ तुझे मैं अपना परिवार दिखाऊं।

चल...
धरती पर स्वर्ग बताऊं,
आ तुझे मैं अपना संसार दिखाऊं।।

                                     -parmarsahaB

बाबुल कुमार (Baba)

मेरे सपने

read more
जीतना जरूरी है क्यूंकि 


मेरे सपने

पंछी की तरह उड़ जाऊं मैं
लोगों से कुछ अलग कर दिखाऊं मैं 
आसान ज़िन्दगी तो सब जीते हैं 
कांटो की राह पर चल कर फूल बनकर खिल जाऊं मैं 

खुद को कुछ ऐसा बनाऊं मैं 
की बड़ी भीड़ में सबसे आगे निकल जाऊं मैं 
दुनिया के किसी भी कोने में जाऊं 
अपनी सूरत से नहीं हुनर से पहचानी जाऊं मैं 


सबको अपना एक रंग दिखाऊं मैं 
की दुनिया की आँखों में बस जाऊं मैं 
हर परीक्षा को पार कर लूं 
एक दिन आसमान को छू जाऊं मैं …..
{Babu} Babul मेरे सपने

Aasth Mishra

कॉलेज वाली चाय की टपरी, इंसान कहता है कि पैसा आए तो मैं कुछ कर के दिखाऊं इंसान कहता है कि पैसा आए तो मैं कुछ कर के दिखाऊं और पैसा कहता है तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊं #पैसाऔर
#इंसान

Shahab

#दर्द

read more
दिल चीर के दिखाऊं तो भी दर्द ढूंढ ना पाओगे ,

वाह-वाह !

दिल चीर के दिखाऊं तो भी दर्द ढूंढ ना पाओगे ,

क्योंकि दर्द तो मेरे दांत में है 😂😂😂 #दर्द

BhomaRam Puniya

बस्ते का बढ़ता बोझ #कविता

read more
किसको अपने जख्म दिखाऊं 
किसको अपनी व्यथा सुनाऊं 
इतनी ढेर किताबें लेकर‌ 
अब मैं शाला कैसे जाऊं। 

बीस किताबें ठूंस ठूंस कर‌ 
मैंने बस्ते में भर दीं हैं 
बाजू वाली बनी जेब में 
पेन पेंसिलें भी धर दीं हैं 
किंतु कापियां सारी बाकी 
उनको मैं अब कहां समाऊं। 

आज धरम कांटे पर जाकर‌ 
मैंने बस्ते को तुलवाया 
वजन बीस का निकला मेरा 
बस्ता तीस किलो का पाया 
चींटी होकर हाय किस तरह‌ 
मैं हाथी का बोझ उठाऊं। 

गधों और बच्चों में अब तो 
बड़ा कठिन है अंतर करना 
जैसे गधे लदा करते हैं 
हम बच्चों को पड़ता लदना 
कंधे, पीठ बेहाल हमारे 
अगर कहें तो अभी दिखाऊं। बस्ते का बढ़ता बोझ

uv_shree

read more
मन गागर में दुःख भरा है,
कैसे चेहरा प्रफुल्लित दिखाऊंं?
पहेलियों भरे इस जीवन को,
मैं कैसे सरल तुम्हें बताऊं?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
समस्याएं जब मेरी अनेक है,
मैं कैसे सवाल तेरे सुलझाऊं?
दुनिया बड़ी बेरहम है,
मैं ज़ख्म मेरे फिर क्यों दिखाऊं?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सुखे हुए जब गुलाब पड़े हैं,
मैं बसंत बहार कहां से लाऊं?
श्वेत चादर में लिपटा हुआ हूं,
फिर कैसे रंगों से मिलाप कराऊं?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
स्वार्थ भरी इस दुनिया में,
अब मन का मीत कहां से लाऊ?
जब वेदनाओं से मन भरा है,
मैं फिर कैसे प्रेम-गीत गुनगुनाऊं?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
निरर्थक पड़े इस जीवन को
अब कैसे जीकर मैं दिखाऊं?
नयन-तालाब जब सुख गया है
फिर कैसे रोकर मन बहलाऊं?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
नफरतें भरी जब दिलों में
कोई प्रीत-बीज कैसे उपजाऊं?
रो पड़ी आज कलम भी मेरी
मैंं कैसे व्यथा मौखिक सुनाऊं?
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Bhavik Chavda

उनकी खता थी क्या, क्या बताऊं . अपने खुदा के गुनाह, किसे गिनाऊं.

read more
उनकी खता थी क्या,

क्या बताऊं  .

अपने खुदा के गुनाह,

किसे गिनाऊं.

AKSHAY GUPTA

आओ कभी चाँद दिखाऊं तुम्हें दिखाऊं कैसे रात गुज़रती है कभी गिनवाऊँ तारे तुमसे फलक के कभी यूँ ही सताऊं तुम्हें आओ कभी चाँद दिखाऊं तुम्हें कभी बनाऊं उंगलियों से तुम्हारी ज़ुल्फ़ों में घेरे कभी यूँ ही सुनाऊँ तुम्हें किस्से #Poetry #Life #Love #Challenge #poem #chaand

read more
आओ कभी चाँद दिखाऊं तुम्हें
दिखाऊं कैसे रात गुज़रती है
कभी गिनवाऊँ तारे तुमसे फलक के
कभी यूँ ही सताऊं तुम्हें
आओ कभी चाँद दिखाऊं तुम्हें

कभी बनाऊं उंगलियों से तुम्हारी ज़ुल्फ़ों में घेरे
कभी यूँ ही सुनाऊँ तुम्हें किस्से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile