कुछ ऐसा अपना बचपन था , दिन भर खेलना कूदना दोस्तो के संग छोटी - छोटी बातो पर लड़ना फिर से एक हो जाना कुछ ऐसा मेरा जीवन था । इन्द्रधनुष के सारे रंग थे , फिर भी अपना बचपन कुछ खाली था । आज जब भी सोचती हूं तो लगता है अब कैसा अपना जीवन है । फिर से लौट चले अपने वही बचपन में जहां दादी नानी की कहानियां थी , मम्मी का प्यार पापा की डांट वहां सब अपना था । #AlvidaJumma #apnabachpan #jeevan💙 #dost #childhood #kahaniya✒️❤❤ #dadinani