दर ख़ुदा के जाकर अब जान क्या दुआ करना ! खुश रहे सभी सब का हो भला दुआ करना! फिर कभी किसी को कोई दग़ा न दे जानम! इश्क़ में मिले सब ही को वफ़ा दुआ करना! जानेजाँ मुझे "मैं"तक लौट कर के जाना है! जाँ कि लाये कास़िद मेरा पता दुआ करना! कब तलक बहाया जाए लहू बताओ तुम! बदले अब यहाँ की आब-ओ-हवा दुआ करना! ठीक है दिया दिल मैंने तुम्हें मगर सुन लो साथ हो न पहले सा हादसा दुआ करना! मैं बदल न जाऊँ,नज़दीक और न आओ तुम! ख़त्म हो न जानाँ ये फ़ासला दुआ करना! बदहवास रहने दो इश्क़ में हमें यूँही! सर चढ़ा रहे यूँ ही ये नशा दुआ करना! दर ख़ुदा के जानेवालों सुनो सदा दिल की! हो खुशी से उनका दामन भरा दुआ करना! चाहती हो तो ख़ुद को मांग लो मेरे ख़ातिर बंद कर दिया है मैंने कब का दुआ करना तुम कहीं रहो चाहे मैं जहाँ रहूँ "जाज़िब" तुम रहो मेरे और मैं आपका दुआ करना ©Chandan sharma jaajib #ग़ज़ल #ghazal #sher #Shayari #Shayar #urdu #jaajib #duaa #Hindi #Nojoto