Nojoto: Largest Storytelling Platform

पर आंखो में नींद नही आ रही थीं । बस सुबह के सपने

पर आंखो में नींद नही आ रही थीं । 
बस सुबह के सपने देखने को जी ललचा 
रहा था क्योंकि उससे मिलना जो था ।
घड़ी की सुई तेज होकर भी धीमी लग रही 
और ये नादान दिल अपनी तैयारीयो में व्यस्त था । 
इस पागल ने बिना देखे हजारो चेहरे बना दिये 
और उनके साथ हजारो सपने सजा दिए ।
अब तो आंखे भी कह रही थी कि मुझे तो
 सुला दे तेरे ख्यालो में मुझे जागना पड़ रहा है 
और फिर....

losac_kp👆_shayari_official #ministory
पर आंखो में नींद नही आ रही थीं । 
बस सुबह के सपने देखने को जी ललचा 
रहा था क्योंकि उससे मिलना जो था ।
घड़ी की सुई तेज होकर भी धीमी लग रही 
और ये नादान दिल अपनी तैयारीयो में व्यस्त था । 
इस पागल ने बिना देखे हजारो चेहरे बना दिये 
और उनके साथ हजारो सपने सजा दिए ।
अब तो आंखे भी कह रही थी कि मुझे तो
 सुला दे तेरे ख्यालो में मुझे जागना पड़ रहा है 
और फिर....

losac_kp👆_shayari_official #ministory