Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छी लड़की नहीं है वो कहते है कुछ लड़के लोग जब म

अच्छी लड़की नहीं है वो 
कहते है कुछ लड़के लोग
जब माने ना लड़की बात तुम्हारी
पड़ जाती है यह बात तुम्हें अपने एगो पर भारी
जब कहती सही को सही वो
सिखाती सबक गलत के विरोध
खड़े कैसे हो गई ये लड़की अकेली
पड़ जाती है यह बात तुम्हें अपने एगो पर भारी
आसान बहुत लगता है कहना 
अच्छी लड़की नही है वो
क्या सुन सकोगे तुम भी वो 
बोले अगर कुछ लड़के लोग 
अच्छी लड़की नही है वो
तेरे घर की है जो औरत लोग

©love bird ❤️ ।। अच्छी लड़की नहीं हैं वो ।।

ये एक लाइन आपने हजारों लड़को के मुंह से सुना होगा , जो बड़ी ही आसानी से कह देते है "अच्छी लड़की नही है वो " क्यों पता है क्योंकि वो लड़की खुद के लिए अकेले खड़े होना जानती है , गलत को गलत और सही को सही बोलने की हिम्मत रखती है , उन लड़को के हां में हां नहीं मिलाती और उन्हे अटेंशन नहीं देती । तो कह देते है कुछ लड़के लोग कि अच्छी लड़की नही है वो , उन लड़कों के लिए तो यह बस एक लाइन होती है पर ज़रा सोच कर देखे वे लड़के लोग की क्या तुम्हे अच्छा लगेगा अगर कोई कहे उन्हे कि अच्छी लड़की नही है तुम्हारे घर को औरत लोग ।
अच्छी लड़की नहीं है वो 
कहते है कुछ लड़के लोग
जब माने ना लड़की बात तुम्हारी
पड़ जाती है यह बात तुम्हें अपने एगो पर भारी
जब कहती सही को सही वो
सिखाती सबक गलत के विरोध
खड़े कैसे हो गई ये लड़की अकेली
पड़ जाती है यह बात तुम्हें अपने एगो पर भारी
आसान बहुत लगता है कहना 
अच्छी लड़की नही है वो
क्या सुन सकोगे तुम भी वो 
बोले अगर कुछ लड़के लोग 
अच्छी लड़की नही है वो
तेरे घर की है जो औरत लोग

©love bird ❤️ ।। अच्छी लड़की नहीं हैं वो ।।

ये एक लाइन आपने हजारों लड़को के मुंह से सुना होगा , जो बड़ी ही आसानी से कह देते है "अच्छी लड़की नही है वो " क्यों पता है क्योंकि वो लड़की खुद के लिए अकेले खड़े होना जानती है , गलत को गलत और सही को सही बोलने की हिम्मत रखती है , उन लड़को के हां में हां नहीं मिलाती और उन्हे अटेंशन नहीं देती । तो कह देते है कुछ लड़के लोग कि अच्छी लड़की नही है वो , उन लड़कों के लिए तो यह बस एक लाइन होती है पर ज़रा सोच कर देखे वे लड़के लोग की क्या तुम्हे अच्छा लगेगा अगर कोई कहे उन्हे कि अच्छी लड़की नही है तुम्हारे घर को औरत लोग ।
lovebird4469

RANU

New Creator