वर्तमान में जो भी हो रहा, बढ़ा गम्भीर हैं, समझ रहे ना भारत बासी , विषय की गम्भीरता, मै हाथ जोड़ करता बिनती,यह हालत बड़े संवेदनशील, करके दया अपने बच्चो,रिस्तेदारो और देश पर , कृपया रहिए घर के अंदर, ना जाओ बाहर,बिना किसी काम के, मत डालो देश का उज्वल भविष्य, अंधकार में, अपने छड़िक आनंद में, घूमने को पड़ी ज़िन्दगी,मुसीबत के दिन चार है, निकल जाएंगे ये हसते - हसते,जैसे पिछले काटे है, तुम्हरा घर में रहना ,देश को बचायेगा, ये है युद्ध हमारा, अदृश्य शत्रु से, ना जिसका कोई रंग रूप, ना ही कोई ठिकाना, ये बैठा डेरा डाले गलियों,सबको, चौराहों पर, रेऔर खाने पिन की वस्तु पर,कर सकते तुम खुद अंत इसका बस २० सेकेण्ड हाथ साबुन से धो,मुंह पर धारण कर मुखौटा, छूना ना आंख,कान और नाक हाथो से ,इससे तुम परहेज करो, बस करना तुमको इतना,तुम देश के योद्धा बन जाओगे।। #corona #coronaalirt #modi #motivation