गर आँसुओ से रिश्ता यूँही बना रहा पैहम, डर है कही मैं समुंदर का देवता न बन जाऊं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "पैहम" "paiham" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है लगातार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है continuously. अब तक आप अपनी रचनाओं में लगातार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द पैहम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इसी तरह से अगर चाहता रहा पैहम सुख़न-वरी में मुझे इंतिख़ाब कर देगा