Nojoto: Largest Storytelling Platform

White **बहाना** कुछ पल की दूरी, कुछ घड़ी का फ़ासल

White **बहाना**

कुछ पल की दूरी, कुछ घड़ी का फ़ासला,  
जिन्दगी की राहों में, ये बस एक बहाना।  
दिल में तू है, तो फिर भी क्यों न हो पास,  
कभी हंसी, कभी ग़म, बस एक साधारण बहाना।  

तुमसे मिलने की चाहत, आँखों में सवाल,  
क्यों तुमसे ना कहें, जो दिल कहे बेहाल।  
फिर खामोश रहते हैं, दिल की धड़कनें धीमी,  
बस यही कह देते हैं, "कुछ नहीं, बस एक बहाना।"

मौन हो जाते हैं लब, बातें बनती हैं खामोश,  
तब भी आ जाते हैं, हर सवालों में इशारे।  
जब दूर हो तुम, तो गहरे होते हैं दर्द,  
पर कहते हैं, "कुछ नहीं, बस एक बहाना।"

यह बहाना नहीं, दिल की बातें हैं छुपी,  
जो न कह पाए हम, वो समझना तुम कभी।  
कभी न कह पाए, तुमसे हर एक ख्वाहिश,  
लेकिन देखो, यह सब महज़ एक बहाना था।

©Shailendra Gond kavi #sad_quotes   #Shailendra_Gond_kavi #poem #potery #Nojoto
White **बहाना**

कुछ पल की दूरी, कुछ घड़ी का फ़ासला,  
जिन्दगी की राहों में, ये बस एक बहाना।  
दिल में तू है, तो फिर भी क्यों न हो पास,  
कभी हंसी, कभी ग़म, बस एक साधारण बहाना।  

तुमसे मिलने की चाहत, आँखों में सवाल,  
क्यों तुमसे ना कहें, जो दिल कहे बेहाल।  
फिर खामोश रहते हैं, दिल की धड़कनें धीमी,  
बस यही कह देते हैं, "कुछ नहीं, बस एक बहाना।"

मौन हो जाते हैं लब, बातें बनती हैं खामोश,  
तब भी आ जाते हैं, हर सवालों में इशारे।  
जब दूर हो तुम, तो गहरे होते हैं दर्द,  
पर कहते हैं, "कुछ नहीं, बस एक बहाना।"

यह बहाना नहीं, दिल की बातें हैं छुपी,  
जो न कह पाए हम, वो समझना तुम कभी।  
कभी न कह पाए, तुमसे हर एक ख्वाहिश,  
लेकिन देखो, यह सब महज़ एक बहाना था।

©Shailendra Gond kavi #sad_quotes   #Shailendra_Gond_kavi #poem #potery #Nojoto