Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने शमशान के भस्म से खेला होली का पावन उत्सव जब

मैंने शमशान के भस्म से खेला होली का पावन उत्सव 
जब मेरी दहलीज  से तीन रंगों मे लिपट के  निकला
 मेरे प्राण प्रिय रंगों का शव 
प्राण प्रिय था पूत हमारा 
एकलौता था सूत हमारा 
तीन रंगों की रक्षा हेतु प्राणो को अपने त्याग दिया 
आज पुत्र की अर्थी को एक पिता ने आग दिया
क्या फागुन क्या फाग और क्या सुनु मै फगुआ गीत 
जब एक पुत्र के लिए विवश माँ,  की पाई न दुआ ही जीत 
राग सुना दो शोक का मुझको, 
परवाह नहीं है लोक का मुझको
बैसाखी अब तो छुट गई 
आज ये राखी टूट गयी 
सिंदूर मांग की लूट गई 
किस्मत हमसे अब रूठ गई 
अक्षर भी टूट रहे मेरे, सुर मे भी अब वो राग नहीं 
बगीया  की कलीया सूख गई, बंजर है, अब वो बाग़ नहीं
मासूम परिंदे पूछ रहे , क्या दादी? हम अनाथ है 
कैसे समझाऊ उनको मै, तू आज भी हमारे साथ है

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #कोट्स #पोएम #सनसेट  #BM27 रोहित तिवारी । Shikha Sharma Gulshan_Dwivedi Kavi Rajeev Nayan
मैंने शमशान के भस्म से खेला होली का पावन उत्सव 
जब मेरी दहलीज  से तीन रंगों मे लिपट के  निकला
 मेरे प्राण प्रिय रंगों का शव 
प्राण प्रिय था पूत हमारा 
एकलौता था सूत हमारा 
तीन रंगों की रक्षा हेतु प्राणो को अपने त्याग दिया 
आज पुत्र की अर्थी को एक पिता ने आग दिया
क्या फागुन क्या फाग और क्या सुनु मै फगुआ गीत 
जब एक पुत्र के लिए विवश माँ,  की पाई न दुआ ही जीत 
राग सुना दो शोक का मुझको, 
परवाह नहीं है लोक का मुझको
बैसाखी अब तो छुट गई 
आज ये राखी टूट गयी 
सिंदूर मांग की लूट गई 
किस्मत हमसे अब रूठ गई 
अक्षर भी टूट रहे मेरे, सुर मे भी अब वो राग नहीं 
बगीया  की कलीया सूख गई, बंजर है, अब वो बाग़ नहीं
मासूम परिंदे पूछ रहे , क्या दादी? हम अनाथ है 
कैसे समझाऊ उनको मै, तू आज भी हमारे साथ है

©✍️verma priya #myvoice #हैप्पीनेस #कोट्स #पोएम #सनसेट  #BM27 रोहित तिवारी । Shikha Sharma Gulshan_Dwivedi Kavi Rajeev Nayan