Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो चले वहा जहाँ जहाँ प्यार हो दुलार हो और हो तकरा

चलो चले वहा जहाँ जहाँ प्यार हो दुलार हो और हो तकरार,
क्यूँकि इन सब के बिना तो जीवन है बेकार..
चलो चले वहाँ जहाँ हो थोड़ी खुशियाँ और थोड़े से गम,
जहाँ मन भर रो सके, और जी खोल की हँस सके हम..
चलो चले वहाँ जहाँ चासनी कि चादर में लिपटा कोई दिखावा न हो,
जहाँ सब में अपनापन हो कोई पराया न हो..
चलो चले वहाँ जहाँ बेसक बहुत सी लताड़ मिले,
पर ज़ब भी गिरे हम तो सहारे में उन्ही कि दीवार मिले..
और लिखेंगे तो बाहय दूर तक चले जायेंगे,🤣
चलो चले वहां जहाँ सच बस प्यार मिले...

©himanshi Singh
  #angrygirl #love #Hindi #Pyar #Chlo  Er.Shivam Tiwari Rihan saifi Sethi Ji Praveen Jain "पल्लव" अरुण शुक्ल 'अर्जुन'