क्यों भटकता हैं तू यूं राह पर ! खुद राह बनाना सीख मत मांग हक की लोगों से यूं भीख!! ढूंढ उस राह को जो करती तेरा इंतजार ! न थककर बैठ तू यूं हैं जीतना तुझे चल बढ़ भूलकर अपनी हार !! बना खुद को समर्थ न ले दूसरों का यूं कर्ज ! कर गुजर कुछ यूं ताकि हो सबके होंठो पर तेरी ही जीत, तेरी ही जीत!! #goalsforlife #life #jeetquotes #stillgoingforward #arvindsingh #conqueryourself