Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ लोग जिस घर का खाना,उसी घर की इज्जत की धज्जियां

कुछ लोग जिस घर का खाना,उसी
घर की इज्जत की धज्जियां उड़ाना।

पता नहीं ऐसे लोगों को मां बाप ने कुछ 
सिखाया भी होता हैं या नहीं,
हर बार गलती पर भी वो मानते हैं सही।
ना जानें कोन से कोन से धर्म के रिश्ते बनाए है तूने,
तो तेरे बाप को रोने के लिए कर्म के रिश्ते बनाए थे क्या।
जिस दिन जूते खाएगी,
बेटा तुझे उस दिन तेरी ओकात पता चल जाएगी।
तू कुत्ते की तरह भोंकती रहना,
और अपने कर्मो का फल सहना।
आएगा आएगा तेरे हिसाब का दिन भी आएगा,
चुन चुन कर हिसाब लिया जायेगा।
एक एक शब्द का बदला लेंगे,
हम तुमको ऐसा हिसाब देंगे।

भूल नहीं सकती वो आंसू में,
जो तेरी वजह से निकले उनकी आंख में,
तुझे भी रोना पड़ेगा इक दिन में हूं उसी ताख में।

©jyoti gurjar #चरित्रहीन 

#Advance
कुछ लोग जिस घर का खाना,उसी
घर की इज्जत की धज्जियां उड़ाना।

पता नहीं ऐसे लोगों को मां बाप ने कुछ 
सिखाया भी होता हैं या नहीं,
हर बार गलती पर भी वो मानते हैं सही।
ना जानें कोन से कोन से धर्म के रिश्ते बनाए है तूने,
तो तेरे बाप को रोने के लिए कर्म के रिश्ते बनाए थे क्या।
जिस दिन जूते खाएगी,
बेटा तुझे उस दिन तेरी ओकात पता चल जाएगी।
तू कुत्ते की तरह भोंकती रहना,
और अपने कर्मो का फल सहना।
आएगा आएगा तेरे हिसाब का दिन भी आएगा,
चुन चुन कर हिसाब लिया जायेगा।
एक एक शब्द का बदला लेंगे,
हम तुमको ऐसा हिसाब देंगे।

भूल नहीं सकती वो आंसू में,
जो तेरी वजह से निकले उनकी आंख में,
तुझे भी रोना पड़ेगा इक दिन में हूं उसी ताख में।

©jyoti gurjar #चरित्रहीन 

#Advance
janviigurjar7511

jyoti gurjar

Bronze Star
New Creator